Nojoto: Largest Storytelling Platform
av8873118510085
  • 2Stories
  • 12Followers
  • 8Love
    0Views

@AV

  • Popular
  • Latest
  • Video
a99aef68a2f1acbfbb117752ef62b112

@AV

"मेरा घर मुझे वाकई बहुत याद आता है"

 घर जाता हूं तो मेरा ही  बैग मुझे चिढ़ाती है, 
मेहमान हूं अब ये पल-पल मुझे बताता है ||

 मां कहती है सामान बैग में फौरन डालो , हर बार तुम्हारा कुछ न कुछ छूट जाता है ||

घर पहुंचने से पहले लौटने का टिकट ,परिंदे सा उड़ता जाता है||

 उंगलियों पर लेकर जाता हूं गिनती के दिन, फिसलते हुए जाने का दिन पास आ जाता ||

 अब कब होगा आना , सबका पूछना ये उदास सवाल भीतर तक बिखराता है||

 घर के दरवाजे से निकलने तक बैग में कुछ-न-कुछ भरते जाता हूं,  जिस घर की सीढ़ियां भी मुझे पहचानती थी घर के कमरे की चप्पे-चप्पे में बसता था मैं, अब लाइट्स , फैन के स्विच भूल डगमगाता हूं ||

पास पड़ोस जहां था बच्चा भी वाकिफ, बड़े-बुजुर्ग बेटा कब आया पूछने चले आते हैं |

कब तक रहोगे पूछकर अनजाने में वो घाँव एक और गहरा कर जाते हैं||

 ट्रेन/बस में मां के हाथों की बनी रोटियां , रोती हुई आंखों में धुंधला जाता है |

 लौटते वक्त वजनी हुआ बैग , सीट के नीचे पड़ा खुद उदास हो जाता है||

 तू एक मेहमान है, अब ये पल मुझे बताता है||

 मेरा घर मुझे वाकई बहुत याद आता है ||

#AV #घर_की_याद 
#home 🏡 
#Family 👪 
#Zindgi
@AV ✔
♈
a99aef68a2f1acbfbb117752ef62b112

@AV

#OpenPoetry उसे परख कर खुद का दिल तोड़ लिया मैंने ,

गलतफहमियों में ही कितना खुश था मैं! #Zindgi 👇

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile