कुछ बातें अनकही सी,दिल यूँही समझ जाये,
मिलो तो इस तरह से,दिल ना कभी भूला पाये।
कह दो जो हो दिल में,कहीं दफ़न हो न जाये,
मय्यसर ज़िन्दगी ये,फिर दिल को ना तड़पाये।
मेरा इश्क़ पानी सा,उसमें तेरा चेहरा नजर आये,
तुझको महसूस करता,हरपल साया मुझमें समाये।
कुछ अधूरी बातों से,आओ दिल को हम बहलाये,
मिलो तो इस तरह से,बीते कुछ ज़ख्म भर जाये।। #शायरी#WatchingSunset
आज भी शाम गुजर जाएगी,
मुझकों तन्हा कर जाएगी,
तेरी यादों के सहारे अब,
क़ातिल रात कट जाएगी।
मिलों आहिस्ता चाँदनी रातों को,
तुझे देख जुगनू भी शर्माएगी,
मधु के पियाले में तेरी झलक, #शायरी#Min
✍️ लिकेश ठाकुर
सत्ता के गलियारों में,
कुछ भूखे बैठे सियार हैं।
छदम लालची वाणी से,
मतों का करते व्यापार हैं।
आस लगा बिठाये गद्दी में,
सत्ता के नशे में मशगूल हैं।
अब दलबदल के खेल में, #कविता#raindrops
अब तो पत्थर पर नींद आ जाती हैं,
मख़मली गद्दों की याद नहीं आती हैं।
दुबके से माँ के आँचल में करता विश्राम,
सुबह जतन करते खाने का हो जाती शाम।
पुकार रही जन्मभूमि मेरा सुंदर गाँव
वहाँ की सोंधी मिट्टी में कई मर्ज का इलाज।
दर्द बयां आँखों से करता सहते धूप छांव,
चलते चलते थक गए रुकने लगें मेरे पाँव। #Struggle#कविता
✍️ लिकेश ठाकुर
हालात इतने बुरे हैं रोटी के किये टुकड़े चार,
लाचारी या गरीबी की हम पर पड़ी हैं मार।
पानी में भिगों कर बिस्किट हमनें खायी,
पी-पी कर चाय पानी हमनें रात बतायी।
✍️लिकेश ठाकुर
#Time Yogesh Mahadev Sanap Gopi Radha Mishra Dear Diary✍🏻 Sketchy_writing (Deeksha Sharma) Pratibha Tiwari(smile)🙂 #बात