Nojoto: Largest Storytelling Platform
anjanabhati6486
  • 151Stories
  • 582Followers
  • 2.8KLove
    6.2KViews

Anjana Bhati

मैं एक पंछी हूँ, मेरे ख्यालों को कोई कैद नहीं कर सकता हैं। 🤘 @bhatianjana follow me on Instagram

  • Popular
  • Latest
  • Video
8c8b746589b82de86fb0ed81f8abcd6b

Anjana Bhati

कभी कभी उसका शांत स्वभाव आपके अंदर उठे तूफान को कितनी खूबसूरती से शांत कर जाता हैं,
कीमती तोहफ़े भले ही न दे पाएं,
लेकिन अपने कीमती समय में से चंद लम्हें चुरा कर वो आपको सौंप दें,
जो हर बार आपको अपनी जिंदगी में रोकने के लिए लड़ता हो,
तो ऐसे इंसान से जिंदगी और ज्यादा खूबसूरत हो जाती हैं।

©Anjana Bhati
  #Love
8c8b746589b82de86fb0ed81f8abcd6b

Anjana Bhati

कभी कभी चंद दिनों में बना रिश्ता,
इतना मजबूत होता हैं की उम्र भर की स्थिरता दे जाता हैं,
बरसों से उठे सवालों का जवाब दे जाता हैं,
हम दूर करना भी चाहे तो वो साथ दे जाता हैं।

©Anjana Bhati
  #Kundan&Zoya
8c8b746589b82de86fb0ed81f8abcd6b

Anjana Bhati

प्रेम स्वतंत्रता और परतंत्रता दोनों देता हैं,
जीने की आजादी और दिल में ताउम्र की कैद,
अपने साथी को हर पल में खुद के साथ देखने की कल्पना,
आपके प्रेम को हर मायने में संपूर्णता की और लेकर जाती हैं,
अपने प्रेम को समाज और जाति के नाम पर किसी और के हवाले कर देना,
प्रेम के माथे पर कलंक हैं जिसे किसी भी तर्क से नहीं मिटाया जा सकता हैं,
कहते हैं की प्रेम त्याग मांगता हैं,
अफ़सोस! लोग प्रेम को ही आसानी से त्याग देते हैं,
बिना लड़े, बिना समर्पण, बिना किसी प्रयास के प्रेम को त्याग देना,
प्रेम के मुंह पर वो तमाचा हैं जिसका असली हकदार वो प्रेमी हैं,
घरवालों की खुशियों के नाम पर प्रेम हर बार ठगा जाता हैं,
घरवालों की नजरों में उठने के लिए हर बार प्रेम को गिराया जाता हैं,
सच कहें तो असल में प्रेम में कोई मनुष्य नहीं छला जाता हैं,
बल्कि दो लोगों के द्वारा स्वयं प्रेम को छला जाता हैं,
प्रेम के साथ हर बार और न जाने कितनी बार विश्वासघात हुआ हैं,
और उसे बेबाकी से मज़बूरी और बेबसी का नाम दे दिया जाता हैं,
प्रेम को जिंदगी में रखने की कोशिश के बजाय,
उसे कितनी बेहयाई से जिंदगी से निकाल कर फेंक दिया जाता हैं,
शर्मिंदगी होती होगी प्रेम को भी ये जानकर कि,
वो ऐसे बुजदिल और कायर लोगों द्वारा किया जा रहा हैं।

©Anjana Bhati #shabd
8c8b746589b82de86fb0ed81f8abcd6b

Anjana Bhati

प्रेम स्वतंत्रता और परतंत्रता दोनों देता हैं,
जीने की आजादी और दिल में ताउम्र की कैद,
अपने साथी को हर पल में खुद के साथ देखने की कल्पना,
आपके प्रेम को हर मायने में संपूर्णता की और लेकर जाती हैं,
अपने प्रेम को समाज और जाति के नाम पर किसी और के हवाले कर देना,
प्रेम के माथे पर कलंक हैं जिसे किसी भी तर्क से नहीं मिटाया जा सकता हैं,
कहते हैं की प्रेम त्याग मांगता हैं,
अफ़सोस! लोग प्रेम को ही आसानी से त्याग देते हैं,
बिना लड़े, बिना समर्पण, बिना किसी प्रयास के प्रेम को त्याग देना,
प्रेम के मुंह पर वो तमाचा हैं जिसका असली हकदार वो प्रेमी हैं,
घरवालों की खुशियों के नाम पर प्रेम हर बार ठगा जाता हैं,
घरवालों की नजरों में उठने के लिए हर बार प्रेम को गिराया जाता हैं,
सच कहें तो असल में प्रेम में कोई मनुष्य नहीं छला जाता हैं,
बल्कि दो लोगों के द्वारा स्वयं प्रेम को छला जाता हैं,
प्रेम के साथ हर बार और न जाने कितनी बार विश्वासघात हुआ हैं,
और उसे बेबाकी से मज़बूरी और बेबसी का नाम दे दिया जाता हैं,
प्रेम को जिंदगी में रखने की कोशिश के बजाय,
उसे कितनी बेहयाई से जिंदगी से निकाल कर फेंक दिया जाता हैं,
शर्मिंदगी होती होगी प्रेम को भी ये जानकर कि,
वो ऐसे बुजदिल और कायर लोगों द्वारा किया जा रहा हैं।

©Anjana Bhati
  #shabd
8c8b746589b82de86fb0ed81f8abcd6b

Anjana Bhati

बारिश की ये बूंदे,
कितना कुछ हैं ढूंढे,
मिट्टी से लिपटकर,
मिट्टी को ही सूंघे।

©Anjana Bhati
  #Save
8c8b746589b82de86fb0ed81f8abcd6b

Anjana Bhati

ख्वाबों और हकीकत के बीच झूलती ये जिंदगी,
कितना कुछ याद और कितना कुछ भूलती ये जिंदगी,
जो अपनी एक नजर से जीवन की संपूर्णता हमारे नाम कर जाए,
लाखों आंखों में ऐसी एक नजर को ढूंढती ये जिंदगी,
अपनों के सपनों को उड़ान देने के लिए हर रात जागती,
कभी कभी उन्हीं अपनों की गोद में आंख मूंदती ये जिंदगी,
भ्रम हैं की हम हर रोज एक सीढ़ी ऊपर चढ़ गए,
असल में वक्त के दलदल में हर पल डूबती ये जिंदगी।

©Anjana Bhati
  #Silence
8c8b746589b82de86fb0ed81f8abcd6b

Anjana Bhati

कितनी बदनसीब होती हैं ये मासूकाएं,
इनका न तुम्हारी जिंदगी पर हक़ होता हैं,
और ना ही तुम्हारी मौत पर।

©Anjana Bhati
  #lonely
8c8b746589b82de86fb0ed81f8abcd6b

Anjana Bhati

जरूरतें कितना मजबूर कर देती हैं,
न चाहते हुए भी दूर कर देती हैं।

©Anjana Bhati #Hum
8c8b746589b82de86fb0ed81f8abcd6b

Anjana Bhati

कभी कभी जिंदगी कितनी बोझिल लगने लगती हैं,
सब रिश्तों का भार उतारकर भी कितनी थकान सी लगती हैं,
जिन यादों को हम अपने से दूर करना चाहते हैं,
उनमें ही इस कदर सुकून मिलता हैं की वो मकान सी लगती हैं।

©Anjana Bhati
  #Problems
8c8b746589b82de86fb0ed81f8abcd6b

Anjana Bhati

कभी कभी जिंदगी कितनी बोझिल लगने लगती हैं,
सब रिश्तों का भार उतारकर भी कितनी थकान सी लगती हैं,
जिन यादों को हम अपने से दूर करना चाहते हैं,
उनमें ही इस कदर सुकून मिलता हैं की वो मकान से लगती हैं।

©Anjana Bhati #Problems
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile