Nojoto: Largest Storytelling Platform
aruneshshukla2603
  • 35Stories
  • 45Followers
  • 140Love
    137Views

Arunesh Shukla

  • Popular
  • Latest
  • Video
8e79bffbc5247600ccc0c66a4c9c7d03

Arunesh Shukla

 😍😍😎😎😎😎

😍😍😎😎😎😎 #nojotophoto

8e79bffbc5247600ccc0c66a4c9c7d03

Arunesh Shukla

मेरी प्यारी किस्मत 

दिसम्बर की तरह ही ठुकराए गए है हम एक

 नए साल की चाह में ☺️☺️☺️☺️☺️

8e79bffbc5247600ccc0c66a4c9c7d03

Arunesh Shukla

ज़िन्दगी का सफर कुछ सूरते ऐसी होती है, जो पूजा का टीका कर ले तो किसी मेकअप की जरूरत नही पड़ती है।
दिमाग देखने के बाद अपने आप शून्य में चला जाता है❤️
  
   हा वहीं हो तुम😉

8e79bffbc5247600ccc0c66a4c9c7d03

Arunesh Shukla

मौसम की तरह तुम सुकून मिली ना मुझको बेचैनी में जी रहा हूँ। 
जख्म से दिल भरा है, अश्कों को पी रहा हूँ। 

अंगारों से सजी है राहें इस मोहब्बत का यारों
जख्म अपने दिल का लफ्जों से सी रहा हूँ। 

पागल हूँ उस नजर में, किम्मत नहीं है कुछ भी। 
जिनके लिए मैं यारा हमेशा बिकता रहा हूँ। 

अश्कों का कतारें हैं, पलकें है बंद फिर भी। 
कांटों से सजी पथ पे मुस्का के चल रहा हूँ। 

नजरें खोलकर ही मैंने अरमा एक था देखा। 
मेरा यही खता था और सजा भुगत रहा हूँ। 

तो जा ख़ुशी खुश रह, आ गम मुझे गम दे। 
हर गम सह ले दीपक यही लत लगा रहा हूँ।

8e79bffbc5247600ccc0c66a4c9c7d03

Arunesh Shukla

Manmohan Singh क्या कहूँ तुझे ...!!!
तु तो एक साज है 
मेरी खामोशी 
मेरे अल्फ़ाजों का आगाज है 
मेरी मासूमियत मे छिपी 
चेहरे का हमराज है 
मेरे बंद कमरे का शोर है 
तु एक सफ़र है 
मेरी जुस्तजू का फलक
मेरी हर तृष्णगी को मिटाता
आँखों से बहता वह लहर है...
क्या कहूँ तुझे....!!!
#अल्फ़ाज़े_बयां
🙂🙂🙂🙂🤨
8e79bffbc5247600ccc0c66a4c9c7d03

Arunesh Shukla

मौसम की तरह तुम जब भी दिल उदास स होगा
अवाज भारी हो जायेगी तेरी 
मन को बहलाने को कुछ याद करेगी,
ऐसे मे अगर कुछ याद नहीं आया ना
हाँ तब याद आऊंगा मैं 

मौत मुझे बुला रही होगी
सांसों से सांसे जा रही होगी
सब रो रहे होँगे जाने पर मेरे
तब तू सोचेगी काश मै रोक लू इसे
हाँ तब याद आऊंगा मैं ,तब याद आऊंगा मैं ।

8e79bffbc5247600ccc0c66a4c9c7d03

Arunesh Shukla

Manmohan Singh छिनोगी तुम मेरा सुख चैन और कैश...

इसीलिये मैं बटुआ ही नहीं रखता मोटी भैंस..!!
😂😂😂😅🤣😂🤣😅😂🤣😂🤣🤫🤫

8e79bffbc5247600ccc0c66a4c9c7d03

Arunesh Shukla

मौसम की तरह तुम "क्या तुमने कभी किसी का इंतज़ार किया है?"

"हाँ, उसकी ज़ुल्फ़ का उसके चेहरे पर आने का और फिर अदा से उसे कान के पीछे फंसाने का।"

😂😂😂😂

8e79bffbc5247600ccc0c66a4c9c7d03

Arunesh Shukla

मौसम की तरह तुम तुम तन्हा रहने की सोचना भी मत,,
मैं तुम्हारा वक़्त हूं साथ साथ चलूंगा,, 

   🥰 *एक अनमोल रिश्ता* 🥰❤️

8e79bffbc5247600ccc0c66a4c9c7d03

Arunesh Shukla

तेरी-मेरी बात तू मेरे बिना भी खुश है 

तो शिकायत कैसी ।

अब मैं तुम्हे खुश भी न देखूं
  
तो मोहब्बत कैसी।।

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile