Nojoto: Largest Storytelling Platform
dillkiaavajdillk9275
  • 120Stories
  • 22Followers
  • 1.7KLove
    13.1KViews

Manthan's_kalam

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
97dbacfd1629b372461b4d65d43382c7

Manthan's_kalam

शुभ  नवरात्रि  के  पावन  अवसर  पर
माँ  दुर्गा  की  कृपा  से आपका  जीवन  मंगलमय  हो।



सर्वेषां:  सुखिनः  सन्तु , सर्वेषां  शांतिः  भवतु , 
सिद्धिः , समृद्धिः , और  सफलता  सदैव  प्राप्त:  हो।

©Manthan's_kalam #nojohindi #Nojoto #navratri #maadurga #happyNavratri  'अच्छे विचार' आज का विचार

#nojohindi #navratri #maadurga #happyNavratri 'अच्छे विचार' आज का विचार

97dbacfd1629b372461b4d65d43382c7

Manthan's_kalam

मुखड़ा:-
माँ  तेरी  ममता  की  छांव अब्भी  दिल  को  पुकारती  हे
तेरी  यादें  मेरी  आँखों  में  रोज़  एक  सपना  सजाती  है।

तेरे  बिना  हर  पल  अधूरा  सा  लगता  हे
तु दूर  है  पर  तेरा  प्यार  दिल  में  हमेशा  रहता  है।

अंतरा 1:-
तेरे  आंचल  का  वो  सुकून  अब  कहाँ  पाऊँ  मै
तेरे  बिना  खुद  को  कैसे  संभाल  पाऊँ  मैं।

तेरी  दुआओं  की   ताकत  अब्भी  मुझमें  बसी  हे
तेरे  बिना  हर  खुशी  अधूरी  सी  लगती  है।



माँ  तेरी  ममता  की  छांव अब्भी  दिल  को  पुकारती  हे
तेरी  यादें  मेरी  आँखों  में  रोज़  एक  सपना  सजाती  है।

**अंतरा 2:**  
तेरी  गोद  की  कमी  को  हर  दिन  तरसता  हुं 
तेरे  बिना मैं  हर  दर्द  अकेला  सहता  हुं।

तेरी  हंसी  की  गूंज  आज  भी  कानों  में  बसती  हे
तेरे  बिना  यह  दुनिया  सूनी-सूनी  सी  लगती  है।



तेरे  बिना  हर  पल  अधूरा  सा  लगता  हे
तु दूर  है  पर  तेरा  प्यार  दिल  में  हमेशा  रहता  है।

अंतरा 3:-
तेरे  कदमों  की  आवाज़  अब्भी दिल  को सुकून  दे  जाती हे
तेरी  ममता  की  यादें  हर  घड़ी  मेरे  साथ  रहती  हैं।  

तु  जहाँ  भी  हे  मुझे  बस  एक  बार  बुला  ले
तेरे  बिना  ये  जीवन  अधूरा  सा  लगता  है।



माँ  तेरी  ममता  की  छांव अब्भी  दिल  को  पुकारती  हे
तेरी  यादें  मेरी  आँखों  में  रोज़  एक  सपना  सजाती  है।

तेरे  बिना  हर  पल  अधूरा  सा  लगता  हे
तु दूर  है  पर  तेरा  प्यार  दिल  में  हमेशा  रहता  है।

©Manthan's_kalam #Nojoto #nojohindi #nojolove #nojotoapp #maa # हिंदी कविता कविताएं कविता कोश

#nojohindi #nojolove #nojotoapp #maa # हिंदी कविता कविताएं कविता कोश

97dbacfd1629b372461b4d65d43382c7

Manthan's_kalam

ख़ामोशी  में  जो  आवाज़  गूंजेगी
वो  शायद  तेरी  बातें  समझ  लुंगा।


दिल  की  धड़कन  जब  तेज़  होगी
तुझे  पास  ही  कहीं  मै  महसूस  करुंगा।


आंखों  के  आंसू  जब  छलक  पड़ेंगे
तेरे  होने  का  एहसास  करुंगा।


तु  हवा  बनकर  लहराएगी 
तब  साथ  हर  पल  रह  जाऊँगा।

©Manthan's_kalam #maa #nojohindi #nojotoapp #Nojoto #mummy  हिंदी कविता

#maa #nojohindi #nojotoapp #mummy हिंदी कविता

97dbacfd1629b372461b4d65d43382c7

Manthan's_kalam

माँ  मुझे  रोज़  तेरी  याद  सताती  है

माँ  मुझे  रोज़  तेरी याद  सताती  है
तेरे  बिना  ये  दुनिया  वीरान  सी‌  लगती  है।

तेरी  हँसी  की  गुंज  अब्भी  कानों  में  गूंजती  है
पर  तेरी  परछाई  अब  कहीं  खो  जाती  है।  

तेरे  आँचल  कि   याद  आझ  भी ‌ आती  हे
अब  वही  यादें  मुझे  चैन  से  सोने  नहीं  देती  है।

तू  दुर  हे  पर  तेरी  ममता अब्भी   महसूस  होती  हे
तेरी  दुआओं  की  शक्ति  हमें  रोज़  संभाल  लेती  है।  

हर  दिन  तुझसे  मिलने  की  आस  लिए  जीता  हु
तेरे  बिना  हर  ख़ुशी  अधूरी  सी  लगती  है।  

माँ  तुझे  भुल  पाना  कभी  मुमकिन  नहीं  होगा 
तेरी  याद  में  ही  मेरी  हर  साँस  चलती  है।

©Manthan's_kalam #maa #Nojoto #nojohindi #nojolove #mummy  हिंदी कविता

#maa #nojohindi #nojolove #mummy हिंदी कविता

97dbacfd1629b372461b4d65d43382c7

Manthan's_kalam

यह  आंखे  ही  तो  थी  जो  मॉं  तुम  
पढ़कर  सबकुछ  समझ  जाती  थी।

मेरे  बिन  कुछ  कहे  ही 
तुम  पुरी  कहानी  बता  देती  थी।

शायद  उस  दिन  भी  तुम  आंखों  से  ही  कुछ  कहना 
चाहती  थी  जब  तुम  सांसे  आखरी  ले  रही  थी।

आज  यह  आंखे  ही  है  जो  
मॉं  तुम्हें  ढुंढ  रही  है।

इन्हीं  आंखों  में  से  आजकल  तेरे  
ही  नाम  के  आंसु  बहते  है।

मॉं , इन  आंखों  को  अब  तेरी  ही  
आंखों  कि  खोज  है।

आंखे..........

©Manthan's_kalam #maa #mummy #nojohindi #nojolove #Nojoto   हिंदी कविता

#maa #mummy #nojohindi #nojolove हिंदी कविता

97dbacfd1629b372461b4d65d43382c7

Manthan's_kalam

White माँ  तेरी  यादों  ने  दिल  को  बहुत  रुलाया
तेरे  बिना  जीवन  का  हर  पल  लगता  अब पराया।

तेरी  ममता  कि  दुआएं  साथ  थीं
अब  वो  भी  कहीं  सन्नाटे  में  गुम  हो  गईं।  

पर  मॉं  तेरा  सपना  था  जो  मुझे  ताकत  देता  हे
तेरी  सीखों  से  अब  हर  रास्तें  रोशन  हो  चले  है।

तेरे  बिना  भी  जीवन  को  अब  सजाना  हे
तेरे  सपनों  को  अब  मुझे  साकार  करना  है।  

तेरे  प्यार  का  अहसास  ही  है अब  साथ
पर  तुझसे  मिली  हिम्मत  से  हो रही  है  नई  शुरुआत।

तेरी  यादों  को  दिल  में  बसाकर  जेसे-तेसे
अब  जीवन  के  हर  दिन  को  जीना  है  संवारकर।  

मंजिल  कि  हो  रही  अब  नई  शुरुआत  हे
नई  किताब  और  नई  कहानी  करदी  हे  तेरे  नाम।

--Manthan  Phansekar

©Manthan's_kalam #good_night #nojohindi #Nojoto #nojolove #maa  Maa पर कविता हिंदी कविता

#good_night #nojohindi #nojolove #maa Maa पर कविता हिंदी कविता

97dbacfd1629b372461b4d65d43382c7

Manthan's_kalam

Maa  मेरे  बेटे  मैं  तुझमें  ही  बसी  हु

मेरे  बेटे  मैं  तुझमें  ही  बसी  हुं 
तेरे  दिल  की  हर  धड़कन  में  हुं।

तू  चाहे  जब्भी  मुझको  याद  करे
मैं  हर  पल  तेरे  अंर्त  मन  में  हुं।

छाया  बनकर  साथ  चलूंगी
तेरे  हर  दर्द  को  सहलाऊंगी।

आंसु  न  बहा  तू  मेरे  लिए , 
मैं  तो  तेरी  ही  हंसी  में  बसी  हुं।

जो  भी  सिखाया  है  याद  रखना
मेरी  ममता  को  संजोग  कर  रखना।

तू  जी  ले  हिम्मत  के  साथ  बेटा
मैं  तेरे  हर  क़दम  के  साथ  हुं।

©Manthan's_kalam #nojolove #nojohindi #Nojoto #maa #mummy  हिंदी कविता Maa पर कविता

#nojolove #nojohindi #maa #mummy हिंदी कविता Maa पर कविता

97dbacfd1629b372461b4d65d43382c7

Manthan's_kalam

उसके  दिल  की  धड़कनें  अब  कहीं  खो  गई  
उसकी  हँसी  की  गुंज  अब सन्नाटे में  बसी  है।

सपनों  की  राह  पर  चलकर  
वो  थक  सा  गया  था।

जिन्दगी  की  जंग  में  हर  
दिन  वो  हार  गया  था।

सपने  जिसकी  ऊँचाई  उसे  रुला  रहे  थे  हकीकत  की
दीवारें  उसकी  राह  रोक  रही  थी  पर  ना  हारा  था।

आसमान  पर  उड़ने  की  चाह , 
पर  पंखों  में  बन्धन  था।

हर  दिन  एक  नई  चुनौती 
हर  रात  एक  सवाल  था।

अब  वो  शांति  की  खोज  में  
कहीं  दूर  चला  गया।

उसकी  कहानिया , यादें  बस  वो  एक  
खामोशी  में  छुपाता  गया।

हर  रोज  एक  नया  ताना  सुनने  को  मिलता 
हर  ताने  को  वो  हसकर  सहता  रहा।

लेखक  बन  बहुत  कुछ  
उसे  लिखना  था।

सिवाय  इस  आखरी  खत  के
वो  कुछ  और  लिख  ना  पाया।

चाहता  था  सबको  हसाना  पर
सबको  रुला  कर  चला  गया।

©Manthan's_kalam #nojohindi #nojolove #Nojoto #Suicide  हिंदी कविता

#nojohindi #nojolove #Suicide हिंदी कविता

97dbacfd1629b372461b4d65d43382c7

Manthan's_kalam

White माँ का प्यार


माँ  का  प्यार  एक  नदी  सा  बहता  है
हर  दर्द  और  चिंता  को  वो  सहता  है।

उसके  आँचल  में  छिपी  है  दुआओं  की  छाँव
हर  मुश्किल  में  वो  बन  जाती  है  नाव।

वो  चुपचाप  हमारे  सपनों  को  सजाती  है
अपनी  खुशियों  को  हमारे  लिए  मिटाती  है।

उसकी  आँखों  में  आँसू  कभी  दिखते  नहीं
क्योंकि  वो  हमारे  लिए  हर  ग़म  पीती  है  वहीं।

माँ  की  ममता  का  कोई  मोल  नहीं
उसके  बिना  जीवन  में कोई  तोल  नहीं।

वो तो  ईश्वर  का  धरती  पर  रूप  है
उसके  बिना  हर  रिश्ता  अधूरा  है।

उसके  कदमों  में  बसी  है  जन्नत  सारी
माँ  से  बढ़कर  नहीं  है  कोई  दुनिया  प्यारी ।

माँ  का  प्यार  अनमोल  खजाना  है
उससे  ही  जीवन  में  सच्चा  यश  पाना  है।

©Manthan's_kalam #maa #mummy #Nojoto #nojohindi #nojolove  हिंदी कविता Maa पर कविता

#maa #mummy #nojohindi #nojolove हिंदी कविता Maa पर कविता

97dbacfd1629b372461b4d65d43382c7

Manthan's_kalam

#shrirammandir #nojohindi #nojolove #Nojoto  हिंदी कविता Maa पर कविता

#shrirammandir #nojohindi #nojolove हिंदी कविता Maa पर कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile