दिल वो नगर नही, कि फिर आबाद हो सके,
पछतायेगा कोई फिर, ये सूनी बस्ती उजाडकर
53Stories
1.2KFollowers
3.6KLove
1.6KViews
Popular
Latest
Video
Bemisal
मोहब्बत अब जन्म-जन्म की कहानी नहीं…
अब तो मोहब्बत वो नशा है, जो सुबह चढ़ता है और शाम तक उतर जाता है.
मोहब्बत से लोगों का भरोसा न उठ जाए इसलिए ……
किसी न किसी को प्रीत निभानी पड़ेगी….
उससे तो वफा सम्भली नहीं जाती, मुझ पागल को हीं मोहब्बत की हर रीत निभानी पड़ेगी.
Bemisal
तुम अपना रंजो-गम अपनी परेशानी मुझे दे दो,
तुम्हें मेरी कसम यह दुख यह हैरानी मुझे दे दो।
ये माना मैं किसी काबिल नहीं इन निगाहों में,
बुरा क्या है अगर इस दिल की वीरानी मुझे दे दो।
हमने गुज़रे हुए लम्हों का हवाला जो दिया
हँस के वो कहने लागी रात गई बात गई …
Bemisal
जो व्यक्ति प्यार में ठोकर खाने के बाद सम्भल जाता है, वह फिर जिंदगी में कभी नहीं गिरता है.
→ क्योंकि प्यार में मिले दर्द से बड़ा दर्द कोई नहीं होता है. और जो प्यार में मिले दर्द को सह सकता है,
वह किसी भी दर्द को सह सकता है. #nojotovideo
Bemisal
शायरी उसी के लबों पर
सजती है साहिब….
जिसकी आँखों में इश्क़ रोता हो .
#बेमिसाल 🥰Piku💁♀️🎶