Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser4105459755
  • 55Stories
  • 17Followers
  • 495Love
    59Views

Nishchay Jaiswal

  • Popular
  • Latest
  • Video
98d87e4295d26b6f32114e357c792ef5

Nishchay Jaiswal

#rain
98d87e4295d26b6f32114e357c792ef5

Nishchay Jaiswal

Life quotes in hindi शक भी किसी एक वक़्त पर करो, 
अपनी धूप-छाओं-बारीश बस एक दरख़्त पर करो, 
कभी समझो मुझे -मेरी बातें मेरी आहट
ये फ़ासलों का ज़ुल्म किसी सख़्त पर करो!
एक तू देख के भी नज़र फेर रही है ये शिकायत है,
बंजर ज़मीं को भी अब्र की राहत है,
एक मैं जो ज़ख़्म हरा नहीं रख सकता
एक तुझे ताज़े फूलों की आदत है, 
हर शीशा तुझे देख रहा है
हर आईने की तू चाहत है, 
एक मैं हूँ हर चीज़ जला बैठा हूँ
और तुझ पर अब तक आँसुओं की रहमत है!!!

©Nishchay Jaiswal #Broken
98d87e4295d26b6f32114e357c792ef5

Nishchay Jaiswal

बैठना

उस से मेरा दिल लगा कर बैठना, 
मौका मिले तो हाथ दबा कर बैठना, 
जो मेरा है वो मेरे करीब है
बस तुम उस से नज़रें हटा कर बैठना, 
दिन में सहना नखरे उसके
रातों को उसे जगा कर बैठना, 
वो नादान है गलतियाँ शौक उसकी
उसके शौक पर मुस्कुरा कर बैठना, 
चाँद के दागों से भी मुहब्बत हो सकती है
हर दाग को चाँद बना कर बैठना!!

©Nishchay Jaiswal #Love
98d87e4295d26b6f32114e357c792ef5

Nishchay Jaiswal

मैं बेटी हूँ -दूसरा घर हूँ पिता की, 
साथ चलने वाली मैं उमर हूँ पिता की, 
हर कोई बदलता है शहर अपना
एक लौती मैं ही बसर हूँ पिता की, 
मुझे देख कर खुश रहे वो
मैं आबाद सफ़र हूँ पिता की, 
मैं भी दे सकती हूँ एक उमर पर सहारा उन्हे
हर बेटे की तरह मैं भी मजबूत दर हूँ पिता की.....

©Nishchay Jaiswal #FathersDay2021
98d87e4295d26b6f32114e357c792ef5

Nishchay Jaiswal

पिता

उँगली पकड़ के चला कर लाना
धूप में जलना और कुछ कमा कर लाना, 
अपना हिस्सा छोड़ना और फिर बचा कर लाना, 
बड़ी हिम्मत है उन कंधों में
जिसका काम है बोझ उठा कर लाना, 
खुद न लेना एक चीर(कपड़े) का टुकडा
मगर अपने बच्चों को सजा कर लाना, 
उमर भर याद रखना उसके साथ की खुशी
उसका - तुम्हे पीठ पर बिठा कर लाना, 
एक उमर बाद इंतज़ार में वो भी रहेगा
उसकी लाठी बनना और पैरों को रोज़ दबा कर लाना.....

©Nishchay Jaiswal #FathersDay
98d87e4295d26b6f32114e357c792ef5

Nishchay Jaiswal

एक ही ग़ज़ल सौ बार पढ़ूँ मैं, 
जिसमें तेरा ज़िक्र हो हर बार पढ़ूँ मैं, 
तू बारिशें करके छत भीगा दे
तेरे मन की दिवार पढ़ूँ मैं, 
मैं नहीं जनता प्रोपर्टी (दौलत)क्या है
तू बना कर दे proper tea और अखबार पढ़ूँ मैं!!

©Nishchay Jaiswal #Relationship
98d87e4295d26b6f32114e357c792ef5

Nishchay Jaiswal

ज़ख़्म इतने गहरे नहीं थे
मेरी बातें ही इतनी तीखी थी, 
मुझे मज़ा आता था रुलाने में उसे
उसकी अश्कों की खुशबू इतनी मीठी थी, 
एक जायका बन रहा था उसके साथ रह कर
वो भी मेरे साथ भीगी थी, 
मैंने हमेशा रोका उसका हाथ पकड़के मरने से
वो तब मुझ पर ज़ोर से चीखी थी, 
उसने कहा, 
तुमने बहुत अच्छी कोशिश की बनाने की मुझे
फिर धीरे से बोली
इसमें खुशी थोड़ी फीकी थी!!!

©Nishchay Jaiswal #walkingalone
98d87e4295d26b6f32114e357c792ef5

Nishchay Jaiswal

एक दर्द है जो जीने नही देता
एक तु है जो मरने नही देती, 
मेरी किताबें भी खफा है मुझसे
तु किताबों को पढ़ने नही देती, 
हर बार आ जाते हैं तेरे नाम के दो हर्फ
पंक्तियां वही अटक के आगे बढ़ने नहीं देती, 
एक आसमाँ बरसना चाहता है मेरे साथ
एक तु है की बादल को नशा चढ़ने नहीं देती, 
धूप परेशाँ है तेरे छत पर आने से
तु मुझे भी सीढ़ियों से उतरने नहीं देती, 
तूफ़ान आता है रोज़ मेरे खयालों में
तु जड़ बन कर यादें बिखरने नहीं देती, 
एक दर्द है जो जीने नहीं देता
एक तु है जो मरने नहीं देती!!!!

©Nishchay Jaiswal
98d87e4295d26b6f32114e357c792ef5

Nishchay Jaiswal

तेरा किसी गैर के साथ मुझे तसवीर मारे, 
जो मरते थे पहले फूल अब वो तीर मारे, 
ये अच्छा है तूने मुझे नहीं मारा
मैं आदमी खराब मुझे मेरा तक़दीर मारे, 
अकेले में कोई  दोष न दे
मुझे मेहफ़िलों  में झूठी हँसी की भीड़ मारे, 
पिंजरो से निकाला पंछीयों को
 परिंदों केमन में बसा पिंजरों को  ज़ंजीर मारे!!!

©Nishchay Jaiswal
98d87e4295d26b6f32114e357c792ef5

Nishchay Jaiswal

तेरे बाल सफेद होंगे तो क्या होगा, 
तेरे कपड़ों में छेद होंगे तो क्या होगा, 
फिक्र मत कर मैं तुझे हर हालात में चाहूँगी
जातियों में भेद होंगे तो क्या होगा!!

©Nishchay Jaiswal
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile