Nojoto: Largest Storytelling Platform
neerajdhakad5880
  • 39Stories
  • 209Followers
  • 440Love
    80.0KViews

Nishchhal Neer

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
a327b64a0fec922c2365e904040f43ba

Nishchhal Neer

कभी बिना कविता के,
प्रेम का इजहार क्यूं नहीं करते?
क्या हर भाव को,
कविता में पिरोना जरूरी है ?

हां जरूरी है,
क्यूंकि यही मेरे भावों का,
शुद्धतम रूप है।

जहां प्रेम न हो,
वहां कविता कैसे हो सकती है।
दोनों एक सिक्के के,
दो पहलू हैं।

फिर से माफ करना,
गूंथे हुए शब्दों को,
कहने के लिये,
आदत से मजबूर हूं।

तुम्हारे लिए सिर्फ,
कविता ही आती है जहन में,
शुद्धतम रूप,
मेरे जीवन का।

©Nishchhal Neer
  #happybirthday #wife #LO√€ #poem #Poetry
a327b64a0fec922c2365e904040f43ba

Nishchhal Neer

बाहर कोलाहल, अंदर शांति,
बाहर गतिमान, अंदर स्थिरता,
दिमाग अनुभवी, मन बच्चा।

सीख रहा हूं मैं भी,
ऐसे रहना, जैसे रहते थे आप।

करता हूं आलिंगन आपका,
कभी पेड़ों को स्पर्श करके,
कभी सितारों को देखकर,
कभी कोई आपकी दी हुई,
किताब को पढ़ - कर।

करता हूं आपसे बात,
कभी झरने की कोलाहल सुनकर,
पुराने अखबारों को चुनकर,
और कभी कविता लिखकर।

मिलता हूं आपसे,
कभी मंदिरों में जा कर,
कभी कविता को गा कर,
कभी खुदको सहलाकर।

©Nishchhal Neer
  #father #FathersDay #Love #Papa #Pitaji_ka_pyar #realsoul #Emotional #attachment
a327b64a0fec922c2365e904040f43ba

Nishchhal Neer


"तलाशता हूं सफर में, मुकम्मल ठहराव मिले,

जहां ठहरूं कुछ पल, बनालू कुछ यादें।

बस यूहीं चलता रहूं,

करता रहूं अजनबियों से बातें।"


मेरे सफर को खुशनुमा बनाने के लिए खेत मालिक का बहुत बहुत धन्यवाद। आपके दिए हुए प्याज को खाने से ज्यादा रखने का मन कर रहा था। उसमे आपका निस्वार्थ प्रेम जो मिला था।

क्षमा चाहता हूं फोटो लेना भूल गया। अगली बार यहां से गुजरा तो फिरसे जरूर मिलूंगा।
आपके द्वारा दिए गए प्रेम रूपी प्याज से आंखों में आसूं आ गए। प्रेम की मूर्ति को इस कुछ पल के ठहराव को यादगार बनाने के लिए, बहुत बहुत धन्यवाद।

निश्छल "नीर

©Nishchhal Neer
  #kavita #Poetry #poem
a327b64a0fec922c2365e904040f43ba

Nishchhal Neer

#Love #Life #Poetry #poem

Love Life Poetry #poem #शायरी

a327b64a0fec922c2365e904040f43ba

Nishchhal Neer

#Poetry #poem #Shayar
a327b64a0fec922c2365e904040f43ba

Nishchhal Neer

#Shayar #Poetry #Poet #poem #gajal #kavita #kavi
a327b64a0fec922c2365e904040f43ba

Nishchhal Neer

#poem #Poetry #kavita #gajal #shayri #quaotes #Life
a327b64a0fec922c2365e904040f43ba

Nishchhal Neer

तुम्हें सोचने में वक्त, जाया नहीं करता,
अपनी सोच पर मैं,पछताया नहीं करता।

तुम्हें लगता है, हम बेफिक्रे हैं ,
अपनी मजबूरियों को सबको, बताया नहीं करता।

करता हूं कद्र, सारे रिश्तों की,
पर हमेशा उनको, आजमाया नहीं करता।

गर दिल की न समझे, तो मोहब्बत कैसी,
जान बूझकर किसी को, सताया नहीं करता।

मुझे जो समझो तुम, समझ लेना,
मैं बार बार सबको, मनाया नहीं करता।

©Nishchhal Neer
  #Love #shayri #poatry #poem #Prem #Relationship
a327b64a0fec922c2365e904040f43ba

Nishchhal Neer

यूं अचानक बिन मौसम,
बारिश जब आती है,
पुरानी सारी यादों को,
ताजा कर जाती है।
कभी खुशी कभी गम,
याद दिलाती है,
बारिश मुझे अक्सर,
रुलाकर ही जाती है।

कभी खुशी की ठंडी फुहारे,
कभी गमों की आंधियाँ आती है,
बादलों की गर्जन,
कभी दिल बैठाती है।

सौंधी सी खुशबू कभी ,
मन को महकाती है,
तूफानों के संग फिर ये,
गुम भी हो जाती है।

एहसासों की सारी बातें,
क्या तुमको भी याद आती है,
ये बारिश मुझे अक्सर,
रुलाकर ही जाती है।

©Nishchhal Neer
  #poem #Poetry #kavi #Poet #kavita #Shayar #Love #lovelife
a327b64a0fec922c2365e904040f43ba

Nishchhal Neer

मैं अपने सफर की दास्तां तुम्हे बताऊंगा,
सफर के किस्से सारे तुम्हें सुनाऊंगा,
सुनने के लिए मेरे साथ सफर करना पड़ेगा,
क्यूंकि इस सफर को रोक नहीं पाऊंगा।

©Nishchhal Neer
  #safar #kisse #kahaniya #kavita #shayri #Poetry #Poet
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile