एक कोशिश तुम मेरे जीवन का सार बन जाना (female) के बाद now male version😊
तेरी अँगूठी तेरी सगाई बन जाऊँगा,
आँसुओ की हमेशा की विदाई बन जाऊँगा,
उस रात के दुग्ध की मलाई बन जाऊंगा,
मेरी प्रिये
मैं तेरे जीवन की गहराई बन जाऊँगा,
उस पहली रसोई की चाशनी की कढ़ाई बन जाऊंगा, #Poetry#Marriage#Love#Care#HindiPoem#nojotohindi#hindipoetry#shadi