Nojoto: Largest Storytelling Platform
yash8626413208926
  • 10Stories
  • 6Followers
  • 92Love
    119Views

Yash (विद्रोही)

अमावस में चाँदनी रात बनना, आसान है क्या सुकरात बनना

  • Popular
  • Latest
  • Video
9c2f595c54a64bbc54f6ad7debf8b866

Yash (विद्रोही)

जरूरत नहीं थी फिर भी जताना पड़ा
वो कौन हैं, मेरा क़्या लगता हैं बताना पड़ा
और अपने भी सपने हैं, घर की जिम्मेदारियाँ भी
अपने ही हाथों से मोहब्बत का गला दबाना पड़ा

©Yash (विद्रोही) अपने भी सपने हैं, घर की जिम्मेदारियाँ भी
अपने ही हाथों से मोहब्बत का गला दबाना पड़ा
#feelingsad #Broken #Hindi #SAD #ghar  #Vidrohi

अपने भी सपने हैं, घर की जिम्मेदारियाँ भी अपने ही हाथों से मोहब्बत का गला दबाना पड़ा #feelingsad #Broken #Hindi #SAD #ghar #Vidrohi

9c2f595c54a64bbc54f6ad7debf8b866

Yash (विद्रोही)

मैंने थोड़ा इश्क़ कर लिया ,
आपको परेशान कर दिया क़्या
आज कल हमसे ख़फ़ा सा रहते हो,
किसी और पे अहसान कर दिया क़्या 
तोड़ कर दिल एक दिन बड़े अदब से वो पूछी 
हमने आपका कुछ ज्यादा नुकसान कर दिया क़्या

©Yash (विद्रोही) 
तोड़ कर दिल आज बड़े अदब से वो हमसे पूछी हैं 
हमने आपका कुछ ज्यादा नुकसान कर दिया क़्या



#Dhund  #hindi_poetry #sayarilover #love #Broken💔Heart

तोड़ कर दिल आज बड़े अदब से वो हमसे पूछी हैं हमने आपका कुछ ज्यादा नुकसान कर दिया क़्या #Dhund #hindi_poetry #sayarilover love Broken💔Heart #शायरी

9c2f595c54a64bbc54f6ad7debf8b866

Yash (विद्रोही)

दिल पर चोट खाये बैठे है
जहाँ रोना वहाँ मुस्कुराये बैठे है
दिल तोड़ कर पूछते है नुकसान तो नहीं हुआ
हम एक ऐसे शख्स से दिल लगाए बैठे है

©Yash (विद्रोही) दिल पर चोट खाये बैठे है
जहाँ रोना वहाँ मुस्कुराये बैठे है
दिल तोड़ कर पूछते है नुकसान तो नहीं हुआ
हम एक ऐसे शख्स से दिल लगाए बैठे है

#PhisaltaSamay

दिल पर चोट खाये बैठे है जहाँ रोना वहाँ मुस्कुराये बैठे है दिल तोड़ कर पूछते है नुकसान तो नहीं हुआ हम एक ऐसे शख्स से दिल लगाए बैठे है #PhisaltaSamay #शायरी

9c2f595c54a64bbc54f6ad7debf8b866

Yash (विद्रोही)

एक बेहद खूबसूरत शहर
एक पावन नदी का किनारा
एक मर्यादा पुरुषोत्तम राजकुमार
देव लोक को भी था जिनसे सहारा
दुनिया ख्वाब देखती है उस शहर की
हाँ,उस शहर में घर है हमारा

©Yash (विद्रोही)
  जय श्री राम

#Ram #Ayodhya #Vidrohi #shreeram #ayodhyawale #Prabhu
9c2f595c54a64bbc54f6ad7debf8b866

Yash (विद्रोही)

हमारे दिन बदलते रहे , तक़दीर नहीं बदली
उसके निशाने बदलते रहे, तीर नहीं बदली
सुना है उसने आशिक भी बदले है कई सारे
हमने बटवे में लगाई उसकी तस्वीर नहीं बदली

©Yash (विद्रोही) तुम इतना हम पर मरते थे, मर क्यों नहीं जाते 

#Shajar #Broken #hindi #sayarilover #Vidrohi

तुम इतना हम पर मरते थे, मर क्यों नहीं जाते #Shajar #Broken #Hindi #sayarilover #Vidrohi #शायरी

9c2f595c54a64bbc54f6ad7debf8b866

Yash (विद्रोही)

ज़ब तैरना ही मंजिल में हो
तो लहरे कौन देखता है
देखने को इतना प्यारा फूल हो
तो भवरे कौन देखता है

©Yash (विद्रोही) हम तो भौरे है 😁

#Titliyaan

हम तो भौरे है 😁 #Titliyaan #लव

9c2f595c54a64bbc54f6ad7debf8b866

Yash (विद्रोही)

मैं भी था पहले लड़का अच्छे ख़याल का
तुमसे राब्ता हुआ, तब से खोया रहता हूँ मैं
ये तेरी हसीं, ये जुल्फें, ये आँखे, ये झुमके
ना जाने क़्या-क़्या संजोया रहता हूँ मैं

©Yash (विद्रोही) 
मैं भी था पहले लड़का अच्छे दिमाग का
तुमसे राब्ता हुआ, तब से खोया रहता हूँ मैं
ये तेरी हसीं, ये जुल्फें, ये आँखे, ये झुमके
ना जाने क़्या-क़्या संजोया रहता हूँ मैं 
#lonely  #Love #pyaar

मैं भी था पहले लड़का अच्छे दिमाग का तुमसे राब्ता हुआ, तब से खोया रहता हूँ मैं ये तेरी हसीं, ये जुल्फें, ये आँखे, ये झुमके ना जाने क़्या-क़्या संजोया रहता हूँ मैं #lonely Love #pyaar #शायरी

9c2f595c54a64bbc54f6ad7debf8b866

Yash (विद्रोही)

तेरे ख्यालों में घुम हो गया हूँ
अपना नहीं अब मै तुम हो गया हूँ

©Yash (विद्रोही) #galiyaan
9c2f595c54a64bbc54f6ad7debf8b866

Yash (विद्रोही)

मैं तेरे कहे-अनकहे हर बात समझता हूँ
तेरी हर तकलीफ़, हर जज़्बात समझता हूँ

तुझसे राफ्ता हो तो मेरा दिन बन जाता है
वरना हर दिन बिन तेरे काली रात समझता हूँ

सवाल नहीं बस एक ख़याल है दिल में
तू भी मुझे कुछ समझती है या मै ही तुझे क़ायनात समझता हूँ

ये तेरी देरी, हमारी जुदाई न बन जाये कही
तू भी तो कभी मुझें समझ, क्या मै ही सिर्फ हालात समझता हूँ

©Yash तेरे ख्यालों में घुम हो गया हूँ
अपना नहीं अब मै तुम हो गया हूँ


#sayari #hindi_shayari #vidrohi #Love

तेरे ख्यालों में घुम हो गया हूँ अपना नहीं अब मै तुम हो गया हूँ #sayari #hindi_shayari #Vidrohi Love #शायरी

9c2f595c54a64bbc54f6ad7debf8b866

Yash (विद्रोही)

अर्धपूर्ण 

तुम  रूठना मत मुझसे, मुझे मनाना  नहीं आता
मै महफ़िलो में भी रो लेता हुँ, मुझे छिपाना नहीं आता

मै बाज़ार  में हाथ नहीं पकड़ पाऊँगा तुम्हारा
मुझे दिखावे का प्यार, दिखाना नहीं आता

जो दर्द है अंदर, लिख देता हूँ डायरी में
मुझे अभी माँ-बाबा से बताना नहीं आता

मै तुम्हारे लिए जान तो नहीं दे पाऊँगा
मुझे इश्क़ में मिट जाना नहीं आता

मै तुमसे घंटो-घंटो बाते शायद न कर पाऊँ
मुझे किसी को बातों में बझाना नहीं आता

' विद्रोही ' किसी के सपने का राजकुमार तो नहीं
मुझे कुछ ये नहीं आता, मुझे कुछ वो नहीं आता

©Yash #achievement मै किसी के सपनो का राजकुमार तो नहीं
मुझे कुछ ये नहीं आता, मुझे कुछ वो नहीं आता

#achievement मै किसी के सपनो का राजकुमार तो नहीं मुझे कुछ ये नहीं आता, मुझे कुछ वो नहीं आता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile