Nojoto: Largest Storytelling Platform
divyasingh6246
  • 44Stories
  • 451Followers
  • 1.7KLove
    0Views

divya singh

  • Popular
  • Latest
  • Video
9c8c74c492ff31b59f5689ae0b0cea4d

divya singh

जो ख्वाब देखा था
 मैंने अपने सपनों में,, 
वो हकीकत से रूबरू
ना हुआ,, जो इश्क मुक्मबल
ना हुआ तो ,, क्या हुआ?
उसने
रूह तक छू लिया था
मुझे।।
 मेरी मोहब्बत को
पाकीजा नाम दिया था
उसने। ♥️♥️♥️♥️

♥️♥️♥️♥️

9c8c74c492ff31b59f5689ae0b0cea4d

divya singh

 ·	Love 💖never💘 dies

· Love 💖never💘 dies #nojotophoto

9c8c74c492ff31b59f5689ae0b0cea4d

divya singh

कुछ ख्वाहिशें, कुछ सपने,
कुछ दिल के जज्बात,
सब अधूरे से लगने लगे।।
जब वो मेरी खामोशी के पीछे
का दर्द ना समझ सकें तो
अपने अरमानों की डोली को
अपनी खामोशी में ही दबे रहने दिए।।
खुद को समझाते ,, खुद में ही उलझे
हम अपने आप को 
तकदीर के हवाले
कर , उन्हें तन्हा ही छोड़ दिए।।
जब कभी हमें उनकी याद आई तो
ख्वाबों में ही उन्हें महसूस कर लिया करेगे।

9c8c74c492ff31b59f5689ae0b0cea4d

divya singh

तेरे जैसा यार कहाँ तेरे जैसा यार कहां

जो मेरी हंसी के पीछे का
दर्द समझ सके वो दूजा यार कहां।।

तेरी मेरी यारी देख जले ये दुनिया सारी
हम सारे दोस्त बोले भाड़ में जाए
ये दुनियादारी।।
अपनी यारी सबसे न्यारी
ये दोस्त जान है हमारी।।

🤝Divya Singh 🤝
👰

Life is nothing without friendship. #तेरे_जैसा_यार_कहाँ 
Your friendship is most precious to me.

#तेरे_जैसा_यार_कहाँ Your friendship is most precious to me.

9c8c74c492ff31b59f5689ae0b0cea4d

divya singh

मुझे तू खुद में उलझा रहने दे, तेरे 💕😍इश्क में मै
पागल😇 हूं तो क्या हुआ
मुझे यूं ही पागल होने दे।।
तू मुझे खुद में उलझा रहने दे।
तेरे 🤝साथ 💘ना सही पर
अपनी यादों में तो 
मुझे जिंदा रहने दे। #Khud_mei_uljha 💏
9c8c74c492ff31b59f5689ae0b0cea4d

divya singh

#StopAcidAttacks  आए खुदा तेरी बनाई
इस खूबसूरत दुनिया में
खूबसूरती गुनाह बन गई।।
कहीं कोठे पे तो कहीं,,
मोहब्बत की आड़ में ,
लहूलुहान हो गई।।
मनचलों की आंखो से ना
बच सकी तो बीच सड़क पर
खूबसूरती तार-_तार हो गई।।
जिस्मो से खेल मोहब्बत
सरेआम बदनाम हो गई।।
आज फिर किसी की बहू,, बेटी
इन दरिंदो के आगे  बेआब्रू हो
अपनी जान गंवा बैठी।।




















ई #stopacidattack 😔😔🙏🙏
9c8c74c492ff31b59f5689ae0b0cea4d

divya singh

ख़्वाहिश ख्वाहिशें दफन हो गई
जरूरतों के आगे,,
बचपन खो गया,,
जिम्मेदारियों के आगे,,
जवानी चली गई,,,,
दूसरों की ख्वाहिशें पूरी
करते करते।

Divya Singh
😔 #khwahish ,,
9c8c74c492ff31b59f5689ae0b0cea4d

divya singh

*:*चंचल मन*:*
चंचल सा मन मेरा
कही दूर आसमां में एक घर हो
मेरा, जहां सूरज की किरणों,
चिड़ियों की चहचहाहट और
बारिश की बूंदों से सुबह हो मेरा।।
टिमटिमाते तारो के बीच सोना,
बादलों की चादर ओढ़े चांद
को करीब से देखना।।
सच कहूं तो चंचल सा मन है, ये मेरा
जो ढूंढ रहा है एक ऐसा जहां,
जहां पर इंसान भले ही कम हो,
पर इंसानियत जिंदा रहे।।
जहां प्यार का मतलब_*वासना या
किसी पर अपनी हुकूमत ना समझ कर
एक प्यारा सा एहसास हो
जिसे हम एक दुसरे के लिए महसूस
कर सके। चंचल मन 🌃🌅

चंचल मन 🌃🌅

9c8c74c492ff31b59f5689ae0b0cea4d

divya singh

मौसम🌧️☀️ की तरह ही
बनकर तुम आ जाओ
मेरी सुनी ♣️, बेरंग बगिया में
बहार😍 बन आ जाओ।।
तुम्हारे प्यार के इजहार का
मै कब तक इंतेजार ☘️करू।।
इन प्यार 💖भरे मौसम का
मै कब तक ख्याल रखु।।
सूनी पड़ी है तुझ बिन ये
*ज़िंदगी *
मेरी मांग👰 भर कर
मुझे अब अपना बना ले।



✍️दिव्या सिंह #love💖*: कुछ तो हवा💨 भी सर्द थी
☃️ कुछ था तेरा इस दिल 💖को ख्याल
बिन मौसम प्यार💕💖 की बारिश🌧️ हुई थी उस💖💕 रोज
 जब देखा 👀था ,,उसे मैंने 👨‍❤️‍👨पहली बार ।

love💖*: कुछ तो हवा💨 भी सर्द थी ☃️ कुछ था तेरा इस दिल 💖को ख्याल बिन मौसम प्यार💕💖 की बारिश🌧️ हुई थी उस💖💕 रोज जब देखा 👀था ,,उसे मैंने 👨‍❤️‍👨पहली बार ।

9c8c74c492ff31b59f5689ae0b0cea4d

divya singh

 #memories# आज उन हसीन लम्हों के बीत जाने के बाद तेरी याद आयी#*#तुझसे बिछड़ जाने के बाद#*ज़िंदगी सबको रुलाती है,,, किसी न किसी के बिछड़ जाने के बाद बस रह जाती हैं #यादें इंसान के जाने के बाद।😒

#Memories# आज उन हसीन लम्हों के बीत जाने के बाद तेरी याद आयी#*#तुझसे बिछड़ जाने के बाद#*ज़िंदगी सबको रुलाती है,,, किसी न किसी के बिछड़ जाने के बाद बस रह जाती हैं #यादें इंसान के जाने के बाद।😒 #nojotophoto

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile