Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser8598980141
  • 534Stories
  • 993Followers
  • 5.8KLove
    16.8KViews

निखिल कुमार अंजान

ये न पूछो कि हम कौन है जानना है तो ये जानो कि हमारा किस्सा क्या था https://www.facebook.com/profile.php?id=100001432514692 #अंजान........

https://youtube.com/@BambooPandabyRudra?si=ghp51m35dYlyylBJ

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
9d0a5b90320577d7493388f19d792d38

निखिल कुमार अंजान

निकले थे घर से कमाने की खातिर खुद को ही गवाँ बैठे
अपने हुए पराए और हम परायों से दिल लगा बैठे
दिन भर तो मश्गूल रहे शाम होते नदी किनारे जा बैठे
यूँ तो मुफलिसी मे जिंदगी कुछ अजीब सी हो गई
पर जाने क्यों पानी मे छवि देखकर खुद की
हम खुद पर ही मुस्कुराह बैठे......

#अंजान.....

©निखिल कुमार अंजान #retro
9d0a5b90320577d7493388f19d792d38

निखिल कुमार अंजान

आँखों की नमी जो पढ़ लेता तो अच्छा था
किया जो वक्त ने सितम वो भी अच्छा था
बड़े मशगूल थे सुनाने मे किस्से हमारे
हाथों से फिसल रहा था जो 
उसे पकड़ लेता तो अच्छा था.......

#अंजान.....

©निखिल कुमार अंजान #bicycleride
9d0a5b90320577d7493388f19d792d38

निखिल कुमार अंजान

इश्क मे इश्क जैसा कुछ नही रहा 
सब कुछ खारा सा हो गया
न हम तुम्हारे रहे न तुम हमारे रहे 
जाने कौन से किस्से पुराने रहे
वापस मुड़ कर देखने के भी
अब न कोई बहाने रहे
मशरुफ हो तुम शख्सियत बनाने मे अपनी
हम पीछे कहाँ फिर से दिल लगाने मे रहे
मशहूर किस्से हमारे कुछ यूँ जमाने मे रहे.........

#अंजान......

©निखिल कुमार अंजान सब कुछ खारा हो गया

सब कुछ खारा हो गया #ज़िन्दगी #अंजान

9d0a5b90320577d7493388f19d792d38

निखिल कुमार अंजान

एक मुलाकात अधूरी सी रह गई
फिर एक शाम अधूरी सी रह गई
रहना था जो तेरे मेरे दरम्यां 
वो बात अधरी सी रह गई
बोहत तड़पाया तेरी यादों ने
फिर आज की रात अधूरी सी रह गई........

#अंजान.......

©निखिल कुमार अंजान
  #Reindeer
9d0a5b90320577d7493388f19d792d38

निखिल कुमार अंजान

इश्क मे खोए इश्क के हो गए
तेरे हुए न हुए खुद के हो गए
बड़ी आस थी तुझसे मिलन की
अब नही है चाह कुछ ऐसे हम हो गए..........

#अंजान.......

©निखिल कुमार अंजान
  #achievement
9d0a5b90320577d7493388f19d792d38

निखिल कुमार अंजान

ऐसा भी भला क्या है  कि 
तेरे पहलू में सिमट जाए हम
कि माना इश्क़ मे हैं हम 
तो भला क्या मिट जाए हम
कर्ज और भी हैं जिंदगी के 
कि नजरों मे गिर न जाए हम
हाल ऐ दिल क्या बताए भला
जिम्मेदारी से पिछे हट जाए हम
बड़े जतन किए तुझे पाने के
पर ये शिकस्त नही है मेरी
क्या पता इस बहाने संभल जाए हम......

#अंजान......

©निखिल कुमार अंजान
  #hillroad
9d0a5b90320577d7493388f19d792d38

निखिल कुमार अंजान

बाद जाने के तेरे.........
हृदय की पीड़ा को सुन लेता हूँ
माटी सो हो गया सब कुछ मेरा
फिर भी खुद को जीवन के सांचे मे गढ लेता हूँ
नैनों मे अश्रु नही है जाने क्यों हृदय से नीर सा बहता है
बोहत कुछ है सुनाने को किंतु मन नही है जताने को
जो लिख दूँ किस्सा तेरा मेरा 
तो फिर पास बचा क्या मेरा कहलाने को
ये पीड़ा मेरी है मेरी ही रहने दो
यूहीं मुझको #अंजान कहलाने दो.........

@अंजान.....

©निखिल कुमार अंजान
  #Glazing
9d0a5b90320577d7493388f19d792d38

निखिल कुमार अंजान

9d0a5b90320577d7493388f19d792d38

निखिल कुमार अंजान

#अंजान......

©निखिल कुमार अंजान
9d0a5b90320577d7493388f19d792d38

निखिल कुमार अंजान

बातें दोहरी करता 
जिव्हा पर मिठास की परत चढ़ा
कितनों के संग संग खुद से भी छल करता
ओढ़ रखा है चोला मानव का
किंतु भीतर तो दैत्य बसा........

#अंजान......

©निखिल कुमार अंजान #snowfall
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile