Nojoto: Largest Storytelling Platform
kuldeepsahu5603
  • 8Stories
  • 18Followers
  • 43Love
    155Views

kuldeep sahu

i m kuldeep, love singing or writing,😊

  • Popular
  • Latest
  • Video
a2272d60efbae14bd3ce79b63055450a

kuldeep sahu

जब होता हूं छत पर अपनी बिटिया के साथ, कितना कुछ कह जाती है,
यह रवि की एक सुबह कितना,  कुछ दे जाती है। 
यूं तो होता हूं मैं उसके साथ हर घड़ी, पर जब होती है वह मेरे सामने खड़ी,
अपनी आंखों से सब कुछ कह जाती है,
यह रवि की एक सुबह कितना कुछ दे जाती है। 
उसका यूं जानबूझकर गिर जाना, पापा को अपनी यूं आंखे दिखाना,
गिरकर सम्भलना, सम्भलकर गिर जाना,
पापा जी.पापा जी कहकर यूं मुझे बुलाना, 
बिटिया तुम्हें और भी स्पेशल बनाती है,
यह रवि की एक सुबह कितना कुछ दे जाती है। 
कभी था उदास मैं अपने इस जीवन से, तुमने खुशियांें का एक बहाना दिया,
तुम्हारी मासूम सी इन अदाओं ने, जीवन का एक नया तराना दिया,
बस अपने नन्हें हाथों से मुझे खींचकर ले जाती है,
यह रवि की एक सुबह कितना कुछ दे जाती है। 
तुम्हें बस यूं ही देखना,  कितना अच्छा लगता है, 
और बिटिया तू मुझे मेरे,  सपनों वाला बच्चा लगता है। 
ऐसे ही बिटिया तुम आगे बढ़ो,  बस यही उन्नति कहलाती है,
यह रवि की एक सुबह कितना कुछ दे जाती है। 

मेरी कलम से..............................

Kuldeep sahu

©kuldeep sahu #Flower bitiya

#Flower bitiya #Life

a2272d60efbae14bd3ce79b63055450a

kuldeep sahu

‘‘मेरी बिटिया‘‘
क्या होता है एक बेफिक्र लड़के से, एक मासूम बिटिया का पिता होने का सफर.......
वो एहसास होता है, जब उसकी बिटिया पहली बार जन्म लेने के बाद आती है, उसकी बाहों में,
तब बिटिया की एक मुस्कुराहट देखकर, उसे ताउम्र के लिये अपनी आंखों में बसा लेना
फिर शुरू होता है, एक पिता का, पिता होने से लेकर वापस बचपन में जाने का दौर,
सिर्फ मां नहीं जागा करती, सारी-सारी रात बिटिया के लिये,
एक पिता की आंखों में भी कहां नींद होती है, सारी रात,
वह भी जागता है, सारी रात, बिटिया को लेकर अपने हाथ।
एक कठोर ह्रदय में पनपता है, फिर से ढेर सारा प्यार,
सारे गमों को भुलाकर, पिता ले चलता है, बिटिया को नदियों पार।
फिर पिता अपनी इच्छा, काम को करता है, दरकिनार,
बस बिताना चाहता है, बिटिया के साथ बहुत सा समय, और करता है, लाड प्यार।
जब बिटिया होती है, पिता की गोद में, तब होता है, एक एहसास बहुत खास।
कुछ न भी हो, दुनिया में, तो भी लगता है, सब कुछ है उसके पास।
बिटिया के एक आंसू भी देखना कठिन होता है, एक पिता के लिये।
जो दिल टूटने पर भी नहीं रोता था किसी के लिये। 
यू ंतो जिंदगी बहुत से दुखों से भरी होती है, एक पिता की।
पर बिटिया के रूप में एक परी होती है, उसकी। 
वैसे तो बिटिया तू अभी अपने पापा से कुछ कह नहीं पाती,
बस तेरा गले लग जाना ही सब कुछ कह जाता है।
और तेरी एक मुस्कुराहट से, तेरे पापा को सब कुछ मिल जाता है।
 							मेरी कलम से......................
							             कुलदीप साहू

©kuldeep sahu meri bitiya

#doughterlove

meri bitiya #doughterlove

a2272d60efbae14bd3ce79b63055450a

kuldeep sahu

दिन भर की सारी थकान गुम हो जाती है, एक तेरी मासूम चेहरा देखकर.
 मैं कितना भी डरु तेरे लिए, मजबूत हो जाता हूं तेरी मां का पहरा देखकर.
यू  तो बहुत कुछ दिया है जिंदगी ने मुझे, लेकिन सबसे अनमोल चीज दी तुझे देकर.
 अब जिंदगी में एक प्यारी सी मुस्कान है, तेरी प्यारी सी खुशी में ही मेरी जान है.
 तेरे लिए तेरे पापा हर चीज करेंगे, सारी उम्र तेरे लिए जिएंगे तेरे लिए मरेंगे.
तुझे नहीं पता बिटिया क्या है तू मेरे लिए, मां की जान और पापा की शान है तू मेरे लिए.
 तेरे धरती पर कदम रखने से पहले, यू तो बहुत से सोचे थे नाम तेरे लिए, 
लेकिन ऋषिका पहले ही सोच रखा था बुआ ने तेरे लिए.
 भले ही थोड़े उल्लू से हो तेरे पापा, लेकिन तेरे लिए आइडल बनकर दिखाएंगे.
 चाहे खुद की खुशी में कमी रह जाए, पर तेरे लिए सब कुछ कर जाएंगे.
बाप बनने के बाद एहसास हुआ, क्या होता है पापा होना.
 सारी खुशियां भाग जाती है, जब देख लो बिटिया का रोना.
अब बस इंतजार है, तेरे धीरे-धीरे बड़े होने का.
तेरा पहला कदम रखने का, और आगे बढ़ने का.
मेरी कलम से...............
                                                            कुलदीप साहू

©kuldeep sahu #dilkibaat
a2272d60efbae14bd3ce79b63055450a

kuldeep sahu

बेरंग सी जिंदगी को महकाया था तूने, एक पागल से लड़के को काबिल बनाया था तूने.
 एक सिर्फ चाहत थी मुझे तेरी, वह भी नहीं पूरी कर सका मैंने!!
 यूं तो जिंदगी कट ही रही है और आगे भी कट जाएगी, 
लेकिन ना तेरी कमी कल पूरी हुई थी, ना कभी हो पाएगी!!
 दोषी में कल भी मानता था खुद को दोषी मैं अब भी मानता हूं खुद को, शायद  यह गिला उम्र के साथ ही खत्म होगा.
और इस जन्म में ना सही किसी जन्म में तो अपना मिलन होगा!!
तेरी कमी मेरी जिंदगी में कभी किसी दौलत से पूरी नहीं हो सकती,
 मैं लाख कोशिश कर लू लेकिन तेरे बिना  जिंदगी कभी पूरी नहीं हो सकती!!
दुआ में तू कल भी थी और ताउम्र रहेगी, 
भले ही तो मेरी नहीं लेकिन इस दिल में हर उम्र रहेगी!!
 तू जहां है, जैसी है, तेरे लिए आज भी दुआ करता हूं,
 और सच कहूं तो मैं आज भी किसी का दिल से नहीं हुआ करता हूं!!
कहता था मैं तुझे सच्ची मोहब्बत कभी नहीं मिला करती है, 
क्या पता था किस्मत, बातों को सच भी हमसे ही किया करती है!!
 यादें तेरी, दिल से कभी नहीं जानी है, 
मेरी जिंदगी में मोहब्बत की तू एक ही निशानी है!!
कहता हूं दोस्तों तुमसे अपने प्यार को खुद से कभी अलग मत करना, 
नहीं तो जिंदगी जीना मुश्किल होता है, आसान होता है मरना!!
 लिखने को बहुत कुछ होता है सिर्फ एक तेरे लिए,
 पर शब्द नहीं होते कलम पर  सिर्फ मेरे लिए......

''मेरी कलम से''
                                     .................. कुलदीप साहू

©kuldeep sahu missing

#Darknight

missing #Darknight

a2272d60efbae14bd3ce79b63055450a

kuldeep sahu

एक इंसान के लिए सबसे खुशियों भरा पल क्या होता है? उसका अतीत!
क्योंकि उस अतीत में ना तो कुछ बुरा होता है, ना ही कुछ बहुत बुरा,
बस होती है तो कुछ हसीन यादें, प्यार से भरी, यार से भरी.
 अतीत, छुईमुई के उस पौधे की तरह होता है, जो दूर से होता तो बहुत खूबसूरत है लेकिन उसे छूने पर वह पौधा भी झुक जाता है.

तो क्या होता है उस खूबसूरत अतीत में ?

 उसमें होती है कुछ खट्टी मीठी यादें, कुछ गम, कम कुछ खुशियां, चाहे यादें बचपन की हो या किसी के जिंदगी में आने की.
 उन खूबसूरत पलों को आप महसूस कर सकते हैं, एकांत में बैठकर आप जी सकते हैं,
 लेकिन उसे कभी किसी के सामने इजहार नहीं कर सकते,
 याद आती है, रुलाती हैं, फिर हंसाती है.

  और फिर आती है वास्तविकता..............
 जो हमें हकीकत से रूबरू कराती है.
हमें एहसास दिलाती है कि जिंदगी ने जो पीछे छोड़ा है, उसे पाने की जिद ना करो,
 और मैं जो हूं, जैसी हूं, बस इस जिंदगी में बसर करो.

....... मेरी कलम से...              
         .............................................................कुलदीप साहू

©kuldeep sahu #WatchingSunset
a2272d60efbae14bd3ce79b63055450a

kuldeep sahu

womans day special

womans day special #बात

a2272d60efbae14bd3ce79b63055450a

kuldeep sahu

सिर्फ एक  दिन हो, तो लिखूं तुम्हारे बारे में,
तुम तो हर दिन हो, क्या लिखूं तुम्हारे बारे में.
मां की एक उम्मीद से लेकर, बहन के गहरे प्यार तक,
 कभी सच्चे प्यार से लेकर, उस प्यारे इजहार तक.
सब कुछ तो शुरू होता है तुमसे ही, 
सब कुछ तो खत्म होता है तुम पर ही.
 इस दुनिया की कल्पना भी तुम हो, 
और इस दुनिया की हकीकत भी तुम से ही.
 तुम सिर्फ नारी नहीं, इस दुनिया का आधार हो
 जो कभी खत्म ना हो, उस सीदत्त वाला प्यार हो.
 सिर्फ एक दिन तुम्हारा कभी हो नहीं सकता,
और तुम बिन दुनिया का गुजारा कभी हो नहीं सकता .
''हैप्पी वूमंस डे''
मेरी कलम से .........कुलदीप साहू

a2272d60efbae14bd3ce79b63055450a

kuldeep sahu

मैं वह नहीं, जो तेरी इन कठिनाइयों से डर जाऊं ए जिंदगी 
तेरी दी हुई चुनौतियां ही तो मुझे, नई खुशियां देती है.
तू ही तो देती है मुझे, तुझ से लड़ने की हिम्मत,
 तभी तो चुका पाता हूं मैं, इन सब की कीमत.
 तुझ से लड़ना नहीं अब, तुझसे  जुड़ना सीख गया हूं,
दूसरों के लिए ही सही, अब मैं जीना सीख गया हूं.
 तेरी दी  हुई चुनौतियां ही मुझे बनाती हैं,
और यही तो मेरा अस्तित्व बचाती हैं.
इन सब को जी कर ही मैं, खुद को बना पाया हूं,
क्या लडू में तुझसे, मैं भी तो तेरा ही साया हूं.
 जला मुझे, सता मुझे जिस कदर तू कर सके,
 तपा मुझे, पका मुझे, जितना भी तो लड़ सके.
  मैं नहीं अब रुक सकूं, मैं नहीं अब झुक सकूं,
तू भी सिर्फ मेरी हो जा और मैं भी सिर्फ तेरा बन सकूं 
आ अब पास मेरे छोड़ कर सारे गम, अब हो जाए एक दूजे के और फिर जी उठे हैं हम
     ''ए जिंदगी''
मेरी कलम से.........
                कुलदीप साहू A zindgi

A zindgi

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile