Nojoto: Largest Storytelling Platform
ashishranjan7098
  • 2Stories
  • 9Followers
  • 13Love
    0Views

Ashish pathak

poetic 🍁

  • Popular
  • Latest
  • Video
9b971dd0663228eb1f7dd25c5b74b3ef

Ashish pathak

ये झूठ है पर इसे हर दफा लिखुंगा मैं
पड़ सके जमाना सारा इतना सफा लिखुंगा मैं
तुम बदले थे कब से सुन रही है दुनिया
आज इस नज्म में खुद को बेवफा लिखुंगा मैं
तुमने मनाया होगा मैं ही नहीं माना शायद
तुमको तो आता था मुझे ही नहीं आया निभाना शायद 
तुम तो चाहती थी हम जनमों जनम के लिए एक हो जाये 
मैं ही नहीं चाहता था तुमको पाना शायद
शायद मैंने ही इंतजार नहीं किया होगा
तुमने तो किया था मैंने ही प्यार नहीं किया होगा

चल सारी गलती मेरी है आज कुबूल करता हूँ
रोजाना तुझे याद कर के वक्त फिजूल करता हूँ
अब इन आंखों को तेरा इंतजार नहीं है
नहीं ऐसा नहीं है कि तुझसे प्यार नहीं है
पर फिर से तुझे पा सकूँ इतनी औकात कहाँ
तुझमें तो है जान पर मुझमें वो बात कहाँ

©Ashish pathak #urdu_poetry #hindi_poetry #theguywhowrite #poetic #Shaayar #part1
9b971dd0663228eb1f7dd25c5b74b3ef

Ashish pathak

ख़ैर अपनी शादी का बुलावा देना मैं आउंगा जरूर
एक ही निवाला सही पर खाउंगा जरूर
आखिर कब तक आंसुओं से पेट भरता रहुंगा
ऐसे कब तक तुझे याद करता रहुंगा
उस दिन सबके सर पे सेहरा देखुँगा मै
पुरी रात रूक कर सातों फेरे देखुँगा मै
वो सात वचन जब लोगी तुम , ईश्वर की कसम जब लोगी तुम 
तुम्हारी आंखों में शरम देखनी है मुझे 
उस आग की लपटें भी चींख उठे अग्नि इतनी गरम देखनी है मुझे
उस दिन के बाद हर रात में नाचूँगा मैं
जिस दिन तुम्हारी बारात में नाचूँगा मैं

कोई पुछेगा रुखसती के वक्त तुम्हारी आंखों में आंसू क्यों नहीं
मैं कैह  दुंगा मेरे मैहबूब की शादी है मैं नाचूँ क्यों नहीं

©Ashish Ranjan #urdupoetry #hindipoetry #shaayri #theguywhowrites

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile