Nojoto: Largest Storytelling Platform
mrrahul7784
  • 53Stories
  • 1.2KFollowers
  • 3.6KLove
    1.6KViews

Bemisal

दिल वो नगर नही, कि फिर आबाद हो सके, पछतायेगा कोई फिर, ये सूनी बस्ती उजाडकर

  • Popular
  • Latest
  • Video
a0eab5ca96e030782d2944d7ce968724

Bemisal

मोहब्बत अब जन्म-जन्म की कहानी नहीं…
अब तो मोहब्बत वो नशा है, जो सुबह चढ़ता है और शाम तक उतर जाता है.
मोहब्बत से लोगों का भरोसा न उठ जाए इसलिए ……
किसी न किसी को प्रीत निभानी पड़ेगी….
उससे तो वफा सम्भली नहीं जाती, मुझ पागल को हीं मोहब्बत की हर रीत निभानी पड़ेगी. मोहब्बत अब जन्म-जन्म की कहानी नहीं…
अब तो मोहब्बत वो नशा है, जो सुबह चढ़ता है और शाम तक उतर जाता है.
मोहब्बत से लोगों का भरोसा न उठ जाए इसलिए ……
किसी न किसी को प्रीत निभानी पड़ेगी….
उससे तो वफा सम्भली नहीं जाती, मुझ पागल को हीं मोहब्बत की हर रीत निभानी पड़ेगी.

मोहब्बत अब जन्म-जन्म की कहानी नहीं… अब तो मोहब्बत वो नशा है, जो सुबह चढ़ता है और शाम तक उतर जाता है. मोहब्बत से लोगों का भरोसा न उठ जाए इसलिए …… किसी न किसी को प्रीत निभानी पड़ेगी…. उससे तो वफा सम्भली नहीं जाती, मुझ पागल को हीं मोहब्बत की हर रीत निभानी पड़ेगी.

a0eab5ca96e030782d2944d7ce968724

Bemisal

बेमिसाल Broken तुम अपना रंजो-गम अपनी परेशानी मुझे दे दो,

तुम्हें मेरी कसम यह दुख यह हैरानी मुझे दे दो।

ये माना मैं किसी काबिल नहीं इन निगाहों में,

बुरा क्या है अगर इस दिल की वीरानी मुझे दे दो।

तुम अपना रंजो-गम अपनी परेशानी मुझे दे दो, तुम्हें मेरी कसम यह दुख यह हैरानी मुझे दे दो। ये माना मैं किसी काबिल नहीं इन निगाहों में, बुरा क्या है अगर इस दिल की वीरानी मुझे दे दो।

a0eab5ca96e030782d2944d7ce968724

Bemisal

प्यार की जंग वे लोग हीं हारते हैं, जिन्हें अपने प्यार पर भरोसा नहीं होता
सच्चे प्यार में सब कुछ मुमकिन होता है, नामुमकिन कुछ भी नहीं होता #Broken #Emyy
a0eab5ca96e030782d2944d7ce968724

Bemisal

किसी और की सूरत में….. ढूंढती है वो मुझे
पर कैसे समझाऊं उसे कि प्यार हूँ मैं…. नहीं मिलूँगा फिर उसे
किसी बेवफा को खुदा कहने से बड़ी भूल क्या होगी हमने गुज़रे हुए लम्हों का हवाला जो दिया
हँस के वो कहने लागी रात गई बात गई …

हमने गुज़रे हुए लम्हों का हवाला जो दिया हँस के वो कहने लागी रात गई बात गई …

a0eab5ca96e030782d2944d7ce968724

Bemisal

जो व्यक्ति प्यार में ठोकर खाने के बाद सम्भल जाता है, वह फिर जिंदगी में कभी नहीं गिरता है.
→ क्योंकि प्यार में मिले दर्द से बड़ा दर्द कोई नहीं होता है. और जो प्यार में मिले दर्द को सह सकता है,
वह किसी भी दर्द को सह सकता है.

जो व्यक्ति प्यार में ठोकर खाने के बाद सम्भल जाता है, वह फिर जिंदगी में कभी नहीं गिरता है. → क्योंकि प्यार में मिले दर्द से बड़ा दर्द कोई नहीं होता है. और जो प्यार में मिले दर्द को सह सकता है, वह किसी भी दर्द को सह सकता है. #nojotovideo

a0eab5ca96e030782d2944d7ce968724

Bemisal

इश्क में खुदको हार जाना फक्र की बात है,
ये वो बाज़ी है जिस में कोई मात नहीं होती|
दिल से दिल की बात नहीं होती…
ये दुनिया भी अजीब शय है दोस्तों,
साथ रहती है मगर साथ नहीं होती|
दिल से दिल की बात नहीं होती
आदमी की बस्ती का ये रिवाज पुराना है वीर
इसका भरोसा नहीं, इसकी कोई जात नहीं होती
दिल से दिल की बात नहीं होती… शायरी उसी के लबों पर
सजती है साहिब….
जिसकी आँखों में इश्क़ रोता हो .
#बेमिसाल 🥰Piku💁‍♀️🎶

शायरी उसी के लबों पर सजती है साहिब…. जिसकी आँखों में इश्क़ रोता हो . #बेमिसाल 🥰Piku💁‍♀️🎶

a0eab5ca96e030782d2944d7ce968724

Bemisal

यहाँ लिबास (कफ़न)
 की कीमत है
आदमी की नहीं,
तू इस #बेमिसाल को 
गिलास बड़े दे
चाहे 
शराब कम करदे #गवारा नहीं अब

#Broker #Emmy #Bemisal 🥰Piku💁‍♀️🎶

#गवारा नहीं अब #broker #Emmy #Bemisal 🥰Piku💁‍♀️🎶 #बेमिसाल

a0eab5ca96e030782d2944d7ce968724

Bemisal

Winter and Snowfall  हुआ अपहरन धूप का 
पूरी जनता मौन
कोहरा थानेदार है
रिपोर्ट लिखाय कौन?
एय शर्दी तू इतना मत इतरा
है हिम्मत तो जून में आ बेमिसाल#Broker #Rahul 🥰Piku💁‍♀️🎶

बेमिसालBroker #Rahul 🥰Piku💁‍♀️🎶

a0eab5ca96e030782d2944d7ce968724

Bemisal

Heart Broker #Bemisal उड़ाके जो हँस रही मेरे एहसासों के परिन्दे
पाले थे सिर्फ तुम्हारे लिए ये जानके रोओगी
#Bemisal Broker #Rahul 🥰Piku💁‍♀️🎶

उड़ाके जो हँस रही मेरे एहसासों के परिन्दे पाले थे सिर्फ तुम्हारे लिए ये जानके रोओगी #Bemisal Broker #Rahul 🥰Piku💁‍♀️🎶

a0eab5ca96e030782d2944d7ce968724

Bemisal

बेमिसाल बेइंतहां बेमिसाल

बेमिसाल

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile