Nojoto: Largest Storytelling Platform
maningokaakirsai6286
  • 5Stories
  • 32Followers
  • 66Love
    2.4KViews

Maningo Kaakir Saini

ਸਤਨਾਮ ਸ੍ਰੀ ਵਾਹੇਗੁਰੂ

  • Popular
  • Latest
  • Video
9d2cab81672fe914a47d1309ae45833f

Maningo Kaakir Saini

थोड़ा सा कष्ट करके समय निकाल कर इस कॉमेंट को पूरा पढ़ो आपके जीवन के दुख का सुधार हो सकता है प्लीज इस कॉमेंट को जरूर पढ़ें 👉🏻 👇 देखो जी किसी के सहारे से दुख नहीं कटता
आदमी को खुद ही कदम उठाना पड़ता है
देखिए निरंकारी परिवार से जुड़ना उन लोगों को काम है
जिनका अच्छा कारोबार चल रहा है
जो दुख में नहीं है ऐसा भी नहीं कह रहा हूं कि हर प्राणी दुख में नहीं है इस कलयुग की दुनिया में सभी दुखी हैं
 दुःख को 
दुःखी होकर नहीं काटा जा सकता 
दुःख को सुख मैं काटने के लिए प्राणी में ज्ञान भी तो होना जरूरी है
अब आप ही सुन लो जितना ज्ञान यह दे रहे हैं इतना ज्ञान तो रामचरितमानस पढ़कर भी प्राप्त कर सकते हो
अब आप ही डिसाइड कर लो
कमेंट में मैंने इतने ज्ञान की बातें लिख दी
तो आपको भी समझना चाहिए कि इतना ज्ञान मुझ में कैसे आया होगा
देखो मैं अभी रामचरितमानस वेद पुराण आदि
अभी तक नहीं पढ़ी है जब मैं इन चीजों को पढ़ने लग जाऊंगा तो मेरे अंदर कितना ज्ञान प्राप्त हो जाएगा बिना गुरु के ज्ञान को सिखना तो नामुमकिन है जीवन में गुरु होना बहुत जरूरी है
वह हमें भगवान के चरणों का मार्ग दिखाते हैं
इतना ज्ञान मैं भजन करके प्राप्त किया है भजन आप किसी भी भगवान का कर सकते हैं भजन का मतलब नाम जाप करो या 108 दाने की माला को लेकर उसके सहारे से नाम जप करो कम से कम 11 माला तो कर ही लो देखो जी आपके दिमाग में सोच चिंता होती है 19 चिंता को खत्म करने के लिए एक चिंतन करो उसे चिंतन को कहते हैं राम नाम का सुमिरन या आप जिस भगवान को भी मानते हो उनके नाम का जाप करो
अपनी 108 दाने वाली माला से 😊
जैसा निरंकारी परिवार है उससे आगे ना बढ़ जाओ तो मेरा नाम बदल देना भजन के लिए मैं इतना कुछ कर सकता हूं कि अगर आपको भजन से कुछ भी प्राप्त नहीं हो रहा तो मैं अपने आप को आपके चरणों में दंडवत प्रणाम करूंगा 
भगवान श्री राम की आन लेता हूं
मैं बहुत दुखी था लेकिन मुझे ज्ञान हुआ संत महात्माओं के मुंह से निकले द्वारा मुझे ज्ञान प्राप्त हुआ कि दुःख को दुःख से नहीं काटा जा सकता
जैसे आपके मन में सवाल आ रहा होगा की लोहा लोहे को ही काटता है लोहा लोहे को कैसे कटता है उसके लिए आपके मन में दिमाग भी तो होना चाहिए की किस तरह का लोहा लोहे को काटेगा इतना ज्ञान आपके अंदर आ भी जाए तो आपका आधा दुख तो राम के जब से खत्म हो जाएगा और आपकी जो 1०० चिंता है उन 100  चिंता को खत्म करने के लिए आपके पास एक चिंतन है जी चिंतन का नाम राम नाम का जाप है आप राम नाम का जाप का चिंतन करोगे तो 1०० चिंतन से दूर हो  जाओगे यह वचन है इस प्राणी का
👇🏻

©Maningo Kaakir Saini
9d2cab81672fe914a47d1309ae45833f

Maningo Kaakir Saini

गोली देने वाले __दोस्त होते हैं
धोखा देने वाली __गर्लफ्रेंड होती है

झूठ बोलने वाले __रिश्तेदार होते हैं
शर्मिंदा करने वाले __मेहमान होते हैं

अच्छी राह दिखाने वाले __गुरु होते हैं
चमकने वाले __सितारे होते हैं

अलकस करने वाले __हम होते हैं
इंतजार करने वाली __मंजिल होती है

गलत चीज पर लत लगाने वाले__हम खुद होते हैं

भाग्य रचने वाले__भगवान होते हैं
आशीर्वाद देने वाले__माता-पिता होते हैं
जूनून जौश चाहने वाली __मेहनत होती है

©Maningo Kaakir Saini
  #intezaar JINDAGI KI RAAH
 #motivate 
#maningokaakir #Zindagi #Jindagi
9d2cab81672fe914a47d1309ae45833f

Maningo Kaakir Saini

अब मेरी परवाह मत करो भाइयों
 क्योंकि मैंने तो दुनिया में इतिहास रच दिया है
तभी तो अब मैं तस्वीर बनकर बैठा हूं
कृपा करता हूं कि मेरे लिए अपना समय व्यर्थ ना करें क्योंकि समय बहुत कीमती चीज होती है
मैं तो आपके छोटे से दिल में भी रह सकता हूं
आप भी मेरी तरह मेहनत करो
 और दुनिया में खूब नाम कमाऔ और
 इतिहास को आगे बढ़ाओ, ।।।
सत श्री अकाल

©Maningo Kaakir Saini
  #sidhumoosewala
9d2cab81672fe914a47d1309ae45833f

Maningo Kaakir Saini

सच है लेकिन कड़वा है,
 हमारा समझाया हुआ हर किसी को बुरा लगता है, 
हर कुत्ता वफादार होता है लेकिन इंसान भी मगर हर कोई इंसान वफादार नहीं होता,
 इश्क तो सभी करते हैं लेकिन इश्क को समझने वाला हर कोई नहीं होता,
प्यार तो सभी करते हैं 
मगर प्यार को निभाना हर किसी के वश में नहीं होता
आज के टैम में लोग दिल तो ऐसे लगा बैठते हैं,
 जैसे कि मोहब्बत का बारी बाजार लगा हो ।। धन्यवाद,

©Maningo Kaakir Saini
  #Mountains

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile