Nojoto: Largest Storytelling Platform
shandaliyasuraj7957
  • 8Stories
  • 36Followers
  • 44Love
    0Views

shandaliya suraj

मेरी कमियां निकालने से पहले क्या तुम अपनी सारी कमियां खत्म कर सकते हो।

  • Popular
  • Latest
  • Video
9e827358b0030cbc543ce8168353b860

shandaliya suraj

मेरे खुदा ने मुझसे कहा मत करें इंतजार इस जन्म मैं उसका इस जनम में नामुमकिन है,मैंने भी कह दिया अगले जनम में तो मुमकिन है
तो फिर उसने कहा मत भूलो अपनी औकात तू तो है एक इंसान और मैंने भी कह दिया, मिला दे मुझे मेरे प्यार से और साबित कर दे तू ही है भगवान।।
9e827358b0030cbc543ce8168353b860

shandaliya suraj

कुछ ख्वाब बदलेंगे ,कुछ एहसास बदलेंगे,
मंजिले होंगी वहीं,पर अरमान बदलेंगे ।
एक गांव बदला है ,एक देश बदलेगा,
हम सोच बदलेंगे,यह परिवेश बदलेगा।

जकरी हुई जो बुराइयां थी,
सच का दामन थाम कर
खुद को जब बदलेगी,तब यह माहौल बदलेगा।

हम उम्मीद रखेंगे,तो परिणाम पाएंगे 
खुशियों का दामन पसारे घरोंठ तक ले आएंगे
आसमान के सारे तारे समेट कर आंचल मै
एक दिन अपने इरादों का परिंदा उड़ाएंगे 
मुस्कान होंगी इनके होठों पे भी
जिनको ख्वाब भी आने से कतराते हैं।
खुद का मसीहा बन एक दिन वह जगमगाएंगे ।

वो तिलमिल्यांगे हम ना घबराएंगे 
नफ़रत के बदले बस प्यार लुटाएंगे।
खून की नदियां बहाके मिलना क्या है ।
हम तो बस प्यार के दिए जलाएंगे। #new_poem
9e827358b0030cbc543ce8168353b860

shandaliya suraj

मैं आज़ाद था, जन्मदिन मुबारक, चंद्रशेखर आज़ाद  मैं आज़ाद था ,मै आज़ाद रहूंगा।
दिल में थामे अपने देश की आजादी ।
चला मुसाफिर पहन के खादी।
ले के अपने हाथों मै, अपने देश की डोर ,
चला अकेले आज़ादी कि आेर।
दिल में उसके आग थी।
अपने देश को आज़ाद कराने की चाह थी
था यही संकल्प उसका
की हो आज़ाद मुल्क उसका। #ChandraShekharAzad
#मैं_आज़ाद_था।

#ChandraShekharAzad मैं_आज़ाद_था। #विचार

9e827358b0030cbc543ce8168353b860

shandaliya suraj

एक बात बता मेरे जिगरी यार?
हर मोड़ पे मेरा साथ देगा ना?
तेज बारिश में मै तेरी छाया बनूंगा,पर कड़ी धूप में तू मेरा साया बनेगा ना?
हम जब मिलते है,कितना हस्ते हैं,पर कभी मै हस ना सका तो मेरे साथ रोएगा ना?
तू जी भर के सता लेना मै कुछ नहीं कहूंगा,पर कभी में रूठ गया तो मुझे मनाएगा ना?
तू जब वी बुलाएगा मै भाग के आऊंगा पर कभी मै ना आ सका तो मुझे लेने आएगा ना?
ज़िन्दगी के सफ़र में मै हर कदम तेरा साथ दूंगा,पर कभी मै थम गया तो मेरे लिए रुकेगा ना?
दुनिया की राहें बहुत कठिन है,मै अगर गिर गया तो अपना हाथ देगा ना?
बोल ना मेरा यार मेरा साथ देगा ना।
मेरा साथ देगा ना। #friendship
#true_love
9e827358b0030cbc543ce8168353b860

shandaliya suraj

नशा नशा उनके प्यार का ऐसा चढ़ा मुझपे,की हम उनके दीवाने तो क्या गुलाम वी हो गए। #नशा
9e827358b0030cbc543ce8168353b860

shandaliya suraj

निगाहों से कत्ल कर डालो न हो तकलीफ दोनो को .... तुम्हे खंजर उठाने की हमे गर्दन झुकाने की
9e827358b0030cbc543ce8168353b860

shandaliya suraj

कुछ यूं इंतजार किया करते हैं ,हम आपका ,मानो आप आप नहीं ।
और हम आपके बिना कुछ नहीं। #love
9e827358b0030cbc543ce8168353b860

shandaliya suraj

बेवक्त हुई बरसात हमपे 
उन जालिम नज़रों की 
जो कातिल तो खुद थे ।
मगर गुनहगार हमें बना गए।

मुस्कुराए कुछ यूं वो हमें देख कर 
जैसा बरसो का नता हो
ऐसा मंजर था वो 
जैसा मानो खुदा का यही इरादा हो ।

पाकर उनको लगा मानो 
बरसो से तड़पते दिल को आसार मिल गया।
सिमटने को बेताब था उनकी बाहों में
मानो मुझे मेरा पूरा जहां मिल गया।

अब तो आलम ए जिंदगी कुछ यूं है कि।
हम तब तक खुद को नजर नहीं आते है। जब तक वो हम्मे नजर नहीं आते है। #only_for_you_my_love

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile