Nojoto: Largest Storytelling Platform
tusharpathak9850
  • 8Stories
  • 6Followers
  • 29Love
    6Views

Tushar Pathak (dr Bunny)

इंसान के कर्म ही उसकी पहचान है , हम क्या है ये खुद से जानिए इससे अच्छा क्या है

  • Popular
  • Latest
  • Video
8df9d81a18ce221183837b2dc9c9d82a

Tushar Pathak (dr Bunny)

क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े कीर्तिमान हो तुम,,,
बचपन मे जिससे रूबरू हुए वो इंसान हो तुम,,
लोगों के लिए होंगे एक क्रिकेट प्लेयर,,
पर मेरे लिए आज भी क्रिकेट के भगवान हो तुम🙏🙏
#HBD_SACHIN

BY- DR. BUNNY #Sachin_Tendulkar_Birthday
8df9d81a18ce221183837b2dc9c9d82a

Tushar Pathak (dr Bunny)

पानी यानी जल
बचपन से सुनते आए है कि जल ही जीवन है, और सत्य भी है, लेकिन आज के समय मे सवाल ये है कि पानी हम बचाते कितना है,,
इसे मैंने 3 भागों में बांटा है, सुना ,देखा और सोचा !
1.मैंने अपने दादा  से सुना है कि वो नदियों से पानी पीते थे ( वही नदियां जो आज नहाने लायक नहीं)
2.मैंने देखा है अपने समय मे तमाम कुओं से पानी पीना बन्द हॉते हुए,कई गांवों में पानी खत्म होते हुए, यहां तक कि पानी बिकते हुए,,
3. अब सोचता हूं आगे की पीढ़ी  को पानी के लिए क्या किल्लत झेलनी होगी तो सोचने मात्र से रूह कांप जाती है,,!
Dr. Bunny #World_Water_Day  #save_water
8df9d81a18ce221183837b2dc9c9d82a

Tushar Pathak (dr Bunny)

इसे देख  भगवान भी रो दिया,
क्या इंसानों ने अपना जमीर इतना खो दिया,

लोगो ने सारे सीख सारे मानवता को तार,-तार  कर रख दिया,,
लो इन चंद जाहिलों ने तो धरती के भगवान को ही मार कर रख  दिया,,

डॉक्टर्स इस महामारी में भी हमारे रक्षक बन बैठे थे,
किसे पता था जाहिल लोग तो इनके भी भक्षक बन बैठे थे,
Dr.Bunny #alone #stand_with_doctors #
8df9d81a18ce221183837b2dc9c9d82a

Tushar Pathak (dr Bunny)

रावण के पास तीनो लोको को जीतने वाला बल , एक हद तक अमरत्व, शस्त्र शास्त्रों का ज्ञान, और एक परिवार में कई बलशाली योद्धा थे,
लेकिन फिर भी वो हारा कारण बस एक
की उसने अधर्म का रास्ता चुना ,, 
या फिर उसी ज्ञान से एक राक्षस कुल में उत्तपन्न होकर भी उसने भगवान विष्णु के अवतार प्रभु राम के हाथों मृत्यु प्राप्त कर स्वर्ग को प्राप्त हुए,,🙏

Dr.Bunny #Ram_Navmi
8df9d81a18ce221183837b2dc9c9d82a

Tushar Pathak (dr Bunny)

हकीकत में ये बन्दी सिर्फ हमारे बाहर जाने की बन्दी नही,
 ये बन्दी है इंसान के आज के जमाने में बढ़ रहे लालच और अनावश्यक जरूरतों की, 
ये बन्दी है इंसान के झूठे दिखावे की,
ये बन्दी है हमारे दुसरो को देखने की हीन भावनाओं की,
हम सब को इतना तो समझ का गया कि हमारी जरुरतें वास्तविकता में कितनी है,,
तो उम्मीद करते है हम इस बन्दी के खुलते ही फिर से एक दूसरे को कुचल की आगे बढ़ने की कोशिश न कर मिल के आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे,

Dr.Bunny #Lockdown_2
8df9d81a18ce221183837b2dc9c9d82a

Tushar Pathak (dr Bunny)

World Heritage Day   ये पत्ते पे भी कुछ आशिकों की तरह ही है
जिन्हें पता है कि हर बार पतझड़ में हमे पेड़ से
अलग होना है,,
फिर भी हर साल एक सच्चे आशिक़ कि तरह 
चले आते हैं,,।।

Dr.Bunny #पतझड़
8df9d81a18ce221183837b2dc9c9d82a

Tushar Pathak (dr Bunny)

 वो मेरी आदतों की तरह छूटता नही ।।।

वो मेरी आदतों की तरह छूटता नही ।।। #nojotophoto

8df9d81a18ce221183837b2dc9c9d82a

Tushar Pathak (dr Bunny)

बस एक शुरुआत

बस एक शुरुआत #कविता

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile