Nojoto: Largest Storytelling Platform
sanjeevkumarbans0257
  • 9Stories
  • 33Followers
  • 46Love
    0Views

Sanjeev Kumar Bansal

Assistant Professor of English

  • Popular
  • Latest
  • Video
92e122ecc8b53ef3353d563a7806b3ca

Sanjeev Kumar Bansal

 #सूरज
92e122ecc8b53ef3353d563a7806b3ca

Sanjeev Kumar Bansal

 #ज़िन्दगी
92e122ecc8b53ef3353d563a7806b3ca

Sanjeev Kumar Bansal

 #मेरा भारत है कैसा?

#मेरा भारत है कैसा?

92e122ecc8b53ef3353d563a7806b3ca

Sanjeev Kumar Bansal

मेरी कविता: संजीव कुमार बंसल

  1  *उड़ान अभी बाकी है*

कभी बोलने की कीमत चुकाता है आदमी
तो कभी चुप रहने की सजा पाता है आदमी।
कभी ज़माने से नज़रें चुराता है आदमी,
तो कभी सागर की भी लहरें झुकाता है आदमी।
देर से ही सही, पर ध्वजा अपनी लहराकर,
एक पहचान बनाता है आदमी।
सही राह दिखाकर औरों को,
आंखों में सबकी,
आशा की ज्योति जलाता है आदमी।

कभी बोलने की कीमत चुकाई हमने,
तो कभी चुप रहने की सजा पाई हमने।
कभी ज़माने से नज़रें चुराई हमने,
तो कभी सागर की भी लहरें झुकाई हमने।
देर से ही सही, पर ध्वजा अपनी लहराकर,
एक पहचान बनाई हमने।
सही राह दिखाकर औरों को,
आंखों में सबकी,
आशा की ज्योति जलाई हमने।

सब वक्त वक्त की बात है हुज़ूर,
क्योंकि बुरा वक्त भी यकीनन-
देता है आपको मौका भरपूर, 
अपने आपको तराशने का, गढ़ने का।
नए वक्त के साथ, 
नई उपलब्धियों के हाथ,
नज़रिया बदलता है लोगों का यकीनन,
आपको देखने का, 
आपको पढ़ने का।
वक़्त भी देता है मौका आपको जरूर,
बेवकूफियों पर समाज की- हँसने का,
इक नया इतिहास रचने का ।।

यह आपके ऊपर करता है निर्भर,
वक़्त द्वारा दिए मौके का -
फायदा उठाते हो कैसे?
अपने आपको बनाते हो कैसे?
दूजों को दिखाकर सही राह,
दुनिया का सर झुकाते हो कैसे?
विपरीत धारा का रुख अपनी तरफ,
घुमाते हो कैसे?

रखकर धैर्य अपनी मेहनत से,
कुछ वर्षों की कठिन साधना के बाद-
पाता है जब कोई अपना मुकाम,
तो कोई नहीं कहता उसे नाकाम।
गर चाहिए जीवन का अच्छा अंजाम,
तो समझो आराम को हराम,
करके निर्धारित आज ही लक्ष्य अपना
लग जाओ इसको भेदने में तब तक,
न मिले तुम्हें तुम्हारा 
पायदान जब तक,
और ना हो ऊँचा, चाँद सितारों सा-
आपका नाम।।

अपने सफर पर चल रहा हूँ अकेला ही अभी,
छोड़ता हूँ- ना मैं कल पर बात कभी,
पहुंचूंगा जरूर मैं भी कभी-
औरों की तरह कहीं न कहीं।
बात होगी अब तभी,
प्रशंसा करेंगे जब सत्य की सभी।
मंज़िलों की तो अभी शुरुआत
ही हुई है मेरे दोस्तों!
आसमानों की असल ऊंची उड़ान अभी बाकी है,
अभी तो नापी है बस दो ही ग़ज़ जमीं......

लेखक: संजीव कुमार बंसल
©©©©©©©©

मेरी कविता: संजीव कुमार बंसल मेरी कविता: संजीव कुमार बंसल

  1  *उड़ान अभी बाकी है*

कभी बोलने की कीमत चुकाता है आदमी
तो कभी चुप रहने की सजा पाता है आदमी।
कभी ज़माने से नज़रें चुराता है आदमी,
तो कभी सागर की भी लहरें झुकाता है आदमी।

मेरी कविता: संजीव कुमार बंसल 1 *उड़ान अभी बाकी है* कभी बोलने की कीमत चुकाता है आदमी तो कभी चुप रहने की सजा पाता है आदमी। कभी ज़माने से नज़रें चुराता है आदमी, तो कभी सागर की भी लहरें झुकाता है आदमी।

92e122ecc8b53ef3353d563a7806b3ca

Sanjeev Kumar Bansal

मेरी कविता: संजीव कुमार बंसल

  1  *उड़ान अभी बाकी है*

कभी बोलने की कीमत चुकाता है आदमी
तो कभी चुप रहने की सजा पाता है आदमी।
कभी ज़माने से नज़रें चुराता है आदमी,
तो कभी सागर की भी लहरें झुकाता है आदमी।
देर से ही सही, पर ध्वजा अपनी लहराकर,
एक पहचान बनाता है आदमी।
सही राह दिखाकर औरों को,
आंखों में सबकी,
आशा की ज्योति जलाता है आदमी।

कभी बोलने की कीमत चुकाई हमने,
तो कभी चुप रहने की सजा पाई हमने।
कभी ज़माने से नज़रें चुराई हमने,
तो कभी सागर की भी लहरें झुकाई हमने।
देर से ही सही, पर ध्वजा अपनी लहराकर,
एक पहचान बनाई हमने।
सही राह दिखाकर औरों को,
आंखों में सबकी,
आशा की ज्योति जलाई हमने।

सब वक्त वक्त की बात है हुज़ूर,
क्योंकि बुरा वक्त भी यकीनन-
देता है आपको मौका भरपूर, 
अपने आपको तराशने का, गढ़ने का।
नए वक्त के साथ, 
नई उपलब्धियों के हाथ,
नज़रिया बदलता है लोगों का यकीनन,
आपको देखने का, 
आपको पढ़ने का।
वक़्त भी देता है मौका आपको जरूर,
बेवकूफियों पर समाज की- हँसने का,
इक नया इतिहास रचने का ।।

यह आपके ऊपर करता है निर्भर,
वक़्त द्वारा दिए मौके का -
फायदा उठाते हो कैसे?
अपने आपको बनाते हो कैसे?
दूजों को दिखाकर सही राह,
दुनिया का सर झुकाते हो कैसे?
विपरीत धारा का रुख अपनी तरफ,
घुमाते हो कैसे?

रखकर धैर्य अपनी मेहनत से,
कुछ वर्षों की कठिन साधना के बाद-
पाता है जब कोई अपना मुकाम,
तो कोई नहीं कहता उसे नाकाम।
गर चाहिए जीवन का अच्छा अंजाम,
तो समझो आराम को हराम,
करके निर्धारित आज ही लक्ष्य अपना
लग जाओ इसको भेदने में तब तक,
न मिले तुम्हें तुम्हारा 
पायदान जब तक,
और ना हो ऊँचा, चाँद सितारों सा-
आपका नाम।।

अपने सफर पर चल रहा हूँ अकेला ही अभी,
छोड़ता हूँ- ना मैं कल पर बात कभी,
पहुंचूंगा जरूर मैं भी कभी-
औरों की तरह कहीं न कहीं।
बात होगी अब तभी,
प्रशंसा करेंगे जब सत्य की सभी।
मंज़िलों की तो अभी शुरुआत
ही हुई है मेरे दोस्तों!
आसमानों की असल ऊंची उड़ान अभी बाकी है,
अभी तो नापी है बस दो ही ग़ज़ जमीं......

लेखक: संजीव कुमार बंसल
©©©©©©©©

मेरी कविता: संजीव कुमार बंसल मेरी कविता: संजीव कुमार बंसल

  1  *उड़ान अभी बाकी है*

कभी बोलने की कीमत चुकाता है आदमी
तो कभी चुप रहने की सजा पाता है आदमी।
कभी ज़माने से नज़रें चुराता है आदमी,
तो कभी सागर की भी लहरें झुकाता है आदमी।

मेरी कविता: संजीव कुमार बंसल 1 *उड़ान अभी बाकी है* कभी बोलने की कीमत चुकाता है आदमी तो कभी चुप रहने की सजा पाता है आदमी। कभी ज़माने से नज़रें चुराता है आदमी, तो कभी सागर की भी लहरें झुकाता है आदमी।

92e122ecc8b53ef3353d563a7806b3ca

Sanjeev Kumar Bansal

ज़िन्दगी जिंदगी की भागमभाग
कुछ बड़े की आस,
कुछ नए की चाह,
समझ नही आता
किधर जा रहे हैं हम,
लगता हैं कि करना था कुछ और,
कर रहे कुछ और,
समय का यह चक्र
कितना तेज़ी से चल रहा,
कितना कुछ पीछे छूट गया,
कितना कुछ टूट गया,
फिर नए की आस,
कुछ बड़े की चाह,
समय से आगे चलने की ज़िद,
समय से विवाद,
कहाँ ले आया हमे आज,
समय से समय लेकर मिला जाय
तो सुलझें कुछ बिगड़े काज,
ऐ समय कभी तू आगे तो कभी मैं,
इसके सिवाय और मनभेद है क्या,
चलो आज कुछ तुम कहो
कुछ हम,
मिट जाए हमारा भ्रम
कि ना तुम कम और न हम।

संजीव कुमार बंसल मेरी कविता
ज़िन्दगी

मेरी कविता ज़िन्दगी

92e122ecc8b53ef3353d563a7806b3ca

Sanjeev Kumar Bansal

घड़ी की सुइयाँ आगे बढ़ती रही  पर समय थम गया था समझ नहीं आता, ये दिल
क्यों पाकर तुझे खोता है।

92e122ecc8b53ef3353d563a7806b3ca

Sanjeev Kumar Bansal

 #संजीव कुमार बंसल

#संजीव कुमार बंसल

92e122ecc8b53ef3353d563a7806b3ca

Sanjeev Kumar Bansal

 #काव्य दर्पण

#काव्य दर्पण

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile