आपकी आँखों में सजे है।
जो भी सपने , और दिल में छुपी है।
जो भी अभिलाषाएं।
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए।
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें ।
#HappyNewYear
दुनिया में किसी पर हद से ज्यादा निर्भर ना रहें क्योंकि जब आप किसी की छाया में होते हैं तो आपको अपनी परछाई नजर नहीं आती ।
NavNit
याद करने से किसी का
दीदार नहीं होता ,
युही किसी को याद
करना प्यार नहीं होता
. यादों में किसी की
हम भी तड़पते है
, बस उन्हें हमारे दर्द का
एहसास नहीं होता .. #शायरी