Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser2658382473
  • 53Stories
  • 43Followers
  • 409Love
    0Views

unknown boy

Shayar,rapper,dancer

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
9f1f46e358a050ed5866edccb66cf998

unknown boy

जदो तू वेखे मैनू आंदा मैनू प्यार है
तू ही मेरी जिंदगी तू ही मेरा यार है
तेरे बिन ये ज़िंदगी लगती बेकार है 
हर दिन अपने प्यार का करना इज़हार है

©unknown boy #ramleela
9f1f46e358a050ed5866edccb66cf998

unknown boy

जब कोई मेरा दिल तोड़ने की कोशिश करे

©unknown boy #tigershroff
9f1f46e358a050ed5866edccb66cf998

unknown boy

चहरे पे मुस्कुराहट होने से
                             कोई इश्क के दरिया में नहीं खोता✨
ये आंखों की नमी देती है गवाही
                           प्यार हर किसी को नसीब नहीं होता✨

                                      अल्फाज़ - सक्षम शिशोदिया ☣️

©unknown boy #Hug
9f1f46e358a050ed5866edccb66cf998

unknown boy

तुम ही हो मेरे दिल का सुकून

तुम्हारे साथ रहने का दिल में है जुनून

हमें बस तुमसे ही प्यार करना आता है

और किसी से तुम्हे नज़रे उठाकर भी देखा
                                            तो कर देंगे उसका खून

                                   अल्फाज़ - सक्षम शिशोदिया

©unknown boy #viral 
#Journey
9f1f46e358a050ed5866edccb66cf998

unknown boy

रणभूमि में डटकर खेले , मात कभी ना खाई

चेतक के संग लड़ी  , भारत की हर लड़ाई

80 किलो के भाले से , 
                                            अकबर को धूल चटाई

अपने प्राणों की आहुति देकर ,
                                             हम सबकी जान बचाई

कुछ ऐसे थे महाराणा हमारे ,
                                             माना हर हिंदू को भाई🚩

       
                       अल्फ़ाज़ -- सक्षम शिशोदिया

©mayank rana #MaharanPratapJayanti
9f1f46e358a050ed5866edccb66cf998

unknown boy

तुमसे ही मेरी ज़िंदगी रंगीन है।
                               तुम्हारे साथ लगता हर पल हसीन है।।

        तुम्हारे बिन नही रहना अब एक लम्हा।
                                तुम्हारे संग जन्नत लगता हर दिन है।।


अल्फ़ाज़ -- सक्षम शिशोदिया

©mayank rana
9f1f46e358a050ed5866edccb66cf998

unknown boy

रास्ते कुछ अलग है और मंज़िल अभी दूर है  |
                  पर  इस मोहबत के दरिया मे डूबना ज़रूर है ||

       सुरूर तेरी बातों का दिल मे रहता है |
                                अब तो हर कोई हमसे ये कहता है ||

             तेरी आँखों मे धुंधली सी उसकी तस्वीर है |
                                            अब तो बतादे कौन तेरी हीर है ||

            और मै नज़रे झुकाके सबसे ये कहता हुँ |
                                       मै तो उसके के दिल मे रहता हुँ ||
                                                  
                                                   मै तो उसके के दिल मे रहता हुँ ||

                                
        



                                                   अल्फ़ाज़ -- सक्षम शिशोदिया

©mayank rana #Blacktree
9f1f46e358a050ed5866edccb66cf998

unknown boy

तुम्हारी इन अदाओं पे ये जान कुर्बान है।🌸
तुमसे ही मेरी सुबह और शाम है।।🌼

तुमसे ही मेरी आंखों का सुकून , दिल का चैन
,और इस जिस्म में जान है।🌹🥀
तुम्हारे इन कदमों में मेरा सारा जहान है।।💓💓

©mayank rana #ValentinesDay
9f1f46e358a050ed5866edccb66cf998

unknown boy

मेरे पापा

लफ्जों से प्यार कभी न जताते हैं,💜
जो मैं मांगू एक पल में लाते हैं🤞

जागते हैं रातों को, ताकी हमारी नींद ना हो खराब🥺
हमेशा पूछते हैं फोन 🤳 में क्या देख रहे हो जनाब

अगर आप मेरी बातो से कर रहे हो रिलेट (Relate)
तो कभी मत करना अपने पापा को हेट (Hate)

क्योंकि उनके गुस्से में भी होता प्यार है,
तभी तो बोलते हैं, तू मेरा बेटा नही मेरा यार है🙈

Love you papa🥺💓💓

©mayank rana #father
9f1f46e358a050ed5866edccb66cf998

unknown boy

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile