Nojoto: Largest Storytelling Platform
anjalisuvasiyaan4906
  • 356Stories
  • 465Followers
  • 4.0KLove
    97Views

Anjalisuvasiya

Radha Soami Ji 🙏 ☺️"please smile" 😊 "कहते है मुस्कुराने का पैसा नहीं लगता ये तो Free है तो जी भर के मुस्कुराओ" "और अगर कभी दुखों का कहर छा जाए तो उसे Green बत्ती देकर जल्दी भगाओ" ✍️😌🙏👇 ऊपर जो चिंता करने वाला बैठा है ना वो सबके साथ है बस जरूरत उस पर और थोड़ा खुद पर विश्वास की है

https://www.instagram.com/thought_of_annie/?hl=en

  • Popular
  • Latest
  • Video
ad61944c873d6d2cafdb45b81e7eb4af

Anjalisuvasiya

रात मुझसे 
किराया मांगने लगी है 
निंद में ख़्वाब देखने के लिए
क्योंकि 
आजकल उनका 
मेरे ख्वाबों में आना जाना 
कुछ 
ज्यादा ही लगा रहता है #रात की #बात ✍️ 
#nojoto #poetry

रात की बात ✍️ nojoto poetry

ad61944c873d6d2cafdb45b81e7eb4af

Anjalisuvasiya

#BestFriendsDay में बादल बन जाऊं
तुम पर्वत बन जाना
में मिलने जब आऊ
तुम मुझसे टकराना #Bestfriendsday
ad61944c873d6d2cafdb45b81e7eb4af

Anjalisuvasiya

#WorldEnvironmentDay जलता हुआ एक 
                             " दिया "
घर में अंधेरे से हर दम
लड़ता था 
एक दिन धीरे धीरे
मरता हुआ जीवन को
                                " रोशन " 
कर गया #WorldEnvironmentDay
ad61944c873d6d2cafdb45b81e7eb4af

Anjalisuvasiya

सुख है तो बस इतना है
जैसे फूल को बिन खुशबू खिलना है
दुख है तो अब झेलना है
जैसे एक पर ही दर्द को सहना है
कुछ होने से तो अच्छा है
सुख है तो भी और दुख है तो भी
हमें तो बस अब ज़िन्दगी जीना है #haapy #sad #moments
ad61944c873d6d2cafdb45b81e7eb4af

Anjalisuvasiya

"मैने कब कहां" कि तुम पराए हो 
क्यों गलतफहमी तुम ये बसाए हो
क्यों दिल में इतना कुछ दबाए हो
               बता दो ना मुझको तुमको जो बताना है 
                   अल्फाजों को दबाने से कोई फायदा
            नहीं होता ये दिन ब दिन नया उग आता है 
          और धीरे धीरे अपने मन में घर कर जाता है
क्यों झूठे दिलासे दिया करते हो खुद को
वो मेरी होगी या नहीं मुझको तो पता नहीं,
जो भी दिल में तुम्हारे बता दो ना अब मुझको #love #perpos #poetry
ad61944c873d6d2cafdb45b81e7eb4af

Anjalisuvasiya

20 Lakh crores  ज्यादा कुछ नहीं जानता में तो एक गरीब इंसान हूं

20 लाख करोड़ की बात ना करो साहब
 ये तो सपने में भी नहीं आते जाते 
है मेरे इतना कहा में भाग्यवान हु ।

100 रुपए मिल जाए मुझे बस एक दिन 
मजदूरी के, में तो उसमे भी धनवान हु ।। #20_lakh_crores #lockdown
ad61944c873d6d2cafdb45b81e7eb4af

Anjalisuvasiya

मां नहीं तो कुछ भी नहीं 
मां बिना में खुद भी नहीं
दुनिया दिखाई है मां ने मुझे
खुशियां मिल पाई है मां से मुझे
मां नहीं होती तो में भी कहा से आती
मां नहीं होती तो क्या में पहचानी जाती
दुनिया ने इस प्यार को मां नाम दिया है
मां ने तो हम सब को खुद के नाम किया है
जब में दुनिया में आई तब मां के रंग से रंगाई
क्योंकि में हूं ही मेरी मां की एक अनोखी परछाईं 
मां ने मेरी एक हा में ही हज़ारों खुशियां झोली में सजाई 
मा नहीं तो कुछ नहीं, मां नहीं तो बस यूं समझ लीजिए
जैसे कि बिना बादलों के यूं ही बरसात है बरसने को आई #mothers_day
ad61944c873d6d2cafdb45b81e7eb4af

Anjalisuvasiya

#Labour_Day गुलाम कहो या कह लो मजबूर
ज़िन्दगी हम तो तेरे बस है मजदूर 

जो तू करवाती है वहीं करते है 
जो तू कहती है वहीं सुनते है 

"ज़िन्दगी हम तेरे मजदूर है" #Labour_Day #zindagi
ad61944c873d6d2cafdb45b81e7eb4af

Anjalisuvasiya

रिश्ते बड़े अजीब है इस दुनिया के
कुछ के नाम है तो कुछ बेनाम है #रिश्ते #nojoto
 #बेनाम और #नाम
ad61944c873d6d2cafdb45b81e7eb4af

Anjalisuvasiya

World Book Day  सच ही कहा गया है...
 जीत से पहले जश्न मनाया नहीं जाता 
कब वक़्त धोका दे जाए...
 इसका अंदाजा लगाया नहीं जाता #world_book_day #waqt
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile