मन करता है मैं सो जाऊँ
कंधे पर सर रखकर उसमे खो जाऊँ
उसकी यादे इसकदर घेरे हुए है मुझे
जी करता है मैं खुद को भूल जाऊँ
थक चूका हूँ कबसे लड़ते लड़ते
क्या करुँ खुद को मैं तुझसे कैसे बचाऊं #Instagram#Shayari#sadpoetry#lastcry#musicalinstagram
मैं एक लेखक हूँ अपने दिल के सफर को रोज लिखता हूँ
आप मेरी कहानी हो मैंने आपसे ही प्यार किया है और करता हूँ
जब भी कुछ लिखता हूँ फिर आपके बारे में सोचकर रुक जाता हूँ
कभी सारे अल्फ़ाज़ मेरे आप खुद पर न ले ले इसलिए मैं डरता हूँ
प्यार मुझे पहले दिन भी वही था और आज भी वैसा ही है
बस दूर हो गया आपसे कहकर की मैं आपके बारे में हरकुछ सोचता हूँ #MusicalPoetry#uskiyaad#musicalshayari#satyajeetrajpoetry#writerhu#loveporrty
Satyajeet Raj
कुछ अधूरा था जो पूरा हुआ ही नहीं
कोई था मेरा जो मेरा हुआ ही नहीं
वो शख्स पास रहता नहीं,दूर भी जाता नहीं
ये ऐसा खेल है जो कभी ख़तम होता नहीं
बहुत खुश है मगर मुझे कभी जताता नहीं
दूर हो गया कहकर, मन अब मेरा बात करता नहीं #Dreams#Adhura#Shayari#sapne#lovepoetry#MusicalPoetry#satyajeetrajpoetry
Satyajeet Raj
उसकी यादो को भुला नहीं सकता हूँ राज,वही तो मुझे जलाये रखती है।
जब कभी किसी उलझन में होता हूँ,उसकी बाते फिर मुझको हँसा देती है।
#yaade#Love#Friendship