Nojoto: Largest Storytelling Platform
jyotisingh9609
  • 100Stories
  • 9.7KFollowers
  • 2.4KLove
    3.2LacViews

जोतुष

follow me on Instagram @jo_jyotiii

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
ab02676bc79c2477d3c61216e110ecaf

जोतुष

khamoshi se jane diya #jsdairy #Khamoshi #dastak #fark #Aansu

khamoshi se jane diya #jsdairy #Khamoshi #dastak #fark #Aansu

ab02676bc79c2477d3c61216e110ecaf

जोतुष

मूरत #jsdairy #murat #gharaunda

मूरत #jsdairy #murat #gharaunda

ab02676bc79c2477d3c61216e110ecaf

जोतुष

वो जो मूरत थी ना..
कहीं किसी कोने में,
संभाल कर रखी थी..
दिल के घरौंदे में,

वो थोड़ी सी चटक रही है,
पहले तो बहुत भाती थी..
लेकिन अब खटक रही है,

कहते हैं चटकी हुई मूरत को..
घर में रखा नहीं करते,
हटा दिया करते हैं उनको..
पर फेका नहीं करते,

चलो फिर अब उस मूरत का..
विसर्जन करते हैं,
एक नई मूरत की तलाश में..
 खुद को अर्पण करते हैं।

©जोतुष
  #sadquotes #JSdiary #murat #Surat #visarjan #Arpan
ab02676bc79c2477d3c61216e110ecaf

जोतुष

कभी अचानक ही
 कुछ पुराना याद आ जाना,
जैसे बीते पलों को फिर से
 जीने की तमन्ना करना..

कभी किसी अपने का
 किसी सपने में आना,
जैसे..वक्त को रोकने की
 नाकाम कोशिश करना..

जैसे मुझे पल भर के लिए
 कमज़ोर कर देना,
जैसे बिगड़े रिश्तों को
 संभालने की ललक दिखना..
         
जैसे अंदर ही अंदर
खुद को झकझोर देना,
 छूटे हुए रास्ते पर
फिर से खुद को मोड़ देना।

आखिर क्यों होता है ऐसा??

©जोतुष
  #sadquotes #JSdiary #Apna #sapna #rishta
ab02676bc79c2477d3c61216e110ecaf

जोतुष

तेरी बारी भी आए खुदा करे,
किसी को तुझे भी पसंद करना पड़े..

तुझे निर्णय लेने को सब कहा करे,
तू वक्त थोड़ा और मांगा करे..

फिर भी वो एहसास ना पनपा करे ,
जैसा महसूस तू मेरे आसपास करे ..

आख़िरकर तू भी कहीं समझौता करे ,
एहसासों का वार तुझपे उल्टा पड़े..

तब जाके मेरा दर्द तू समझा करे..

©जोतुष
  #lonely #JSdiary #Dard
ab02676bc79c2477d3c61216e110ecaf

जोतुष

जा तुझे हर खुशी खुदा अता करे..
जो तू चाहे वो ख़्वाब तू पूरा करे..
तुझे समझे कोई तेरी खामियों के साथ..
हो कोई जो तुझपे भरोसा मेरे जैसा करे..!

©जोतुष
  #lonely #JSdiary #khwab #Khushi #khamiya #Bharosa
ab02676bc79c2477d3c61216e110ecaf

जोतुष

मैं उससे वक्त के लिए तड़प गया..
जिसके वक्त में कभी था ही नहीं।

©जोतुष
  #Silence #JSdiary #Waqt #tadap
ab02676bc79c2477d3c61216e110ecaf

जोतुष

वो जो मूरत थी ना
कहीं किसी कोने में
संभाल कर रखी थी
दिल के घरौंदे में

वो थोड़ी सी चटक रही है
पहले तो बहुत भाती थी
लेकिन अब खटक रही है

कहते हैं चटकी हुई मूरत को
घर में रखा नहीं करते
हटा दिया करते हैं उनको 
पर फेका नहीं करते 

चलो फिर अब उस मूरत का
 विसर्जन करते हैं
एक नई मूरत की तलाश में
 खुद को अर्पण करते हैं।

©जोतुष
  #Silence #JSdiary #murat #gharonde #khatak #chatak #arpan
ab02676bc79c2477d3c61216e110ecaf

जोतुष

चलो किसी और तरफ..
अब वक्त दिया जाए,

कुछ नही रखा...
यहां दिल लगाने में।

©जोतुष
  #me #JSdiary #Waqt #Dil
ab02676bc79c2477d3c61216e110ecaf

जोतुष


हर ख्वाब हर ख्याल थी वो..
मेरी सुर, लय, ताल थी वो... 
मुस्कुराहट मासूम सी उसकी,
पर गुस्से में लगती कमाल थी वो !

©जोतुष
  #Silence #JSdiary #khwab #Khyal #Sur #Taal #muskurahat #kamal
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile