#Chess आज तक जिंदगी के ऊपर कई सारी कविताएं बनी है जिसमें हमें सकारात्मक रहने की बात की जाती है और बिना डरे आगे बढ़ने की बात कही जाती है। जिंदगी के ऊपर कविताओं में यह बताया जाता है कि आप जो भी काम करें उससे पूरी लगन के साथ करें, क्योंकि जिंदगी एक बार मिलती है इसलिए जी भर कर जी ले।
जिंदगी में जब भी कोई दुख आता है, तो शोक मनाना नहीं चाहिए बल्कि साहस एवम धैर्य के साथ अपने कर्तव्यों का पालन कर हमें आगे बढ़ते रहना चाहिए। जिंदगी से संबंधित कविताएं निश्चित रूप से ही आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है और #plzsport#follwreme