Nojoto: Largest Storytelling Platform
navneetkumar6981
  • 37Stories
  • 0Followers
  • 0Love
    0Views

Navneet Kumar

  • Popular
  • Latest
  • Video
a7993abfe5a5da2fb8b030286efb5bfe

Navneet Kumar

एक साथ दो बदलाव देखा मैंने,
मैं बड़ा और बुरा होने लगा हूं।। #thebadchange
a7993abfe5a5da2fb8b030286efb5bfe

Navneet Kumar

हाथ पुज पुज भाई पूजा
भाई भयो भगवान।
प्रेम का रस्म और फले,
भाई भयो गुणवान।
पूजन मनन कर बहना भी,
पावे उच्च स्थान,
भाई पूजन ही मार्ग है,
चाहे गर धन मान।। Happy भाई दूज।

Happy भाई दूज।

a7993abfe5a5da2fb8b030286efb5bfe

Navneet Kumar

मैं अपने हॉस्टल के कमरे में फोन स्क्रॉल कर रहा था कि तभी नौ वर्ष का एक लड़का अपने से लंबे मॉपिंग स्टिक लेकर अंदर आया। उसने कहा: "भैया पैर जमीन से हटा के पढ़िए, थोड़ा सफाई कर दूं"। मैं बुक्स, कॉपी के साथ पढ़ता हूं, थकने पर फोन चलाता हूं, और वो नौ वर्ष वही अपने से लंबे मॉपिंग स्टिक से पोंछा लगाता है और थक जाने पर झाड़ू लगा लेता है।। #why
a7993abfe5a5da2fb8b030286efb5bfe

Navneet Kumar

सहज सरल सुंदर अविरल,
ये हिंदी बहुत कुछ कहती है।
कि प्यार, सादगी से ये कैसे,
ज्ञान की धारा बहती है।। #हिंदी एक सीधी सादी भाषा

#हिंदी एक सीधी सादी भाषा

a7993abfe5a5da2fb8b030286efb5bfe

Navneet Kumar

बृज का कन्हैया,
है नटखट नचैया,
सबको नचाए अपनी ताल पे दईया,
कोई नहीं बुझे पाए कुछ,
बस नाचे ता ता थैया।
नृत्य के ताल पे है हमारे कपाल,
उनकी लीला से होता सबकुछ कमाल,
धन्य हैं हम और धन्य हैं सब,
और धन्य है हमारी यशोदा मैया
आओ नाचे जी हम सब ता ता थैया।।
 आनंदोत्सव में मग्न

आनंदोत्सव में मग्न

a7993abfe5a5da2fb8b030286efb5bfe

Navneet Kumar

संगीत है एक शक्ति प्यारे
अभिनय है एक धोखा।
बॉम्बे आकर,
 एक्टर होने का छोड़ा उसने मौका,
परछाई नहीं पर सत्य में जीता था वो।
उसने कितने दिल को लुटा,
उसने कितनी प्यार बटोरी,
हंसते हंसाते मस्ती में गाता था वो।।
सबको तो classical थी आती,
वो खुद अपनी राग बनाता,
वूडलिंग की अनोखी कला से,
सबको अपना fan बनाता था वो।।

 Happy Birthday 💐💐💐 to the man who made me love music

Happy Birthday 💐💐💐 to the man who made me love music

a7993abfe5a5da2fb8b030286efb5bfe

Navneet Kumar

खुद में ही खोकर क्यूं हैरान हूं मैं,
खुद से ही इतना क्यूं परेशान हूं मैं,
खुद में मेरी कोई खुदावत ही नहीं,
खुद से ही कितना बेईमान हूं मैं।।

सपने संजोए, वादा भी कर लिया,
मंजिल दूर हैं, रास्ते है मुश्किल,
मुश्किल राहों को पार करने का
मजबूत इरादा भी कर लिया।।

ढिंढोरा पीट दिया मैने कि ये करके दिखलाऊंगा
नगारे बजवा दिए मैने
सबको बता दिया
सबको बता के मैने खुद का कबाड़ा ही कर लिया।।

मिला क्या मुझको पता नहीं,
खुद के बोझ में दबा हूं मैं,
ख्वाहिशें बढ़ाकर मेरी मैने
खुदको नकारा कर दिया।।

खुद से जब मिला आज मैं तो,
तो जाना कि कितना अनजान हूं मैं,
खुद ही खुद को कैद किया हूं,
पता नहीं कैसा शैतान हूं मैं।।


 10th के बाद "जिंदगी"

10th के बाद "जिंदगी"

a7993abfe5a5da2fb8b030286efb5bfe

Navneet Kumar

बम भोले की पूजा 
जैसा काम नहीं कोई दूजा
बोलो बम बम भोले...
शिव तेरी महिमा से हम अपना उद्धार कराएंगे
शिव का साथ छूट गया तो बोलो हम किधर जायेंगे।।
सहज शांति, अतुल शक्ति हम शिव से ही पाते हैं
बम बम भोले, बम बम भोले
हम बस यही अब गाते हैं
बोलो बम बम भोले...।।।। बोलो बम बम भोले

बोलो बम बम भोले

a7993abfe5a5da2fb8b030286efb5bfe

Navneet Kumar

वो सर्दियों का कंबल था
तुम गर्मी में ओढ़ी शॉल प्रिय।
रिंग टोन कान काटते हैं, 
अब करना न हमको कॉल प्रिय।।
 The punchline of every so called break-ups

The punchline of every so called break-ups

a7993abfe5a5da2fb8b030286efb5bfe

Navneet Kumar

ऐ खुदा अपने बंदों को थोड़ी रूहियत दे दो,
रूहियत गर न सही तो थोड़ी अदावत दे दो।
गौर फरमाने की थोड़ी ताकत दे दो,
दिल पर दिमाग की थोड़ी शहियत दे दो।
आज के दिन ऐ खुदा थोड़ी बरक्कत दे दो।।
इंसानियत दे दो, इंसा की हैवानियत ले लो
ऐ खुदा अपने बंदों को थोड़ी रूहियत दे दो।।। Eid mubarak 😊

Eid mubarak 😊

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile