Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser5164033337
  • 7Stories
  • 19Followers
  • 62Love
    139Views

सौम्या राय

  • Popular
  • Latest
  • Video
9a50dc978a3c0ee418004b4f95991463

सौम्या राय

कुछ ख़तों के सही ठिकाने नहीं हुआ करते.. 
शायद इसिलिए वो रख दिये जाते हैं संदूकों में कैद करके... 
ऐसा नहीं हैं की मैंने कोशिश नहीं की तुम तक पहुँचाने की.. 
हर उस जगह का पता लिखा जहाँ वक़्त गुज़रा था हमने.. 
जहाँ तुम मिले मुझे,जहाँ प्रेम में किये थे वादे तुमने
तुम तक न पहुँच सका प्रेम मेरा,ख़त मेरा... 
यकिनन तुम तक पहुँचता तो तुम लौट आते मेरे पास... 
ख़ैर कई दफ़ा ख़त लिखा मैंने तुम्हें,फिर छुपा दिया संदूक में.. 
ऐसा करते वक़्त आँखों के आसूं छुपाने लगती हूँ,तो कभी जी भर के रो पड़ती हूँ.. 
सोचती हूँ अगर तुम्हारा पता ठीक होता तो तुम्हारे लिए लिखें गए ख़त यूँ पड़े न होते.. 
शायद तुम्हारे उँगलियों के निशान होते उनपर या ख़त पर लिखा गया हर शब्द खुशी से प्रेम का इज़हार करता जिस प्रकार प्रेमिका प्रेमी को देख उसपर अपना सारा प्रेम लुटा देती हैं.. 
फ़िर लगता हैं ख़त तो लिखे जाते हैं, लेकिन कुछ ख़तों के सही ठिकाने नहीं होते..!!
❤❤❤

©सौम्या राय
  #Dark #gharzal
9a50dc978a3c0ee418004b4f95991463

सौम्या राय

खुशी कम और ख्वाइशें बहुत हैं.. 
जहाँ भी गए भटके बहुत हैं.. 
देखा उनकी आँखों में अब वो बात नही हैं.. 
ना जाने क्यों अब हम हैरान बहुत हैं..! 
मुश्क़िल से मिला कोई अपना हैं.. 
कहने को यहाँ अपने बहुत हैं.. 
वक़्त आने पर न सुने कोई मेरी.. 
पर कहने को मेरे पास बात बहुत है..! 
कहने को क्या मैं, तुम्हारी हूँ.! 
सुना हैं तुम्हारे पास यार बहुत हैं.... 
सुना हैं तुम्हारे शहर में प्यार बहुत हैं..!

©सौम्या राय #me
9a50dc978a3c0ee418004b4f95991463

सौम्या राय

आज एक बात तो बताओ मुझे.. 
क्यों तुम मुझमें इतना शामिल हो
क्या मैं भी तुमें उतनी ही शामिल हूँ... 

चलो ख़्वाबों को पूरा करदो मेरे
कि फिर न कोई ख्वाब जगाये मुझे
रातों में फिर न ये दिल बुलाये तुम्हें..

हाथों को कुछ ऐसे थामों मेरे.. 
हथेलियों से होते हुए
उंगलियाँ गुनगुनाये मेरी...।।

©सौम्या राय #City
9a50dc978a3c0ee418004b4f95991463

सौम्या राय

अज़ीब ही हो तुम मेरे लिए
बात ना करूँ तो तुम्हारी यादों को बिखरे रहती हूँ
बात करूँ तो तुम में खुद को बिखरी हुई पाती हूँ..।।

©सौम्या राय #thought
9a50dc978a3c0ee418004b4f95991463

सौम्या राय

कल मैं फिर तुमें ऐसे खोयी
कि फिर तुम्हारे ख़्वाब बुनने लगी.. ।।

©सौम्या राय #City
9a50dc978a3c0ee418004b4f95991463

सौम्या राय

वो जो लोगों को मेरे बारे में बताया करते हो
सुना हैं तुम मेरे बारे में बहुत कुछ जानते हो... 
थोड़ा-सा झूठ, थोड़ा-सा सच
जो मैंने तुमसे कभी कहा नहीं.. 
जो तुमने कभी सुना नहीं
तुम बताओ क्या-क्या जानते हो... 
हम कभी मुस्कुरा कर मिलें नहीं
साथ कभी बैठें नहीं, बात कभी बनी नहीं, 
तुम कौन-सी बात जानते हो
फिर तुम मेरे बारे में क्या-क्या जानते हो... 
इस खिलखिलाती हुई हँसी के पीछे
कभी उदासी से भरे हुए चेहरे के पीछे.. 
तुम बताओ कौन-सी वजह जानते हो
तुम बताओ क्या क्या जानते हो... 
अपनी आँखों में इक ख्वाब सजाया हैं
वषोॅ पुराना, अभी-भी उसे दिल से लगाया हैं, 
तुम बताओ वो कौन-सा ख्वाब जानते हो
हाँ तुम मेरे बारे में क्या-क्या जानते हो... 
वो जो लोगों को मेरे बारे में बताया करते हो
सुना हैं तुम मेरे बारे में बहुत कुछ जानते हो...।।

©सौम्या राय #alone
9a50dc978a3c0ee418004b4f95991463

सौम्या राय

ये मन भी एक आफ़त हैं
कभी मुझे ये भाती हैं, 
कभी चुपके से रूला जाती हैं..
कभी मुझे बच्चा बना देती हैं, 
कभी एकदम से बड़ा कर देती हैं... 
कभी नींद न आने पर पैरों को थिरकाती हैं, 
कभी बिस्तर पर करवटें बदलवाती रह जाती हैं..
कभी मुझसे मेरी ही बातें करती जाती हैं, 
कभी मुझसे मुँह फेर जाती हैं..!
कभी मुझ पे ढेर सारा प्यार लुटाती हैं, 
कभी मुझे तन्हाइयों में छोड़ जाती हैं.. 
ये मन भी एक आफ़त हैं...।।

©सौम्या राय #alone

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile