मेरी 50वि पोस्ट
आजतक के जिंदगी मे मुझे जो जो कवि अच्छे लगे उनको समर्पित और सारे नोजोटो पर लिखने वाले मेरे भाई बहनों को भी समर्पित 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
#🤔क्या होता है कवि ?
👉कहातो जाता है
जहाना पोहोचे रवि वहा पोहचे कवि ,
बात तो सही है !
VSK
#Pehli_Mulakkat
"पहली मुलाकात का असर कुछ ऐसा होता हे "
"pehli mulakat ka asar kuch esa hota he"
"ek shaksh se jan pehchan hone lagti he"
do dil pas aate he,
bato pe bate hoti he,
ek dusre ko samjha jata he,
VSK
मेरी 48 वी कविता based on enviromental & social issue
क्यों ?
पेड़ कहां जा रहे हैं,
पंछी पहले पहले जैसे कहां गा रहे हैं ,
बादल बारिश के मौसम को छोड़कर ,
VSK
संग संग चलना अधूरा रह गया ,
समय चलता चला गया ,
मंजिले तो तय नहीं थीं ,
उनकी भी और हमारी भी ,
उन्हें उनकी मंजिल मिल गयी ,
वो वहा चले गए ,
हम हमारे मंजिल की तरफ चले गए,
और चलना था,
VSK
#शोर और ख़ामोशी का अपना ही एक नाता हे,
ख़ामोशी बोलने लगे तो शोर मच जाता हे,
और छुपा हुआ शोर बोलने लगे तो बवाल हो ही जाता हे ,
सच में शोर और ख़ामोशी का अपना ही एक नाता हे !
VSK
#जब गलती होती है!
जब गलती होती है ,
किसीसे तो वो गलती दुसरे को बडा दुख देती है,
दिल को तीर कि तरह चुभ जाती है,
फिर यही गलती ,
एक को दुसरे से ,
दुर कर देती है!
VSK
#चलो कुछ वक्त निकाला जायें ,
जो चल रहा हे ये समां इसे भुलाकर,
दिल के दायरो को पास लाया जाये,
गिले शिकवे मिटाकर खैरीयत तो पूछी जाये ,
इन लम्हो को दहे दिलसे जिया जाये,
बस
"सब कुछ भुल कर"
चलो कुछ वक्त निकाला जाये ,
VSK
तो क्या यही थी हमारी गलती?
मेनें तुम्हे क्या नही दिया जो तुम मुझसे इतने रुठे हो
हमें क्यों मिटाना चाहते हो?
तादाद बढ रही है तुम्हारी ,
तो इसमें गलती क्या है हमारी,
हमनें तुम्हे प्राणवायु दिया
फल दिये
फुल दिये #Pehlealfaaz
VSK
#दिल से दिल तक जाना जरुरी है!
" प्यार में "
सभी कहते हे,
प्यार में सुरज , तारे चांद तक चला जाउंगा ,