Nojoto: Largest Storytelling Platform
drravigiri2681
  • 98Stories
  • 11Followers
  • 754Love
    0Views

अशआर

insta id @ash.aar

  • Popular
  • Latest
  • Video
a37ac7fad8ad8e954846a7166e8f4a65

अशआर

ले मशालें चल पड़े हैं लोग मेरे गाँव के ।
अब अँधेरा जीत लेंगे लोग मेरे गाँव के ।

कह रही है झोपडी औ' पूछते हैं खेत भी,
कब तलक लुटते रहेंगे लोग मेरे गाँव के ।

बिन लड़े कुछ भी यहाँ मिलता नहीं ये जानकर,
अब लड़ाई लड़ रहे हैं लोग मेरे गाँव के ।

कफ़न बाँधे हैं सिरों पर हाथ में तलवार है,
ढूँढने निकले हैं दुश्मन लोग मेरे गाँव के ।

हर रुकावट चीख़ती है ठोकरों की मार से,
बेडि़याँ खनका रहे हैं लोग मेरे गाँव के ।

दे रहे हैं देख लो अब वो सदा-ए-इंक़लाब,
हाथ में परचम लिए हैं लोग मेरे गाँव के ।

एकता से बल मिला है झोपड़ी की साँस को,
आँधियों से लड़ रहे हैं लोग मेरे गाँव के ।

बल्ली सिंह चीमा
@अशआर_

©अशआर #MessageToTheWorld
a37ac7fad8ad8e954846a7166e8f4a65

अशआर

मेरे शव पर वह रोए , हो जिसके आंसू में हाला
 आह भरे वह, जो हो सुरभित मदिरा पीकर मतवाला
  दे मुझको वे कंधा जिनके पग मद-डगमग होते हों,
   और जलूं उस ठौर, जहां पर कभी रही हो मधुशाला।

° हरिवंशराय बच्चन
!! अशआर !!

साभार : मधुशाला📖

©अशआर #Light
a37ac7fad8ad8e954846a7166e8f4a65

अशआर

मेरे अधरों पर हो अंतिम वस्तु न तुलसी-दल प्याला
 मेरी जिहवा पर हो अंतिम वस्तु न गंगाजल, हाला
  मेरे शव के पीछे चलने वालों याद इसे रखना-
  'राम नाम है सत्य' न कहना, कहना सच्ची मधुशाला ।

° हरिवंशराय बच्चन
!! अशआर !!

swipe left ➡️

©अशआर #Light
a37ac7fad8ad8e954846a7166e8f4a65

अशआर

आज करे परहेज़ जगत , पर कल पीनी होगी हाला
 आज करे इंकार जगत, पर कल पीना होगा प्याला 
 होने दो पैदा मद का महमूद जगत में कोई फिर
  जहां अभी है मंदिर-मस्जिद वहां बनेगी मधुशाला।

° हरिवंशराय बच्चन
!! अशआर !!

swipe left➡️

©अशआर #Light
a37ac7fad8ad8e954846a7166e8f4a65

अशआर

बड़े-बड़े परिवार मिटे यों, एक ना हो रोने वाला 
हो जाए सुनसान महल वे जहां थिरकती सुरबाला
 राज्य उलट जाएं भूपों की भाग्य-सुलक्ष्मी सो जाए
  जमे रहेंगे पीने वाले, जगा करेगी मधुशाला ।

°हरिवंशराय बच्चन
!! अशआर!!

swipe left➡️

©अशआर #Light
a37ac7fad8ad8e954846a7166e8f4a65

अशआर

धर्म-ग्रंथ सब जला चुकी है जिसके अंतर की ज्वाला
 मंदिर,मस्जिद, गिरजे सबको तोड़ चुका जो मतवाला 
 पंडित, मोमिन, पादरियों के फंदों को जो काट चुका 
 कर सकती है आज उसी का, स्वागत मेरी मधुशाला।

°हरिवंशराय बच्चन
!! अशआर !!

swipe left➡️

©अशआर #Light
a37ac7fad8ad8e954846a7166e8f4a65

अशआर

हाथों में आने से पहले नाज़ दिखाएगा प्याला 
अधरों पर आने से पहले अदा दिखाएगी हाला,
बहुतेरे इनकार करेगा साकी आने से पहले
 पथिक,न घबरा जाना,पहले मान करेगी मधुशाला ।

° हरिवंशराय बच्चन
!! अशआर !!

swipe left➡️

©अशआर #Light
a37ac7fad8ad8e954846a7166e8f4a65

अशआर

एक बरस में एक बार ही जलती होली की ज्वाला
 एक बार ही लगती बाज़ी, जलती दीपों की माला
 दुनियावालों, किंतु , किसी दिन आ मदिरालय में देखो
 दिन को होली, रात दिवाली, रोज मनाती मधुशाला।

° हरिवंशराय बच्चन
!! अशआर !!

swipe left➡️

©Dr Ravi Giri #Light
a37ac7fad8ad8e954846a7166e8f4a65

अशआर

लीक पर वें चलें जिनके
चरण दुर्बल और हारे हैं,
हमें तो जो हमारी यात्रा से बने
ऐसे अनिर्मित पन्थ प्यारे हैं ।

-सर्वेश्वर दयाल सक्सेना 🥀
_@अशआर_ #sunrays
a37ac7fad8ad8e954846a7166e8f4a65

अशआर

अब कहाँ जाएँ के ख़ुद राह की दीवार हैं हम-
कोई ज़ंजीर नहीं फिर भी गिरफ़्तार हैं हम..

तुम से बिछड़े हुए कुछ दिन ही हुए हैं लेकिन..
ऐसा लगता है कई साल से बीमार हैं हम..

कैसे तारीख़ फ़रामोश करेगी हमको..
तेग़ पर ख़ून से लिक्खा हुआ इंकार हैं हम....

तुम जो कहते हो के बाक़ी न रहे अहले-दिल...
ज़ख़्म बेचोगे चलो बेचो ख़रीदार हैं हम...

इनकेसारी ने अजब शान अता की हम को ..
इस क़दर ख़म हुए लगने लगा तलवार हैं हम...

एक मुद्दत से ये मंज़र नहीं बदला तारिक..
कोई उस पार है ठहरा हुआ इस पार हैं हम

डॉ तारिक क़मर🥀
_@अशआर_ #meltingdown
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile