Nojoto: Largest Storytelling Platform
yashsingh3545
  • 45Stories
  • 8Followers
  • 432Love
    0Views

yash singh

प्यार करके.. कभी किसी को उम्मीद दिला कर... उसके सपने को तोड़ मत दीजियेगा .. ख़ुदा कसम जिंदगी मौत से भी बत्तर हो जाती ह ...

  • Popular
  • Latest
  • Video
97cbaf243292e590d613d9f53bb33b4d

yash singh

माना कि हमारी किस्मत में लिखा था दूर जाना ... 
लेकिन मुझे छोर के जाने का पहला फैसला तुम्हारा ही था.....

©yash singh #FadingAway
97cbaf243292e590d613d9f53bb33b4d

yash singh

मैं जानता हूं एक दौर अभी वो भी आएगा ... 
मैं अच्छा लड़का नही हुँ ये तुम्हें हर कोई समझाएगा..
🙂

©yash singh pyarr ko nafrat ka name mt do

#sharadpurnima

pyarr ko nafrat ka name mt do #sharadpurnima

97cbaf243292e590d613d9f53bb33b4d

yash singh

मुझें नही पता था मेरी मोहब्बत को तुम एक दिन नफ़रत का नाम दे दोगी...

©yash singh प्यार करते है तुमसे नफ़रत नही 🙏
#AkelaMann

प्यार करते है तुमसे नफ़रत नही 🙏 #AkelaMann

97cbaf243292e590d613d9f53bb33b4d

yash singh

बता देना सबको की मैं मतलबी बड़ा था... 
हर बड़े मुकाम पर तन्हा ही खड़ा था...
मेरा सब बुरा भी बताना अगर कुछ अच्छा भी है तो वो भी बताना ...
जिस दिन में चला जाऊं जहाँ से तो मेरी दांस्ता सुनना ...

©yash singh #जिंदगी_का_सफर 
#findyourself
97cbaf243292e590d613d9f53bb33b4d

yash singh

तू साथ आज नही है लेकिन तभी तेरे होने का एहसास लगा रहता है ... तेरे प्यार से मुझे बुलाने का आवाज आज भी सुनाई देती है... तेरी झुल्फों की महक आज भी मेरे सांसो में महकती  है ..तुजे हर जगह खोजता हू मैं... हर सक्श में तुजे देखता हूं मैं... ना जाने तू कहा चली सी गयी .. ये कैसी नाराजगी है तेरी जो ऐसे बिन बताय चली गयी .. माना कि बहुत गलत है हम ...लेकिन मोहब्बत आज भी तुजसे उतनी ही करते है .. 
तू कभी  तो समझ मेरे बातों को तू कभी खुद को मेरी जगह रख के देख ..तब शायद तुजे समज आए मेरी मोहब्बत ...प्यार कल भी था आज भी और हमेशा रहेगा ... बस तू कभी वक़्त निकल कर समझ तो सही .. फिर सायद तुझे भी मेरी मोहब्बत का एहसास हो ...

©yash singh शिव्या

#Butterfly

शिव्या #Butterfly

97cbaf243292e590d613d9f53bb33b4d

yash singh

कौन कहता है कि दूर होने से मोहब्बत खत्म हो जाती है... 
हम तुमसे रोज खयालो में गंगा किनारे मिला करते है....
यश सिंह

©yash singh shivya forever ❤️
#Ring

shivya forever ❤️ #Ring

97cbaf243292e590d613d9f53bb33b4d

yash singh

आज तुमसे महीनों बाद मिलके ऐसा लगा ही नही की हम बिछड़ गए है.... ऐसा लग हम रोज पहले की तरह ही मिलते आ रहे है... आज भी तुम वैसे ही हो .. तेरे चेहरे पर वही हँसी है वही मुस्कान है.. तेरे जाने के बाद कभी सोचा नही था कि हम मिल पाएंगे 
.. लेकिन खुदा है जैसे जुदा किया वैसे ही मिलवा दिया... तू आज भी उतनी ही ज़िद्दी है जितनी पहले थी तेरे ज़िद्द के आगे मैं आज भी हार गया ... तुजे देख के बस यही दिल किया कि तुजे गाला लगा कर जी भर रोलु लेकिन फिर एहसास हुआ अब और तब में काफी फ़र्क़ है ...शुक्रिया है उस भगवान का तुजसे आज मिलाया ... तेरे होने का एहसास दिलाया ...
लग जा गले की फिर ये हँसी रात हो ना हो शायद फिर इसी जन्म में मुलाकात हो न हो... 🙂🙂

©yash singh #Morning
97cbaf243292e590d613d9f53bb33b4d

yash singh

कोन कहता है कि तुम्हें पा कर ही मेरा इश्क़ पूरा है ??
अगर ऐसा है .... 
तो क्या मीरा का प्रेम अधूरा है ....

©yash singh प्यार सदैव है तुमसे 
#letter

प्यार सदैव है तुमसे #letter

97cbaf243292e590d613d9f53bb33b4d

yash singh

कोई किस्मत वाला ले जाएगा तुम्हे...
हम तो बस प्यार करते रह जाएंगे तुमसे... 
🙃🙂

©yash singh #BooksBestFriends
97cbaf243292e590d613d9f53bb33b4d

yash singh

प्यार क्या होता है ये तुमने सिखाया... अगर प्यार सच्चा हो तो बिछड़ने के बाद भी उससे नफरत ना होती... जीवन में प्यार को पाने के लिए हम क्या क्या कर सकते ये सब तुमने ही सिखाया तुम्ही ने रुलाया उर तुम्ही ने मनाया .. मेरा प्यार बस तुमसे शुरू हुआ और उम्र भर तुमसे ही रहेग ... भले हम जुदा होगये है दूर होगये ह ... लेकिन मेरे दिल में तुम हमेशा परछाई बन के हर जगह साथ रहोगी ... जो प्यार तुमसे है वो अब कभी किसी से ना होगा और ये दिल कभी मंजूरी भी ना देगा...
शिव्या (the never ending love story)

©yash singh शिव्या
#OneSeason

शिव्या #OneSeason

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile