Nojoto: Largest Storytelling Platform
vishalkumar3097
  • 36Stories
  • 54Followers
  • 298Love
    320Views

Vishal kumar

युवा कवि

  • Popular
  • Latest
  • Video
9d6b6bd91ef8911bdf26310a2319bbc0

Vishal kumar

ठंडक देता है जो दिल को वो आफताब तुम हो
रौशनी से भरी खूबसूरत महताब तुम हो,
खामोश लफ्जों में गूंजते सवालों के जवाब तुम हो
जिसके हर पन्ने को बारीकी और करीबी से पढ़ने का दिल करे वो खुली किताब तुम हो

©Vishal kumar #ValentinesDay
9d6b6bd91ef8911bdf26310a2319bbc0

Vishal kumar

यूं तेरा मेरा सफर कश्मकश में कब तक चलेगा,
रूह के पास मोहलत एक हीं है तुझे पाने की

©Vishal kumar
9d6b6bd91ef8911bdf26310a2319bbc0

Vishal kumar

तू जब नहीं थी तब भी था मैं पर अधूरा था बिना किसी वजूद के था। बस जिंदगी जिए जा रहा था। सांसें भी बोझ सी लगने लगी थी। पलकें भारी और गीली रहा करती थी। जिंदगी कागजों में खोई खोई कागज़ी सी बनती जा रही थी। फिर एक दिन दूर आसमान में इंद्रधनुष के रंगों से उतरकर आई तुम। हां तुम, वही तुम जिसने मेरी जिंदगी में रफ्ता रफ्ता रंग भरे। फिर जो पलकें बोझ लगती थी आज वो आंखों को ढकने से भी डरती है ताकि एक पल भी तुम्हारा अक्श मेरी आंखों से ओझल ना हो। मेरे होंठो ने तो मुस्कुराने की नौकरी शुरू की है मेहनताना तुम्हारे प्यार का जो मिलता है इन्हें। दिल ने तेजी से धड़कना शुरू किया है, इन्हें तुम्हारी आहट जो आ चुकी है। कुल मिलाकर बस एक बात है मैं अब तेरा हूं और तू अब मेरी है। एक बात सच बताना बचपन में जो गजल मैं पढ़ा करता था तुम उसमे से हीं निकल कर मेरे ख्वाबों की कहकशां बनकर आई हो ना?

©Vishal kumar #BooksBestFriends
9d6b6bd91ef8911bdf26310a2319bbc0

Vishal kumar

आईने में शक्ल बहुत देखी अपनी,
अब तेरी आंखों में देखने का वक्त आ चला है।
सर्द रातें गुजारी बहुत अकेली
अब तेरे एहसास का वक्त आ चला है।
अकेले बहुत रह चुके हम
अब तेरे साथ को पाने का वक्त आ चला है।
ख्वाब देखकर थक चुकी आंखें,
तेरे दीदार का वक्त आ चला है।
सूखते होंठ खामोश अल्फाजों से जो जाहिर किया हमने,
उसे सच में बदलने का वक्त आ चला है।
तेरे मेरे मिलन का वक्त आ चला है❤️

©Vishal kumar #beinghuman
9d6b6bd91ef8911bdf26310a2319bbc0

Vishal kumar

दीवाने हम नहीं होते दीवानी रातें आती है,
मोहब्बत की नहीं जाती, मोहब्बत तो बस हो जाती है

©Vishal kumar #AWritersStory
9d6b6bd91ef8911bdf26310a2319bbc0

Vishal kumar

मेरे ख्वाबों की दुनिया को अपने प्यार के रंगों से भर दे,
आ थामकर मेरा हाथ मुझ अधूरे को पूरा कर दे।

जुबां तेरी अल्फाज मेरे हों, दे प्यार इतना इस दुनिया से मुझे गुमशुदा कर दे,
सांसें पुकार रही तेरा नाम, आ हाथ थाम मेरा मुझ अधूरे को पूरा कर दे।

अश्क बहाकर थकी आंखों में तस्वीर तू खुद की भर दे,
सुनना है गर मेरी धड़कनों की आवाज तो थामकर मेरे नब्जों में तू अपनी दुआ भर दे,
अब आ भी जा ना मुझ अधूरे को पूरा कर दे

©Vishal kumar
  #Love
9d6b6bd91ef8911bdf26310a2319bbc0

Vishal kumar

वक्त अब भी है लौट आ भुला दे गिले शिकवे सारे,
वक्त गुजर गया तो मेरी कब्र से आती सिसकियों के सिवा कुछ न बचेगा

©Vishal kumar #Anhoni
9d6b6bd91ef8911bdf26310a2319bbc0

Vishal kumar

पहले लोग आपकी जिंदगी में आते हैं,
फिर धीरे धीरे अल्फाजों में जज़्बात जगाते हैं,
तेजी से भागती जिंदगी की गाड़ी में ब्रेक लगाते हैं,
लम्हा थम जाता है, प्यारी बातों से प्यारे सपने दिखाते हैं,
और यकीन मानो अगर चाहत सच्ची हुई तो सिर्फ हमारे होकर रह जाते हैं।

©Vishal kumar #Heart
9d6b6bd91ef8911bdf26310a2319bbc0

Vishal kumar

#Culture #Trending
9d6b6bd91ef8911bdf26310a2319bbc0

Vishal kumar

#Dhoni
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile