Nojoto: Largest Storytelling Platform
alokanand3892
  • 377Stories
  • 44Followers
  • 4.7KLove
    23.8KViews

Raj Alok Anand

selfish over selfless

  • Popular
  • Latest
  • Video
8ab46aa653e14e2de3d91fc28a2b7e24

Raj Alok Anand

रात का सन्नाटा लिखूं,या शाम की तन्हाई लिखूं,
सुबह की अंगड़ाई लिखूं,या फिर मचलती दोपहरी लिखूं,
विरह के पैमाने लिखूं,या यादों की सरगोशी लिखूं,
जिक्र तुम्हारा आ ही जाता है,चाहे जितना तुम्हे छुपाना चाहूं..

©Raj Alok Anand
  #तनहाई
8ab46aa653e14e2de3d91fc28a2b7e24

Raj Alok Anand

इंतजार ठहरा हुआ था दरवाज़े पर
 खोल दिया दिल की आहट पर

 आने वाले तू आएगा जरूर 
 लौटकर आयेंगे खुशी के वो हर पल

 डूबकर सूरज निकला है फ़िर से  
 दस्तक दे रही.. नई जिंदगी, दिल की चौखट पर

 फरेबी जिस्म को दरीचे पर ही छोड़कर आना
 नए तआरूफ़ से मिलेंगे..
 समझेंगे रूह को पाकीजगी को ग़र..

©Raj Alok Anand
  #talaash
8ab46aa653e14e2de3d91fc28a2b7e24

Raj Alok Anand

“बड़ी ही शायराना मौत मिली है मेरे इश्क़ को,
हमने पाने से ज़्यादा लिखा है उसको।”

©Raj Alok Anand
  #ishq
8ab46aa653e14e2de3d91fc28a2b7e24

Raj Alok Anand

8ab46aa653e14e2de3d91fc28a2b7e24

Raj Alok Anand

तेरी यादों की गलियों से हर शाम गुज़रता हूं...
दिल को थाम कर तेरे ख्यालों में खो जाता हूं...

सांस लेता हूं तो कुछ तेरी ख़ुशबू आती है..
बहकी-बहकी सी हर एक शाम होती है...

तेरे दीदार को तरसता हूं,
ना तेरी झलक दिखाई देती है, 
ना मन की प्यास मिटती है,
मगर दिल तेरे ख्यालों में खोया रहता है ...

मुझे भी पता है तु भी तो जलती रहती है..
मेरे दीदार को तु भी तरसती रहती है..

कुछ आहें भरता हूं तो तेरी ख़ुशबू आती है..
ये बहकी बहकी सी हर शाम होती है...

©Raj Alok Anand
  #Teri_gali
8ab46aa653e14e2de3d91fc28a2b7e24

Raj Alok Anand

हमारा प्रेम 
न किसी रिश्ते से बंधा हैं
न किसी वादे से,

न किसी कसमों से बंधा हैं 
न किसी रस्मों से ।

ये स्वतंत्र हैं
स्वच्छंद हैं

खुले आसमां की तरह
विस्तृत हैं ।।

©Raj Alok Anand
  #TereHaathMein
8ab46aa653e14e2de3d91fc28a2b7e24

Raj Alok Anand

मैंने कब कहा तुम छोड़कर 
जिम्मेदारियां चले आओ मेरे पास 

तुम संग ऐसे रहो 
जैसे पवन में घुली हो सांस

तुम संग ऐसे रहो 
जैसे दिल में रहता है एहसास

दूर से ही सही मुझे मिलती रहे  
तुम्हारी आहट

मुझे मिलती रहे खबर 
तुम हो सही सलामत

©Raj Alok Anand
  #forever❤️❤️

forever❤️❤️ #Quotes

8ab46aa653e14e2de3d91fc28a2b7e24

Raj Alok Anand

जब ना रहूंगा मैं
तुम उदास ना होना,
मेरी एक तस्वीर को 
अपने दिल में क़ैद कर लेना...
तुम जब हंसोगी 
तुम्हारी हंसी में 
मैं भी खिलखिलाऊंगा ...
तुम जब ख़ुश होंगी 
तुम्हारी खुशी में 
मैं भी ख़ुश हो जाऊंगा ... 
जिंदगी को जीना 
अपने अंदाज में भरपूर तुम 
तुम्हारे साथ मैं भी जीता जाऊंगा...
खतम हो जाने के बाद भी 
मैं तुम्हारा साथ निभाउंगा ...💞

©Raj Alok Anand
  #sath❤️❤️

sath❤️❤️ #Quotes

8ab46aa653e14e2de3d91fc28a2b7e24

Raj Alok Anand

सुनो ना...
जिंदगी का सफ़र तुम्हारे साथ बिताना चाहता हूं...
कभी ख़्वाबों में, कभी उम्मीदों से तो 
कभी तुम्हारे साथ,
हाथों में हाथ लिए 
जिंदगी को करीब से महसूस करना चाहता हूं ..
सुबह की चाय पीते पीते,
तुम्हारा चेहरा पढ़ना चाहता हूं
पूरी शहर नहीं बस हर शाम
तुम्हारे साथ आंगन के दो चक्कर लगाना चाहता हूं ..
तुम्हारी आख़री मोहब्बत बनना चाहता हूं ...
चलो आज मिल कर एक वादा करते है... 
कुछ ख्वाब फिर से सजाते हैं,
एक नयी दुनिया फिर से बसाते है ...

©Raj Alok Anand
  #mywish❤️

mywish❤️ #Quotes

8ab46aa653e14e2de3d91fc28a2b7e24

Raj Alok Anand

दिल ने कई बार चाहा तुम्हें रोक लूं
पर,
लब थरथराते रह गए,,,
कांपते रह गए..
जो कहना था तुमसे कह ना सके
तुम पास आकर दूर जाते गए
जो थे फ़ासले दरमियां रह गए..
तुमसे तुम्हारे अबोले का दामन ना छूटा
कई बार ऐसे भी दिल अपना रूठा
रूठे दिल को मनाया बहुत
मन ने, मन को मन से बुलाया बहुत
मगर अंधेरे ने यूं घेरा हमको
देकर 'मासूम भरोसा' जब तुम चले गए..

कुछ कहने को,
लब थरथराते रह गए,,, 
कांपते रह गए......

©Raj Alok Anand
  #दरमियाँ
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile