Nojoto: Largest Storytelling Platform
archanasingh6120
  • 262Stories
  • 114Followers
  • 3.4KLove
    2.4LacViews

Saba Singh

sports person 💪, karate association of India, refree and judge A, Umpire, rajasthan badminton association, Gym trainer.

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
a9adf230f0f49536696fd6dbaf4c79ff

Saba Singh

White  दर्द बहुत है 
अब मुस्कुराना सीख लिया मैंने 
आंसू बहुत है आंखों में 
छुपाना सीख लिया मैंने 
माना हुई है मुद्दत मुझे मिले हुए उससे 
यह भी सच है कि 
लापरवाह हो गई हूं मैं 
यह भी जताना सीख लिया मैंने

©Saba Singh
  # Saba love

# Saba love #Shayari

a9adf230f0f49536696fd6dbaf4c79ff

Saba Singh

#saba love.

#Saba love. #Love

a9adf230f0f49536696fd6dbaf4c79ff

Saba Singh

 न जाने क्यों खड़ी हूं, उसी राह पर अब भी ,
न जाने क्यों सोचती हूं अब भी 
वह लोग जो चले गए मुझे अपना बना कर 
मेरे दिल में प्यार जगा कर
 वह शायद लौट आएंगे पहले की तरह 
मुझे अपना बनाने के लिए
 हर वक्त यह एहसास होता है
 कि वह गए क्यों थे और वह आएंगे किसके लिए 
जब उन्होंने मुझे अपना माना ही नहीं था
 तभी तो वह गए मुझे छोड़ कर इस सूनी राह में
मगर कमबख्त दिल आज भी यह समझा नहीं 
कि मेरे दिल ने उन्हें अपना माना था 
उन्होंने कभी मुझे अपना माना ही नहीं।

©Saba Singh
  #Saba.
a9adf230f0f49536696fd6dbaf4c79ff

Saba Singh

 न जाने क्यों अभी सोचती हूं 
कि वह लोग जो चले गए मुझे अपना बना कर मेरे इस दिल को सता कर आज भी खड़ी हूं उसी मोड़ पर मैं उनके इंतजार में शायद कि वह आएंगे और मुझे अपना बनाएंगे फिर कभी-कभी सोचती हूं क्या करूं उन्होंने मुझे अपना माना होता अपना समझा होता तो वह क्यों जाते मुझे यह इस तरह तन्हा अकेले छोड़कर इन सूनी राहों में जिंदगी के झंझावातों में

©Saba Singh
  #saba love.

#Saba love.

a9adf230f0f49536696fd6dbaf4c79ff

Saba Singh

हम तुम्हें पहचान न सके
तुम यह सोचकर हमें 
हर बार फरेब दिए जाते हो
और एक हम हैं कि तुम्हें जानकर भी 
हर बार तेरे फरेब मुस्कुरा के सहे जाते हैं

©Saba Singh #saba love

#Saba love

a9adf230f0f49536696fd6dbaf4c79ff

Saba Singh

 एक मंजर ये भी देखा इन निगाहों ने
किउसे मेरे हर पल की 
मेरी हर सांस की खबर होती थी
इक मंजर ये भी देख रही है मेरी आंखें
उसे याद करके मेरी आंख में आंसू भरे हैं
 और उसे मेरे एक पल की भी खबर नहीं है

©Saba Singh
  #raindrops
a9adf230f0f49536696fd6dbaf4c79ff

Saba Singh

 सोचा नहीं था 
उनसे दूरियां होगी
 जिन्हें चाहा था मैंने 
अपने दिल में धड़कन की तरह

©Saba Singh
  #swiftbird
a9adf230f0f49536696fd6dbaf4c79ff

Saba Singh

चांद को भी मिल जाता है 
किसी टूटे तारे का सहारा
 हाय रे मेरी किस्मत! 
चांद तो मुझे क्या मिलता 
कोई टूटा सितारा भी मेरा ना हुआ.......

©Saba Singh #saba
a9adf230f0f49536696fd6dbaf4c79ff

Saba Singh

 मैंने सीखा है जिंदगी के दिए दर्द से उसको जीना
मुझे क्या अब यह जिंदगी रुला रुला के मारेगी 
आंखों में टिके रहते हैं हर पल मेरी आंसू 
वह मुझे क्या सिसकियां दिला दिला के मारेगी 
उसकी दी हुई हर  ठोकर से सीखा है 
मैंने गिर गिर कर संभलना चलना 
ऐ जिंदगी तू मुझे अब और कितनी ठोकर मारेगी..

©Saba Singh
  #saba।

saba। #Poetry #Saba

a9adf230f0f49536696fd6dbaf4c79ff

Saba Singh

 वह जब से आया जिंदगी में,
एक पल को भी दिल ने उसे भुलाया नहीं,
भीड़ में खामोशी में, दुख में खुशी में,
 सबके साथ में अकेले में, 
उसकी याद साथ लेकर चली मैं ,
हर जगह हर तरफ हर दफा,
 और जब कभी कहा उसे
 कि तू भी कभी याद कर मुझे इस तरह,
 तो कहा उसने तू आम है 
मेरी जिंदगी में कोई खास नहीं है,
 तू एक इंसान है आम मेरी जिंदगी का,
 बहुत जरूरी एहसास नहीं है,
 आंखों में आंसू लिए मैं खामोश हो गई ,
उस वक्त जब देखा
 कि मेरे अलावा हर इंसान 
उसकी जिंदगी का खास था.......

©Saba Singh
  #saba।

saba। #Poetry #Saba

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile