Nojoto: Largest Storytelling Platform
sharmaji1954
  • 22Stories
  • 37Followers
  • 86Love
    0Views

Sharma Ji

  • Popular
  • Latest
  • Video
a78eee37bf0d65f35ca87268f2398612

Sharma Ji

चेहरों के लिए आईने कुर्बान किये हैं,
इस शौक में अपने बड़े नुकसान किये हैं,​


महफ़िल में मुझे गालियाँ देकर है बहुत खुश​,
जिस शख्स पर मैंने बड़े एहसान किये है..!!

a78eee37bf0d65f35ca87268f2398612

Sharma Ji

दिन में पता नही कितनी बार तुम्हारा इनबॉक्स चैक होता है..!!
 क़ि कहीं कोई मैसेज तो नही आया...ये प्यार, ये बैचेनी, ये बात न होने की कसक, तुम्हें समझ आती है क्या..!!

a78eee37bf0d65f35ca87268f2398612

Sharma Ji

निकला नही भले सूरज मेरा कभी भी..
हर शाम को लगा है  सूरज मेरा डूब रहा है..!!


पर्याप्त उसके नाम का प्रत्येक नाम है..
प्रत्येक रास्ता जैसे उस तरफ मुड़ रहा है..!!

a78eee37bf0d65f35ca87268f2398612

Sharma Ji

गुलाब 
की खुशबू सा 
भीतर उतार लिया है तुम्हें... 

न सूरत 
न मूरत
न मुलाकात 
न कल 
न आज 
बस एहसासों में बसा लिया है तुम्हें...

न यहां 
न वहां 
न रिश्ता 
न फरिश्ता 
न आस में
न कयास में 
बस रूह में बसा लिया है तुम्हें..

a78eee37bf0d65f35ca87268f2398612

Sharma Ji

जब मैं ये महफ़िल ये जहां छोड़कर जाऊंगा..
तो मैं न कभी दुबारा वापस लौटकर आऊंगा. !!

तुम बहला लेना दिल मेरी गैरमौजूदगी में भी..
मैं लफ्ज...कविता...शायरी..यहीँ छोड़कर जाऊंगा. !!

a78eee37bf0d65f35ca87268f2398612

Sharma Ji

आज रात मैं ठीक करूँगा मेज
सहेजूँगा काग़ज़-पत्र,
आज रात मैं जागूँगा बहुत देर तक
आज रात मैं लिखूँगा।

आज रात मैं करूँगा याद
वह सब
जिसे भूलता जा रहा हूँ,
आज रात मैं निचोड़ूँगा अपना मन
जैसे कोई कपड़े निचोड़ता है।
आज रात
मैं लिखूँगा तुम्हें एक चिट्ठी।

a78eee37bf0d65f35ca87268f2398612

Sharma Ji

#OpenPoetry तुम्हारे दुख, तुम्हारी मुश्किलों पर सिर्फ मेरा हक़ है

मुझे नहीं चाहिए तुम्हारा प्यार, तुम्हारा सुख, तुम्हारा साथ
मुझे नहीं चाहिए तुम पर अधिकार, तुम्हारा सहारा, तुम्हारा हाथ
तुम मग्न रहो इस ज़िन्दगी के जश्न में, अपनी मुस्कान पहनती रहो
अपने परिवार की खुशी बनो, उनके हर कदम में साथ चलती रहो
बाँटो अपनों में खुशी, ज़िन्दगी तुम्हारा माथा चूम के झूमे
चेहरे की आभा यूँ ही रहे, तक़दीर तुम्हारे हाथों की लकीरों में घूमे
बस इतना करना कि अपना हर दुःख, हर तकलीफ़ मेरे नाम कर देना
मैं इन्हें ही अपना मान कर गले लगा लूंगा
तुम जो नाराज़ हो इतने सालों से, मैं तुम्हें मना लूंगा
क्योंकि.... तुम्हारे सुख पर तो नहीं...तुम्हारे दुख, तुम्हारी मुश्किलों पर सिर्फ मेरा हक़ है
a78eee37bf0d65f35ca87268f2398612

Sharma Ji

Love आईने आंख में चुभते हैं बिस्तर से बदन कतराता है 
एक याद बसर करती है मुझ में सांस नही ले पाता हूँ..!!

एक शख्श के हाथ मे हैं मेरा खिलना भी मुरझाना भी..!!

रोता हैं तो रात उजड़ जाती है हँसता हैं तो दिन गुजर जाता हैं...!!

a78eee37bf0d65f35ca87268f2398612

Sharma Ji

तेरे दिल के निकाले हम..
यहाँ भटके वहाँ भटके..

मगर भटके तो याद आया..
भटकना भी ज़रूरी था..

मुहब्बत भी ज़रूरी थी...बिछड़ना भी ज़रूरी था..!!

a78eee37bf0d65f35ca87268f2398612

Sharma Ji

तुम जानती हो न....

मैं जो कुछ कहना चाहता हूं, तुमसे कह नहीं पाता हूँ
मुझे पता है कि तुमसे बेहतर मुझे कोई नहीं जानता
शायद तुम्हे पता है कि मेरी आंखे तुमसे बातें करतीं हैं
फिर...फिर क्यूँ नहीं वो पढ़ती हो जो तुम देख रही हो
फिर क्यूँ नहीं वो कहती हो जो मैं कहना चाहता हूँ
या फिर तुम वो जान कर भी नहीं कहतीं मुझसे जो
तुमने एक एक पल में हज़ार बार पढ़ा है मेरी आँखों में
या फिर तुम ये जानती हो कि मैं कभी कह नहीं पाऊंगा
शायद तुम भी चाहती हो कि मैं जवाब तुम्हारी आँखों मे पढ़ लूँ
शायद इसलिए तुम भी चुप रहती अपने हो होंठों से🐒🐒

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile