Nojoto: Largest Storytelling Platform
amitteddymaurya7036
  • 300Stories
  • 213Followers
  • 2.9KLove
    1.9KViews

Amit Maurya

A Mathematics lover, and the anchor as well as poet..

  • Popular
  • Latest
  • Video
9be4bcbd10e16fade84a7bb55459ad51

Amit Maurya

White हम अड़े रहे अक्सर, इस बात पर 
कि मुझे अमुक बात अच्छी लगी,
इसने ये किया, मुझे अच्छा नहीं लगा,
उसने वो किया, मुझे अच्छा नहीं लगा !
किसी ने ये कभी सोचा ही नहीं, कि
क्या किया ऐसा मैंनें, जो अच्छा लगे इसको 
जो अच्छा लगे उसको !
कहीं कुछ ऐसा तो नहीं किया, 
जो किसी का कुछ ग़लत करके चला गया !
कभी वक्त ही नहीं मिला, किसी को अपने अंदर झांकने का !
पर दूसरों को जानने का वक्त ही वक्त रहा !!
मुझे लगता है, चलती रहेंगी, ये जंग, ये लड़ाइयां,
जब तक बने रहेंगे हम सब स्वार्थी,
और शायद जायज़ भी है ये !
क्योंकि स्वार्थी इंसान से दुनिया कभी सुंदर हुई नहीं,
स्वार्थ ने बस सौंपी है इस दुनिया को महाभारत !
और ना ही हक है किसी स्वार्थ  का,
इस सुंदर दुनिया में रहने का !!

©Amit Maurya #sad_shayari
9be4bcbd10e16fade84a7bb55459ad51

Amit Maurya

White मुझे इक रोज़ उन लोगों से मिलना है,
कि जिनको सर टिकाने के लिए कंधा नहीं मिलता !
बातें सुननी है उनकी,
जिनके पास कान तो हैं, सब सुनने के लिए 
पर उनकी बात सुनने की हिम्मत ही न कर सका कोई !
कुछ जानना है उनको, जिनको समझने की हिम्मत 
कर ही नहीं पाया कोई !
कुछ वक्त बिताना है, उनके साथ,
जिनके साथ लोगों ने बस काटा है वक्त !!
जिनके लिए दुनिया का बड़ा होने की अपेक्षा 
जरूरी है दुनिया का सुंदर होना !
शायद उनको बेहतर पता हो, मतलब अपनेपन का,
शायद उनको बेहतर पता हो  किसी के साथ होने का मतलब !!

©Amit Maurya #GoodMorning
9be4bcbd10e16fade84a7bb55459ad51

Amit Maurya

White मुझे इक रोज़ उन लोगों से मिलना है,
कि जिनको सर टिकाने के लिए कंधा नहीं मिलता !
बातें सुननी है उनकी,
जिनके पास कान तो हैं, सब सुनने के लिए 
पर उनकी बात सुनने की हिम्मत ही न कर सका कोई !
कुछ जानना है उनको, जिनको समझने की हिम्मत 
कर ही नहीं पाया कोई !
कुछ वक्त बिताना है, उनके साथ,
जिनके साथ लोगों ने बस काटा है वक्त !!
जिनके लिए दुनिया का बड़ा होने की अपेक्षा 
जरूरी है दुनिया का सुंदर होना !
शायद उनको बेहतर पता हो, मतलब अपनेपन का,
शायद उनको बेहतर पता हो, मतलब किसी के साथ होने का  !!

©Amit Maurya #GoodMorning
9be4bcbd10e16fade84a7bb55459ad51

Amit Maurya

चाहे आप सिविल सर्विसेज की तैयारी में हों;  
चाहे आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी में हों; 
चाहे आप कॉलेज में हो या आप स्कूल में हो; 
चाहे इंजीनियरिंग की इच्छा हो या डॉक्टर बनने की तमन्ना हो ,
या गुरु बनकर किसी को कुछ सिखाने की तमन्ना हो; 
चाहे आप प्यार में हों या व्यापार में हों; 
अपने जिंदगी के फैसलों को शांति से भुनाना सीखें, 
अपने आसपास होने वाली घटनाओं को समझना सीखें, 
घटनाओं के पैटर्न को समझें, 
और उसके आधार पर आप बहुत हद तक यह समझ पाएंगे, 
कि आगे क्या करने से सही होगा, और क्या करने से कुछ गलत हो जाएगा ? 
सफलता- असफलता जिंदगी का महज एक अंग है, 
हमारे सभी फैसले हमेशा सही नहीं होंगे, 
पर हमारे सभी फैसले हमेशा गलत भी नहीं होंगे ! 
बस अपने कार्यों में इस तरह जमे रहो, 
कि जब तक आप उस मैदान में रहो, लोगों को लगे, 
कि अभी खेल खत्म नहीं हुआ है !
वो अभी है, संभाल लेगा !!

©Amit Maurya #HappyBirthdayDhoni
9be4bcbd10e16fade84a7bb55459ad51

Amit Maurya

हमें नहीं चाहिए, अपने जीवन में कोहली जैसी आक्रामकता; 
कि कोई भी आए, और गुस्सा दिला कर चला जाए 
और हम जोश में आकर कुछ भी कर लें !! 
कभी अपने जीवन के धोनी बनकर देखो ,
अपने जीवन के "कैप्टन कूल" बन कर देखो ! 
चाहे कितनी भी विषम परिस्थितियां हों; शांत रहकर देखो! 
सफलता मिलती है तो शांति के साथ खुशी बनाना सीखो, 
और असफलता मिल जाए तो 
शांत रहकर आगे की प्लानिंग करना सीखो;  
क्योंकि जिंदगी हार कर बैठ जाने का नाम नहीं है, 
जिंदगी चलते रहने का नाम है !!

©Amit Maurya #MSDhoni
9be4bcbd10e16fade84a7bb55459ad51

Amit Maurya

bench "वनवास" जिससे भगवान भी वंचित नहीं रह सके !
मुझे अक्सर ये लगा है, 
कि हम सबको अपने - अपने हिस्से के वनवास काटने ही हैं, 
और हम सबके वनवास अपने - अपने तरीके से परिभाषित हैं 
क्योंकि वनवास काटने के लिए हमेशा वन जाना जरूरी है नहीं !! 
हम वनवास काटते जा रहे हैं, 
किसी ने बचपन में काट लिया, किसी ने स्कूल - काॅलेज में काटा ! 
किसी का वनवास नौकरी की तैयारी में कटा, 
किसी ने नौकरी के बाद वनवास काटा !! 
किसी ने शादी से पहले काट लिया, 
तो किसी ने शादी के बाद वनवास काटा !!

©Amit Maurya #Bench
9be4bcbd10e16fade84a7bb55459ad51

Amit Maurya

मुझे अक्सर लगा है... 
कि वो सब हो जाना चाहिए था, बहुत पहले !
जो हमने ख्वाबों में देखा था बहुत पहले !! 
फिर हम नए ख्वाब बुनते, 
हम अपने नए विचार सुनते ! 
हम ख्वाबों में ही सही, आगे तो बढ़ पाते ! 
हम दूसरों से ना सही पर खुद से तो आगे निकल पाते !!
मुझे अक्सर लगा है.... 
कि वो सब हो जाना चाहिए था बहुत पहले ! 
जिससे हम डरते रहे थे दिन-रात बहुत पहले !! 
हम चाहते रहे थे काश ऐसा ना हो, 
पर होना तो है ही, कभी इस डर के साथ जीते रहे ! 
अगर हो जाता वो सब, 
तो हम अपने डर से आगे तो निकाल पाते ! 
थोड़ा ही सही हम अपने डर को कम कर पाते ! 
जिससे हम डर रहे थे, 
वो सच में डरावना था भी, या नहीं हम जान पाते !! 
और सब कुछ होना तय है यह भी मान पाते !!
मुझे अक्सर लगा है, 
क्रांति होनी चाहिए थी बहुत पहले ! 
जो हम नहीं जान पाए अब तक, 
वो सब जान लेना था बहुत पहले !! 
आखिर हम भी खुद को समय से आगे बोल पाते ! 
हम भी अपने विचारों को 
संकीर्णताओं व मिथ्याओं के बंधन से खोल पाते !! 
बहुत कुछ हो जाना चाहिए था बहुत पहले..... 
हमें भी ठहर जाना चाहिए था बहुत पहले .....

©Amit Maurya #snowpark
9be4bcbd10e16fade84a7bb55459ad51

Amit Maurya

तेयीचांग आज भी उतना ही प्यारा 
और खुशमिजाज दिखता है, 
जैसे उसे मैंने पहले दिन देखा था,

तीन साल बाद भी मैं ये नहीं पहचान पाया, 
कि दोनों बहनों में जा़फिरा कौन है 
और जैफिना कौन है ?

©Amit Maurya
9be4bcbd10e16fade84a7bb55459ad51

Amit Maurya

सर इस कहानी की एंडिंग हैप्पी फील नहीं
करा रही हमको !

आप इसका अंत बदल दीजिए, 
इसको हैप्पी एंडिंग दीजिए,

 सारे बच्चे एक साथ बोले !!

(please read full caption 🙏)

©Amit Maurya
9be4bcbd10e16fade84a7bb55459ad51

Amit Maurya

 #promiseday
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile