Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser3950014066
  • 31Stories
  • 57Followers
  • 349Love
    2.3KViews

shivraj singh7

Nature lover and poetry lover.

  • Popular
  • Latest
  • Video
9015953984f9135d3cbd7766d1999cda

shivraj singh7

अगर मैं तुमको लिखना चाहूँ तो क्या लिखू ,
इश्क लिखूं या वफा लिखूँ!
झरना लिख दु ,
 या बहता पानी लिख दु!
या समंदर में बहते लहरों की कहानी लिख दु ,
जवानी लिख दूँ
 या रवानी लिख दु ,
कि मैं तेरी पूरी कहानी लिख दूँ!
जज़्बात लिख दु या शरारत लिख दु,
की तेरी लम्बी सपनों की इमारत लिख दु!
ग़ुस्सा लिख दूँ या प्यार लिख दु,
तेरे चेहरे का मोल लगा कमाल लिख दु!
रौशनी लिख दूँ या मैं रौशनी में तुझको लिख दु,
तू जो भी है,जैसी भी है
मैं खुबसूरत या तुमको कमाल लिख दु!

©shivraj singh7
  #kya likh du
9015953984f9135d3cbd7766d1999cda

shivraj singh7

jara khud ko chah lo

jara khud ko chah lo #कविता

9015953984f9135d3cbd7766d1999cda

shivraj singh7

वो कभी कम तो
    कभी ज्यादा प्यार जताती है;
कहना चाहती है सब कुछ 
मगर कुछ कह नही पाती है!
प्यार उसकी आँखों में नज़र आता है;
पर दिखा नहीं पाती है!
प्यार करती है मगर अपने तरीक़े से;
कभी लड़ती है तो कभी ख़ामोश हो जाती  है!
एक अलग अंदाज़ में वो;
कभी अले- ले-लें तो कभी अच्छा
बोलकर खुद में ही शर्माती है!
वह कभी मासूम तो कभी सख़्त बन जाती है;
 शरारती भी है थोड़ी चुलबुली भी
खुद ही रूठती है वो
खुद ही मान जाती है!
वो जैसी भी है, मुझे वो हर रोज़ याद आती है!

©shivraj singh7 #वो_और_मैं
9015953984f9135d3cbd7766d1999cda

shivraj singh7

कुछ अधूरी ख्वाइसे
और उसे पाने की तमन्ना,
मुझे अब जीने नही देते है।
मुलाकात की हर घड़ी
यादों के तूफान में सब उड़ा ले जाते है।
अकेले रह जाती है मैं और
मेरी तन्हाई,
और सोचते है बस...
मंद मंद मुस्कान उसकी
मोरनी जैसे बाल उसकी,
खिलखिलाते चेहरा हो जिसका
नूर भरे चाहत हो जिसमे।
याद जो बन कर रह जाते है
आते है जब जब यादों में,
दिल को बहुत कुछ कह जाते है।
हर प्यार भरे शब्द जो
उसने मुझसे बोला था।
रह गई अधूरी जो बात हुई थी,
मन के दर्पण से मुलाकात हुई थी।
क्या वक्त को ये मंजूर न था,
दो फूलों के आंगन की खुशबू।
वक्त ने ऐसा चक्र चलाया
क्या खूब उसने दो दिल को रुलाया,
मुस्कान बदल गई है आंशु में।
चाहत का पर्वत कही टूट रहा है,
दो प्रेमी कही छूट रहे है।
क्या जिंदा वो रह पायेंगे,
जो दिल में है क्या वो कह पाएंगे।
रोते रोते वो मर जायेंगे,
जो वो ना मिले तो कुछ कर जायेंगे।
बन जायेंगे फकीर या बैरागी,
जो दिल का दामन छूट गया तो।

©shivraj singh7 #दो प्रेमी कही छूट रहे है

#दो प्रेमी कही छूट रहे है #कविता

9015953984f9135d3cbd7766d1999cda

shivraj singh7

तो उस दिल की चाहत बनो,
बरकत खूब मिलेगी।
सर झुका से सजदा करो,
इबादत खुद मिलेगी।
रही बात किसी को पाने की,
दिल से पुकारो तो सही,
वो मिले या न मिले।
पर उसकी आहट खूब मिलेगी।

©shivraj singh7 #🥰🥰
9015953984f9135d3cbd7766d1999cda

shivraj singh7

सायद कोई और होता तो जाने देते,
पर बदनसीबी ऐसी है
की कैसे जाने दे, जिससे मैंने कहा जाने देते!

©shivraj singh7 #अनसुनी आवाज 

#delusion
9015953984f9135d3cbd7766d1999cda

shivraj singh7

🇮🇳सैनिक हु मै🇮🇳

समशिरो  की तेज धार से ,
हवा चिर दिखलाऊंगा ।
बहती हुई इस तेज धरा में,
नौआ पार लगाऊंगा।
डटा रहूंगा अड़ा रहूंगा,
घर जीत के वापस जाऊंगा।
जंगल,घाटी  चाहे रेत हो,
हर जगा मैं खुद को पाऊंगा।
कर कुर्बान खुद को शरहद पर,
माटी की लाज बचाऊंगा।
बेटा हु भारत माता की,
माता की आंचल में सो जाऊंगा।
कर चौड़ी सीना डट जाऊंगा,
दुश्मन को दूर भगाऊंगा।

©shivraj singh7 #iamasolder

#India2021
9015953984f9135d3cbd7766d1999cda

shivraj singh7

इंसानों को अब छोड़ो मै खुद खुदा से पूछ रहा,
क्या हो रहा तेरी धरती पर।
बेटियां बन गई है शिकार तूने तो मां,बहन,
बेटी बना कर भेजा था।
क्या रह गई थी कमी तेरी कला में,
इंसान इंसान से अब डरता है।
हर रोज कही राबिया जैसे,
तो कही कटती कितनो की गला है।
ये शिकायत तुझसे करू बस,
बाकी यहा शिकारी है।
कर कुछ अब इस धरती का,
घुट रहा सबका गला है।
रोक ले अब तू होने न दे,
ये दर्द बहुत ही गहरा है,
राबिया तो गई जहा से।
क्या जवाब तू उसको देगा,
सुनके उसकी पूरी कहानी।
फट जाएगा तेरा सीना ,
यहा न जाने कितने राबिया की 
दर्द भरी कहानी है।

©shivraj singh7 😭😭justjustice

😭😭justjustice

9015953984f9135d3cbd7766d1999cda

shivraj singh7

जो कल तक मेरी हरकतों से मेरी हाल जान लेती थी,
अब किसी और के हरकतों को अंजाम दे रही है।
क्या खूब खेल खेल रही है वो मुझसे,
हरकतों से हरकतों को अंजाम दे रही है।
कल तक मै ही था उनकी बाहों में,
जाने अब किसको आराम दे रही है।

©shivraj singh7
  💔💔

#MereKhayaal

💔💔 #MereKhayaal

9015953984f9135d3cbd7766d1999cda

shivraj singh7

जब वो आए अगर दोबारा लौट कर,
उसकी आखों में देख जरा हाल पूछना।
अगर न पूछने की हिम्मत जुटा सको,
अपने दिल से खुद एक सवाल पूछना।
अगर वो चली गई तो हाल क्यों पूछते हो,
दिल में रखो दिल की बात,
सवाल क्यों पूछते हो!

©shivraj singh7
  💔💔

#meltingdown

💔💔 #meltingdown

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile