Nojoto: Largest Storytelling Platform
suhana7994842395022
  • 11Stories
  • 35Followers
  • 182Love
    594Views

Suhana Safar

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
9e10b1e50fec984308f8cc11cba31936

Suhana Safar

ना चाहिए टेड्डी तुमसे
ना ही चाहिए कोई गुलाब
गर दे सको ताउम्र साथ 
तो थाम के रखना सदा मेरा हाथ

©Suhana Safar ❤️❤️
#happyteddyday

❤️❤️ #happyteddyday

9e10b1e50fec984308f8cc11cba31936

Suhana Safar

सच है कि एक सच्चा साथ मिलना मुश्किल है
मिल भी जाये गर पर ताउम्र निभा पाना मुश्किल है

©Suhana Safar यूँ मिलिए रोज अपनेआप से
हो जाये खुद ही से प्यार जैसे 
न कोई शिकवा हो न कोई शिकायत 
बिछड़कर भी ताउम्र साथ न छुटे जैसे🥰 #UskeHaath

यूँ मिलिए रोज अपनेआप से हो जाये खुद ही से प्यार जैसे न कोई शिकवा हो न कोई शिकायत बिछड़कर भी ताउम्र साथ न छुटे जैसे🥰 #UskeHaath

9e10b1e50fec984308f8cc11cba31936

Suhana Safar

समझाने वाले तो बहुत मिल जाते है
मिलता नहीं है तो बस समझने वाला।

©Suhana Safar
  #silhouette
9e10b1e50fec984308f8cc11cba31936

Suhana Safar

लेकर सर पर तमाम इल्जाम हम खड़े रहे
हौसला नहीं टूटेगा हमारा इसी बात पर अड़े रहे।।

©Suhana Safar
  ❤️❤️
#Connections

❤️❤️ #Connections

9e10b1e50fec984308f8cc11cba31936

Suhana Safar

तुम्हारे साथ से हर राह आसान-सी लगती है
हो राह में काटें भी तो फूल-सी लगती है, 
हां सुनो काफी है बस तुम्हारा अकेले का साथ
सुकून से कट जाएगा ये सफर
अब ज़िन्दगी सुकून -सी लगती है।

©Suhana Safar
  ❤️❤️
#tumaurmain

❤️❤️ #tumaurmain

9e10b1e50fec984308f8cc11cba31936

Suhana Safar

एक राह जहां कभी चले ही नहीं
एक मंजिल जहां पहुंचना बाकी है।

©Suhana Safar
  🥰🥰
चलते रहिये धीरे धीरे अपनी रफ्तार में ऐसे
सामने ही कुछ दूरी पर मंजिल हो जैसे
#sadak 
#ख़्वाहिश

🥰🥰 चलते रहिये धीरे धीरे अपनी रफ्तार में ऐसे सामने ही कुछ दूरी पर मंजिल हो जैसे #sadak #ख़्वाहिश

9e10b1e50fec984308f8cc11cba31936

Suhana Safar

तुम राम बनो


दूर करके सबकी पीड़ा 
तुम राम बनो
रावण जो थोड़ा बहुत 
बसा है तुम्हारे अंदर
उसको मारकर तुम राम बनो
सीता कलयुग में मिलना मुश्किल है
मानकर हर नारी को सीता-सा पवित्र 
तुम राम बनो
माता-पिता का करके हृदय से सम्मान
तुम राम बनो
आपस में रखकर राम-लक्ष्मण-भरत सा स्नेह
ऐसे महान तुम राम  बनो

©Suhana Safar
  ❤️❤️
ज्यादा नहीं पर थोड़ा सा तो तुम राम बनो☺️#happydussehra

❤️❤️ ज्यादा नहीं पर थोड़ा सा तो तुम राम बनो☺️happydussehra #Shayari

9e10b1e50fec984308f8cc11cba31936

Suhana Safar

रखना सब पर कृपा माँ
तू ही है सबका सहारा माँ
कोई परेशां है तो कोई हैरां है
तू सभी के दुख हरना माँ
🙏🙏

©Suhana Safar
  🌹🌹
#navratri

🌹🌹 #navratri

9e10b1e50fec984308f8cc11cba31936

Suhana Safar

यूँ तो ज़माने भर की भीड़ है यहाँ
ये नज़र ढूंढती है हर पल तुझे
पता नहीं तू चला गया है कहाँ,
एक बार आजा किसी बहाने से
तेरे बिना सुना - सुना है यह जहां,
तू है इन्ही चांद सितारों के बीच
और मैं हमेशा के लिए तन्हा यहा
😔

©Suhana Safar
  💐💐
😔Miss u so much bhai😥 Happy birthday🎈
 #alone 
#Yaad

💐💐 😔Miss u so much bhai😥 Happy birthday🎈 #alone #Yaad

9e10b1e50fec984308f8cc11cba31936

Suhana Safar

सुनो ना..
मेरे दिल को दिल ही रहने दो,
गर बन गया मोम तो पिघल जाएगा
गर बन गया पत्थर तो कुछ कह नहीं पायेगा।

©Suhana Safar
  ❤️❤️#Heart 
अपने में ही मस्त रहिये,स्वस्थ रहिये
जो भी दिल पुकारे सुनते रहिये
दूसरों के होठों पर देकर मुस्कान
खुद को भी गुदगुदाते रहिये।।

❤️❤️Heart अपने में ही मस्त रहिये,स्वस्थ रहिये जो भी दिल पुकारे सुनते रहिये दूसरों के होठों पर देकर मुस्कान खुद को भी गुदगुदाते रहिये।। #Shayari

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile