दिल पर चोट खाये बैठे है
जहाँ रोना वहाँ मुस्कुराये बैठे है
दिल तोड़ कर पूछते है नुकसान तो नहीं हुआ
हम एक ऐसे शख्स से दिल लगाए बैठे है
#PhisaltaSamay#शायरी
मैं भी था पहले लड़का अच्छे दिमाग का
तुमसे राब्ता हुआ, तब से खोया रहता हूँ मैं
ये तेरी हसीं, ये जुल्फें, ये आँखे, ये झुमके
ना जाने क़्या-क़्या संजोया रहता हूँ मैं
#lonely Love #pyaar#शायरी