Nojoto: Largest Storytelling Platform
vineetrai5253
  • 41Stories
  • 25Followers
  • 442Love
    1.2KViews

Vineet Rai

चेहरा देख कर नहीं जान पाओगें हकीकत मेरी कहीं पत्थर, कहीं मोती, कहीं आईना हूँ मैं....👌

  • Popular
  • Latest
  • Video
aa9c24ff839970263c6d386ea92e7c17

Vineet Rai

शुभ हो ये दिन तुम्हारे लिए,
जहां खुशियां हो सारी तुम्हारे लिए,
साथ होते है कैसे, बताएंगे हम,
पूरा आसमां लायेंगे तुम्हारे लिए।

चंद फ़ासलों से तुम डरना नहीं,
दिल में दूरी नहीं है, तुम्हारे लिए
हो गम या खुशियां मिलेंगे तुम्हे,
हाथ कंधे पे मेरे , तुम्हारे लिए।

तेरे साथ से रोशन जहां मेरा होगा,
है ये उजियारा हमारा, तुम्हारे लिए,
चांद, सूरज की बातें बेमानी लगे,
मेरे सब एहसास है , सिर्फ तुम्हारे लिए।
बात होंगी तो ,सिर्फ आज खुशियों की होंगी,
जन्मदिन जो है ,तेरा हमारे लिए।
मेरे महादेव तुमको उपहार देंगे,
चंद मेरी पंक्तियाँ हैं, सिर्फ तुम्हारे लिए ।।

जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं मेरी प्यारी जीवनसंगिनी..
मेरी प्रिया।
Happy wala birthday my wife 🥰🎉🎊🪄🎂

©Vineet Rai #Happy_Birthday
aa9c24ff839970263c6d386ea92e7c17

Vineet Rai

सूरज की पहली किरण में सात रंग हो,
फूलों की खुश्बू भी आपके संग हो।
आप खोले जब भी अपनी पलके,
आपके चेहरे पर होली का रंग हो।।



आपको आपके परिवार को
 रंगोत्सव की ढेरों शुभकामनाएं
विनीत कुमार राय
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी
उ० प्र० स्वास्थ्य विभाग

©Vineet Rai #Holi hai

Holi hai

aa9c24ff839970263c6d386ea92e7c17

Vineet Rai

ख्वाहिश नहीं है सिर्फ, तुझे रंग लगाने की,
ख्वाहिश है तेरे रंग में रंग जाने की।।




My Love ❤️

©Vineet Rai #Holi
aa9c24ff839970263c6d386ea92e7c17

Vineet Rai

शुभ हो ये दिन तुम्हारे लिए,
जहां खुशियां हो सारी तुम्हारे लिए,
दोस्त होते है कैसे, बताएंगे हम
पूरा आसमां लायेंगे तुम्हारे लिए।

चंद फ़ासलों से तुम डरना नहीं,
दिल में दूरी नहीं है, तुम्हारे लिए
हो गम या खुशियां मिलेंगे तुम्हे,
हाथ कंधे पे मेरा , तुम्हारे लिए।

तेरी दोस्ती से रोशन जहां मेरा होगा,
है ये उजियारा हमारा, तुम्हारे लिए,
चांद, सूरज की बातें बेमानी लगे,
दोस्त- दोस्ती है जो, सिर्फ तुम्हारे लिए।
बात सिर्फ आज खुशियों की होंगी,
जन्मदिन जो है तेरा, हमारे लिए।
मेरे महादेव तुमको उपहार देंगे,
चंद मेरी पंक्तियाँ हैं तुम्हारे लिए।

जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं 
मेरी सबसे प्यारी और अच्छी दोस्त खुशबू
🎉💗🎂🎈

©Vineet Rai
aa9c24ff839970263c6d386ea92e7c17

Vineet Rai

आपको और आपके परिवार को पांच दिवसीय त्योहारों की श्रंखला 
धनतेरस, छोटी दीपावली, दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैया दूज
की हार्दिक शुभकामनाएं
माँ लक्ष्मी जी और गणपति गणेश जी और देवो के देव महादेव से
यही प्रार्थना है, कि यह पांचों पर्व आपको और आपके परिवार को 
सुख, समृद्धि, सौहार्द एवं अपार खुशियाँ प्रदान करें।

शुभम् करोति कल्याणम, आरोग्यम धन सम्पदा । 
शत्रु बुद्धि विनाशाय, दीप ज्योति नमोस्तुते ।।
🙏🏻🎇🧨🎆


                                  विनीत कुमार राय
                                  सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी
                                   बिलरियागंज, आज़मगढ़

©Vineet Rai
  #diwalifestival
aa9c24ff839970263c6d386ea92e7c17

Vineet Rai

मेरे प्यारे माता-पिता....
30-05-1985 ये वो तिथि है,
जिस दिन आप दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़,
अग्नि को साक्षी मान, विवाह के सात वचन साथ लिए थे।
जीवन की सभी परिस्थितियों में,
सभी ग़मों, सभी खुशियों में,
एक साथ चलने के लिए एक-दूसरे को स्वीकार किया था।
फिर चाहे जीवन में क्यों न कितनी विषम परिस्थितियां आयीं हो,
आप साथ रहे।
और उस वचन को पूरी कर्तव्य-निष्ठा के साथ निभाया,
जीवन के सभी अच्छे और बुरे दिनों में साथ रहते,
आज आप दोनों ने जीवन के 39 वर्ष एक दूसरे के साथ पूरे कर लिए।
मैं महादेव से प्रार्थना करूँगा कि, धरा के अंतिम छोर तक
आप दोनों के साथ का कारवां यूँ ही हमेशा चलता रहें।
मेरे प्यारे माता-पिता आप दोनों लोगों को वैवाहिक वर्षगाँठ हार्दिक शुभकामनाएं.💐❤️🎂
आप दोनों लोगों का प्यार सदैव बना रहे।
आप दोनों लोगों को मेरा ढेर सारा प्यार..
                          आप दोनों का 
                             " नटखट "
                            ❣️

©Vineet Rai #happyaniversary
aa9c24ff839970263c6d386ea92e7c17

Vineet Rai

मैं अपने छोटे मुख से,
कैसे करूं तेरा गुणगान ।
........माँ..........
तेरी ममता के आगे,
फीका सा लगता भगवान ।।
🙏🏻💐😍

©Vineet Rai #MothersDay ❤️🤗

#MothersDay ❤️🤗 #Poetry

aa9c24ff839970263c6d386ea92e7c17

Vineet Rai

आज की नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियाँ ये नव वर्ष आपको,
कि ख़ुशी भी आपके मुस्कुराहट की दीवानी हो जाएं ।..

आपको  और आपके परिवार को
नव वर्ष की बहुत-बहुत 
शुभकामनायें..
महादेव समस्त जगत के ऊपर
हमेशा अपनी कृपा दृष्टि और आशीर्वाद बनाए रखें। 

  महादेव 🙏🏻

                                                                        विनीत कुमार राय
                                                                   सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी
                                                                    उ० प्र० स्वास्थ्य विभाग

©Vineet Rai #newyear
aa9c24ff839970263c6d386ea92e7c17

Vineet Rai

शिव ही अंदर, शिव ही बाहर, शिव हैं मेरे रोम- रोम में।
इस जहां से, उस जहां तक, हर एक शब्द के ओम-ओम में ।।

मैं क्या ये ब्रम्हांड तुम्हारा, सब तुझमें सामाहित है।
सूरज की ये आभा तुझसे, गंगा शीश प्रवाहित हैं ।।

नाम तुम्हारा जो भी ले ले, फिर किस्मत उसकी दासी है।
जीवन तुझमे, मरण भी तुझमे, तुझमे मथुरा काशी है ।।

एक कृपा बस इतनी रखना, साथ तुम्हारा छुटे ना।
जग रूठे, या साँसे रूठे, ध्यान तुम्हारा टूटे ना ।।

" वैरागी " का राग तुम्हारा, सब मोक्ष तुम्ही में पाते हैं।
राम भी तेरा, रावण तेरा, दोनों तुझको भाते हैं ।।

मैं तो तेरा दास हूँ भगवन, स्नेह तुम्हारा पाना है।
जीवन जब तक, तब तक तुम हो, मर तुझमे ही आना है।।

                                    विनीत राय " वैरागी "

©Vineet Rai #mahadev #Shiva
aa9c24ff839970263c6d386ea92e7c17

Vineet Rai

लोग हमकों तेरे लिए, लाखों सवाल देते हैं,
हम सुनते हैं उनकी बातें, फिर हँस के टाल देते है।
जो कहते है,एक लड़का-लड़की कभी दोस्त नहीं हो सकते,
हम ले के तेरा नाम, उन सबको तेरी मिसाल देते हैं ।।

©Vineet Rai #friends
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile