Nojoto: Largest Storytelling Platform
madinaseedsplant5624
  • 7Stories
  • 42Followers
  • 24Love
    0Views

md

#*

  • Popular
  • Latest
  • Video
90d1553a1f08398fcc9ce2cd86b6bbea

md

 #eveningphotographylover💕

eveningphotographylover💕 #nojotophoto

90d1553a1f08398fcc9ce2cd86b6bbea

md

कुछ तो अलग करना चाहता हूँ, न जीना चाहता हूँ, न मरना चाहता हूँ *बस तेरे साथ रहना चाहता हूँ*💑 मैं सुनना चाहता हूँ इन कानों  मै तेरी ही आवाज 📞 मैं पढ़ना चाहता हूँ इस मोबाइल पे तेरे ही जज्बात 📃 *तुझ से लिपट के  बहुत रोना चाहता हूँ*👨🏻🧑 मैं चाहता हूँ तुम्हारी आँखों मै बस जाऊं वो भी तब, जब तुम आँखें बंद करो तुम्हारी खुली आँखों मै इन जहान वालों के साथ मुझे मेरी *परछाई* नज़र आती है जो *मेरे आप से* बहुत जुदा है मैं *अपना आप* तुम्हारे हवाले करना चाहता हूँ और अपनी *परछाई* इस जमाने के... मैं मानता हूँ मैं और मेरी परछाई
एक से नहीं हैं कुछ तो अलग है परछाई और मेरे मे... और कभी कहीं किसी रोज मेरी *परछाई* मेरे *आप* से  रुबरु हो गई
तो तुम आकर,मुझे समेट लेना अपनी नर्म चादर पे लपेट लेना
और सीढ़ी चढ़  छत के उस हिस्से मै  जहाँ से तुम अक्सर उस रोड को निहारती हो 🙋 मेरा इंतजार करना.. और जो मैं तुम्हें न दिख पाऊं तो समझ लेना 
कि  मैं अपनी *परछाई*  और अपने *आप* दोनों से शर्मिंदा हूँ और मेरा फिर ये आख़िरी काम कर देना, मेरी *परछाई*  को छत की उस दूधिया चाँदनी 🌃 मै छान आसमां मै कहीं उड़ा देना 🌌 और मेरे *आप* को
अपने *मन* के अंदर कहीं छुपा लेना, और एक दो सदियाँ 
मेरा इंतजार करना और इस जनम के लिए  मुझे माफ़ करना...😔
अगले जनम मै मैं फिर तुमसे मिलना चाहूंगा अन्जाम कुछ भी  हो मैं फिर तुम्हीं को *मन* से चाहूँगा... #Puraniyaden....💕

#puraniyaden....💕

90d1553a1f08398fcc9ce2cd86b6bbea

md

कुछ तो अलग करना चाहता हूँ, न जीना चाहता हूँ, न मरना चाहता हूँ बस तेरे साथ रहना चाहता हूँ     मैं सुनना चाहता हूँ इन कानों  मै तेरी ही आवाज 📞 मैं पढ़ना चाहता हूँ इस मोबाइल पे तेरे ही जज्बात 📃 तुझ से लिपट के  बहुत रोना चाहता हूँ👨🏻🧑 मैं चाहता हूँ तुम्हारी आँखों मै बस जाऊं वो भी तब, जब तुम आँखें बंद करो तुम्हारी खुली आँखों मै इन जहान वालों के साथ मुझे मेरी *परछाई* नज़र आती है जो *मेरे आप से* बहुत जुदा है मैं *अपना आप* तुम्हारे हवाले करना चाहता हूँ और अपनी *परछाई* इस जमाने के... मैं मानता हूँ मैं और मेरी परछाई
एक से नहीं हैं कुछ तो अलग है परछाई और मेरे मे... और कभी कहीं किसी रोज मेरी *परछाई* मेरे *आप* से  रुबरु हो गई
तो तुम आकर,मुझे समेट लेना अपनी नर्म चादर पे लपेट लेना
और सीढ़ी चढ़  छत के उस हिस्से मै  जहाँ से तुम अक्सर उस रोड को निहारती हो 🙋 मेरा इंतजार करना.. और जो मैं तुम्हें न दिख पाऊं तो समझ लेना 
कि  मैं अपनी *परछाई*  और अपने *आप* दोनों से शर्मिंदा हूँ और मेरा फिर ये आख़िरी काम कर देना, मेरी *परछाई*  को छत की उस दूधिया चाँदनी 🌃 मै छान आसमां मै कहीं उड़ा देना 🌌 और मेरे *आप* को
अपने *मन* के अंदर कहीं छुपा लेना, और एक दो सदियाँ 
मेरा इंतजार करना और इस जनम के लिए  मुझे माफ़ करना...😔
अगले जनम मै मैं फिर तुमसे मिलना चाहूंगा अन्जाम कुछ भी  हो मैं फिर तुम्हीं को *मन* से चाहूँगा.. #Puraniyaden.....💕

#puraniyaden.....💕

90d1553a1f08398fcc9ce2cd86b6bbea

md

तुम बिन जिया जाए कैसे.... कैसे जिया जाए तुम बिन.....! सदियों से लंबी है रातें... सदियों से लंबे हुए दिन आ जाओ लौट कर तुम यह दिल कह रहा है आ जाओ लौट के तुम 💎

💎

90d1553a1f08398fcc9ce2cd86b6bbea

md

सारे इत्र की ख़ुशबू आज मंद पड़ गयी,
मिट्टी में बारिश की बूँदें चंद पड़ गयी। 👥

👥

90d1553a1f08398fcc9ce2cd86b6bbea

md

मैं राह हूँ
सदैव तुम्हारे साथ हूँ

आओ तो सही थोड़ा निखार दूँ
जो गलतियां होंगी उसे सुधार दूँ
तुममें है वो बात
तुम भी बन सकते हो कुछ खास
संगत मै अपने
तुम्हारा भविष्य संवार दूँ

मैं राह हूँ
सदैव तुम्हारे साथ हूँ

तुम शहर से हो 
या किसी जंगल झाड़ी से
तुम पठार से हो
या किसी पहाड़ी से
मुझमे रहो तुम
तुममें बसूं मै
संग प्रयास कर
तुम्हें एक जीवन का ख़ुशनुमा बहार दूँ

मैं राह हूँ
सदैव तुम्हारे साथ हूँ

मैं सिरजा ही तुम्हारे लिए गया हूँ
मेरी रचना ही तुम्हारे लिए हुई है
भूल जाओ उन गलतियों को
जिनके लिए तुम्हारी आँखे रोई है
आओ तो सही मेरे पास
वादा है, 
खुद मै
परिवार मै,समाज मै,
पाकर एक प्यार का अहसास
इन सब जगह बन जाओगे खास
जैसे औरों की तमन्नाएँ भी पूरी हुई है

मैं राह हूँ सदैव 
तुम्हारे साथ हूँ ।
 
Md 😍

😍

90d1553a1f08398fcc9ce2cd86b6bbea

md

ab..Nahi hai Intezarr tera.. sochata tha Rozz !! ke ekk bar to ho jay Didarr Tera.. par nahi tujhe to mil gaya hai koi or Dildar tera😢 #Bewafa💔

Bewafa💔 #bewafa💔

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile