Nojoto: Largest Storytelling Platform
anandpanday3061
  • 3Stories
  • 7Followers
  • 15Love
    0Views

Anand Panday

है कुछ बात तो चुप हूं वरना क्या मुझे बात करनी नहीं आती

  • Popular
  • Latest
  • Video
9399a51e2f01e861ebc4a0995c4df33b

Anand Panday

जरा अपनी तिरछी निगाहों को रोको।
जिगर चोट खाने के काबिल नहीं हैं
9399a51e2f01e861ebc4a0995c4df33b

Anand Panday

तू हुस्न की नजर को समझता है बेपनाह
तू अपनी नजर को भी कभी आजमा के देख,,,
9399a51e2f01e861ebc4a0995c4df33b

Anand Panday

तुम क्या रुठे इस दुनिया के सब संकट साकार हो गए|
ऐसी हवा चली नगरी के दीपक भी अंगार हो गए|
जिस ने मुझको ठुकराया है मैं तो उसका भी आभारी
जिस ने गले लगाया वह है मेरे प्राणों का अधिकारी
जाने क्या अपराध हो गया अनुमानों को खबर नहीं है|
तूफानों से रिश्वत लेकर मांझी भी मझधार हो गऍ
पवन उड़ा सकती है मुझको पानी नहीं डूबा पाएगा|
मैं तृण हूं मेरा हल्का पन मुझको लेकर तर जाएगा|
मैंने किए समर्पण अब तक सहयोगो की भीख मांगी|
फिर क्यों बगिया की चंदन पर विषधर पहरेदार हो गऍ|
मैंने जिन की पीड़ाओ पर नित आंसू के अर्ध्य चढ़ाऐ|
आश्वासन देकर कि मुझको वह मेरे कुछ काम ना आए|
बनकर सुमन हाथ पतझड़ के सौ सौ बार लुटा उपवन में
उसी सुमन की आज्ञा के अब पालन भी इंकार हो गए|
जग सूरज का ताज दिखाकर मुझसे आंखें मांग रहा है|
चांद गगन का राज दिखाकर मुझसे पाखे मांग रहा है|
खुशियों पर अधिकार नहीं तो फिर कैसे उपहार लुटाउ
जीवन में मधुमास सभी जब मरघट के त्यौहार हो गए|

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile