Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser1794956846
  • 37Stories
  • 128Followers
  • 159Love
    0Views

فیضان احمد

जिंदगी की खोज में आवारा हूँl

  • Popular
  • Latest
  • Video
9fc8138aa46339e40984169176fcbce9

فیضان احمد

अब तो रिहा कर दो अपने ख़्यालों से मुझे
लोग कहने लगे हैं कि रहते कहाँ हो आजकल

9fc8138aa46339e40984169176fcbce9

فیضان احمد

सुना है मेरे अल्फाजों में तुम्हें
अपना नाम ढूँढने की आदत सी हो गयी है

9fc8138aa46339e40984169176fcbce9

فیضان احمد

तय करो किस ओर हो तुम तय करो किस ओर हो ।
आदमी के पक्ष में हो या कि आदमखोर हो ।।

ख़ुद को पसीने में भिगोना ही नहीं है ज़िन्दगी,
रेंग कर मर-मर कर जीना ही नहीं है ज़िन्दगी,
कुछ करो कि ज़िन्दगी की डोर न कमज़ोर हो ।
तय करो किस ओर हो तुम तय करो किस ओर हो ।।

खोलो आँखें फँस न जाना तुम सुनहरे जाल में,
भेड़िए भी घूमते हैं आदमी की खाल में,
ज़िन्दगी का गीत हो या मौत का कोई शोर हो ।
तय करो किस ओर हो तुम तय करो किस ओर हो ।।

सूट और लंगोटियों के बीच युद्ध होगा ज़रूर,
झोपड़ों और कोठियों के बीच युद्ध होगा ज़रूर,
इससे पहले युद्ध शुरू हो, तय करो किस ओर हो ।
तय करो किस ओर हो तुम तय करो किस ओर हो ।।

तय करो किस ओर हो तुम तय करो किस ओर हो ।
आदमी के पक्ष में हो या कि आदमखोर हो ।
~विद्रोही ~

9fc8138aa46339e40984169176fcbce9

فیضان احمد

तुम मिनट वाली सुई बनना, और मैं घंटे वाली
जब वक़्त ठीक होगा तो ज़रूरत मिलेंगे

9fc8138aa46339e40984169176fcbce9

فیضان احمد

हर सज़ा मंजूर है,
बस सज़ा देने वाला बेगुनाह हो |||

9fc8138aa46339e40984169176fcbce9

فیضان احمد

सुनो,
कभी यूँ भी किया करो,
छोड़ो मेरी शायेरी, कभी दिल भी पढ़ लिया करो!! 😌

9fc8138aa46339e40984169176fcbce9

فیضان احمد

तय करो किस ओर हो तुम, तय करो किस ओर हो ।
आदमी के पक्ष में हो या कि आदमखोर हो ।।

ख़ुद को पसीने में भिगोना ही नहीं है ज़िन्दगी,
रेंग कर मर-मर कर जीना ही नहीं है ज़िन्दगी,
कुछ करो कि ज़िन्दगी की डोर न कमज़ोर हो ।
तय करो किस ओर हो तुम तय करो किस ओर हो ।।

खोलो आँखें फँस न जाना तुम सुनहरे जाल में,
भेड़िए भी घूमते हैं आदमी की खाल में,
ज़िन्दगी का गीत हो या मौत का कोई शोर हो ।
तय करो किस ओर हो तुम तय करो किस ओर हो ।।

सूट और लंगोटियों के बीच युद्ध होगा ज़रूर,
झोपड़ों और कोठियों के बीच युद्ध होगा ज़रूर,
इससे पहले युद्ध शुरू हो, तय करो किस ओर हो ।
तय करो किस ओर हो तुम तय करो किस ओर हो ।।

तय करो किस ओर हो तुम, तय करो किस ओर हो ।
आदमी के पक्ष में हो या कि आदमखोर हो ।
(विद्रोही)

9fc8138aa46339e40984169176fcbce9

فیضان احمد

दिल ने फिर तेरे दीदार की ख्वाहिश की है,

फुर्सत मिले तो आज ख्वाबों में आ जाना||
❤️

9fc8138aa46339e40984169176fcbce9

فیضان احمد

इतिहास में वह पहली औरत कौन थी, 
जिसे सबसे पहले जलाया गया?
मैं नहीं जानता ,
लेकिन जो भी रही हो मेरी माँ रही होगी !
मेरी चिन्ता यह है कि भविष्य में वह आखिरी स्त्री कौन होगी, 
जिसे सबसे अन्त में जलाया जायेगा?
मैं नहीं जानता, 
लेकिन जो भी होगी मेरी बेटी होगी
और यह मैं नहीं होने दूँगा . 

विद्रोही #JusticeForPriyankaReddy
9fc8138aa46339e40984169176fcbce9

فیضان احمد

इतरा कर खुद को मैंने, मसीहा समझ लिया
जब आईने में खुद को देखा, मुझ पर भी एक नक़ाब था
वे पूजते थे मुझको देवों के रूप में 
हैवान एक बसा था, अंदर नक़ाब के.

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile