Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser2201030001
  • 34Stories
  • 214Followers
  • 330Love
    0Views

अबु सुफियान""इसमत""

student

  • Popular
  • Latest
  • Video
8dbd8fa2a23e5915459165302c5de16a

अबु सुफियान""इसमत""

कविता,  बेटी
अभी तो गर्भ में ही है,मासुम ,गुमसुम, चुपचाप 
बेगुनाह एक कोने में बेठी हैं 
इतनी फूल सी छोटी नाज़ुक कली पर ना तुम वार करो। 
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ 
आओ मिलके देश को आगे बढ़ाओ। 
बेटियों में उम्मीद और विश्वास करो। 
इन्हें कभी ना तुम उदास करो। 
बेटी घर कि बरकत है, 
बेटी घर कि रहमत है। 
इस बात से काफ़िर क्यो ना सहमत हैं। 
देखो कभी ना तुम इसका तिरस्कार करो। 
हिरे मोती सोना,चाँदी रुपये पैसौ से ,
बेटे के खरीद बिक्री का ना तुम व्यापार करो। 
बेटी चलती फिरती मूरत है, सच में ये परी जैसी खूबसूरत हैं। 
खुदा के वास्ते इस पर तुम ना अत्याचार करो। 
ऐ बेटियों के हत्यारे तुम पे खुदा का कहर बरसेगा 
बस उस दिन का इंतजार करो। 
आंगन में उछलती, कुदती खेलती 
बात बात पे हसती रुठती मान जाती 
ये इश्वर का दिया गया अनोखा उपहार है। 
इसे तुम खुशी से स्वीकार करो। save girl child

save girl child

8dbd8fa2a23e5915459165302c5de16a

अबु सुफियान""इसमत""

jab se tum Ruth gye Ho, tab se hm tut gye hai. 
jab se tum nikhar gye Ho. tab se hm bikhar gye .
dard v nhi deta koi 
dil v ab bahut sunsan
 pada hai.
 na jane tum kidhar gye Ho.


abu sufiyan""ismat""
Dehti kakodwa araria bihar jab se tum ruth gye Ho

jab se tum ruth gye Ho #शायरी

8dbd8fa2a23e5915459165302c5de16a

अबु सुफियान""इसमत""

Teri muhabbat ne mujhe sir Utaha kar chalne ke kabil v nhi choda hai.
soch le na tumne mere dil kis Tarah toda hai. 

Abu sufiyan""ismat""
dehti kakodwa Araria ,bihar dil kis Tarah toda hai

dil kis Tarah toda hai #शायरी

8dbd8fa2a23e5915459165302c5de16a

अबु सुफियान""इसमत""

खत पढ़के तेरा में निखर जाता हूँ। 
याद तुम्हारी आती हैं तो बिखर जाता हूँ 
शायद कामयाब हो जाऊ मुहब्बत में तेरी, 
यही उम्मीद करके में हर रोज सवर जाता हूँ। 

अबु सुफियान""इसमत""
डेहटी ककोड़वा जिला अररिया 
बिहार  कामयाब हो जाऊ

कामयाब हो जाऊ

8dbd8fa2a23e5915459165302c5de16a

अबु सुफियान""इसमत""

बस मुस्कुराना सीख लीजिए सुबह सुबह। 
आप का पूरे दिन अच्छा ज़रूर जाएगा  ।
कामयाब बस इतना हो जाइये कि नफ़रत करने वाले जले 
उसी दिन आप अपने नाम को रौशन जरूरपाइऐगा।
गुड मोरनिंग 
अबु सुफियान""इसमत""
डेहटी ककोड़वा जिला अररिया
बिहार good morning friends

good morning friends #शायरी

8dbd8fa2a23e5915459165302c5de16a

अबु सुफियान""इसमत""

थक गए हैं मुहब्बत कि रब से फरियाद करते करते 
हम अपनी हाल दिल क्या सुनाए। 
बेहाल हो गए हैं तुझे याद करते करते। 


अबु सुफियान""इसमत""
डेहटी ककोड़वा जिला अररिया 
बिहार तुझे याद करते करते

तुझे याद करते करते #शायरी

8dbd8fa2a23e5915459165302c5de16a

अबु सुफियान""इसमत""

मुहब्बत करने से पहले सच्चे थे,अब झूठे हुए हैं।
सब नाकाम होके रब से रूठे हुए हैं। 
किस को सुनाये दर्द दिल कि दास्ताँ ,
सब के दिल टूटे हुए हैं। 

अबु सुफियान""इसमत""
डेहटी ककोड़वा जिला अररिया 
बिहार सब के दिल टूटे हुए हैं।

सब के दिल टूटे हुए हैं। #शायरी

8dbd8fa2a23e5915459165302c5de16a

अबु सुफियान""इसमत""

पहना दो मुझे फिर से हाथ में इश्क़ कि जंजीर ,
और कैद कर दो मेरे दिल को, तेरे दिल के कैद खाने मे 
इस कमबख़्त को बहुत पसंद है ।
जुदाई, और दुःख मुझे पहुंचाने में।

अबु सुफियान""इसमत""
डेहटी ककोड़वा जिला अररिया 
बिहार  जुदाई और दुःख पहुंचाने में

जुदाई और दुःख पहुंचाने में

8dbd8fa2a23e5915459165302c5de16a

अबु सुफियान""इसमत""

उसके भी बातें रखी है इस दिल में 
हमने अकसर छुपा छुपा कर। 
ऐ दुनियां क्यो दर्द देती हैं मुस्कुरा मुस्कुरा कर 
कई दोस्तों को देखे है हमने , इस दुनिया में दिल तोड़ देते हैं बस दिल लगा लगा कर।

अबु सुफियान""इसमत""
डेहटी ककोड़वा जिला अररिया 
बिहार #Life दिल तोड़ देते हैं दिल लगा लगा कर

#Life दिल तोड़ देते हैं दिल लगा लगा कर #शायरी

8dbd8fa2a23e5915459165302c5de16a

अबु सुफियान""इसमत""

जला कर किसी शख्स ने मेरे दिल,
 को सिगरेट कि तरह चले गए। 
जिसमें ,यादे उसकी बाते और मुहब्बत, चाहत, सीने में अब तक सुलगती है।

अबु सुफियान""इसमत""
डेहटी ककोड़वा जिला अररिया 
बिहार  दिल जलाकर चले गए

दिल जलाकर चले गए #विचार

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile