Nojoto: Largest Storytelling Platform
abhishekyadav9521
  • 27Stories
  • 59Followers
  • 254Love
    18.8KViews

Abhishek Yadav

प्यार में कितनी बाधा देखी,फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी💔

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
87b07a4a7c4ec79dc25f6be051372979

Abhishek Yadav

अभी मुश्किल में है तू तो अपने साथ खड़ा रहने दे,
जब लगेगा तू सही है मैं खुद चला जाऊंगा।


तेरा साया तो नहीं बन पाऊंगा पर मेरा वादा है,
तपती धूप, मूसलाधार बारिश में तेरा छाता बन जाऊंगा।


सूरत सब बसाते हैं दिल में अपने महबूब की,
मैं तेरे अश्कों को अपने दिल में सजाऊंगा।


और जब जब तू होगा रोने वाला,
तब तब मैं तुझको हसाऊंगा और फिर चला जाऊंगा।


सबके जैसे तूझसे ना दूरी बनाऊंगा,
हा पर तेरी मर्जी के बगैर तेरे नजदीक भी नही आऊंगा।


तूझसे दूर रहकर भी तेरे दुखो को अपना बनाऊंगा,
हसता देख तुझे दूर खड़ा मुस्कुराऊंग।


पर तेरी मर्जी के बगैर तेरे पास नही आऊंगा।


जो बस में ना हो ऐसे वादे तो ना कर पाऊंगा,
पर तू हसती रहे इसके लिए कुछ भी कर जाऊंगा।


मन में जो होगा वो तेरे मूंह पर कह जाऊंगा,
सबके जैसे पीठ पीछे तेरा मजाक नही बनाऊंगा।


तू एक बार झूठे के लिए ही सही आकर कहना तुझे भरोसा है मुझपर,
फिर देखना मैं तेरे लिए क्या-क्या नही कर जाऊंगा।


पर तेरी मर्जी के बगैर तेरे पास नही आऊंगा।

दर्द कितना भी हो आंसू नहीं निकलते कभी मेरे,
पर तेरे दर्द को लिख कर गजल में खुदको हजार बार सुनाऊंगा।


पर मेरा वादा हैं ज़माने को कुछ नही बताऊंगा,
पर तेरी मर्जी के बगैर तेरे पास नही आऊंगा।

©Abhishek Yadav #Aansu #Shayari #gazal
87b07a4a7c4ec79dc25f6be051372979

Abhishek Yadav

सबके संघर्षों की अपनी कहानी होती हैं,
पर यह कहानी हर किसी को नही बतानी होती हैं।


जिन्हें जूनून से अपने दुनियां झुकानी होती हैं,
फिर किसी भी विपत्ति से उन्हें कोई नही परेशानी होती हैं।


मुझे हालातों ने रोक लिया वरना क्या-क्या नहीं कर सकता था मैं,
बस यही बुझदिलो की बहाने बाजी होती है।


मौन है सबसे प्रबल हथियार माना लेकिन,
चुप रहने पर भी हानी होती है।


खुला दुश्मन हैं लाख बेहतर गद्दार दोस्त से लेकिन,
कलयुग में सामने से कहा कब कोई लड़ाई होती है।

©Abhishek Yadav #kavita
87b07a4a7c4ec79dc25f6be051372979

Abhishek Yadav

दिल बीमार हैं तो क्या हुआ जमीर तो जिंदा हैं।
तू मायूस ना होना अभी तेरा आशिक़ तो जिंदा हैं।

मौत का क्या हैं कल आती हो आज आ जाए,
तेरा मेरा जो चर्चा कल था वो आज भी ज़िंदा है

हर आदमी है चलता फिरता लाश लेकिन,
हर आदमी में आज भी एक आशिक़ ज़िंदा है।

और तेरे दिल का तू जाने,
पर मेरे दिल में तेरा खयाल आज भी ज़िंदा है।

हमारा मर जाना लाख बेहतर है किसी और का होने से,
पर वो किसी और का होकर आज भी ज़िंदा हैं।

सारे शौक मार लिए उसके बाद हमने लेकिन,
हा उस पर ग़ज़ल लिखने का शौक आज भी ज़िंदा है।

©Abhishek Yadav #Shayar #Poetry #Shayari #feelings
87b07a4a7c4ec79dc25f6be051372979

Abhishek Yadav

मैं भला कब तक खुद से बगाबत करता,
आखिर में सब के जैसे ही समझौता करता।

किसी के ठुकराने के बाद जो तू आता मेरे पास,
मैं तब भी तुझसे पागलों सी मोहब्बत करता।

भले ही कुछ करता ना करता मेरी जान,
पर औरों के जैसे मोहब्बत जिस्मानी ना करता।

तेरे कदमों में रखता खुदको हमेशा पर,
औरों के जैसे झूठे वादे हज़ार ना करता।

बेशक चांद ना कहता तुझको मैं,
पर चांद की बराबरी भी तुझ्से ना करता।

मैं पागल क्या-क्या ना करता मोहब्बत में तेरी,
पर काश तू किसी और से मोहब्बत ना करता।

तेरे साथ ना होने पर भी तेरे नाम पर लड़ जाने वाला मैं,
गर साथ जो तू होता तो मैं क्या-क्या ना करता।

अब मुफलिसी में लिखता हूं तुझपर गजलें मैं,
तू साथ जो होता तो मैं तेरी यादों की नौकरी ना करता।

©Abhishek Yadav #gazal #Shayari #Poetry #SAD
87b07a4a7c4ec79dc25f6be051372979

Abhishek Yadav

गूंगो को बोलना सिखायेगा कौन,
इस मतलबी ज़माने में आवाज़ उठायेगा कौन।


सड़क के गड्ढों से बच कर चलना हैं यह सबने बताया,
पर इन गड्ढों को किस्से भरवाना है यह बतायेगा कौन।


सबसे पहले वोट दो, सारे काम छोड़ दो सबने बताया।
पर वोट देने के बाद नेता जी के सामने बोलना सिखायेगा कौन।


मोमवत्ती लेकर सड़कों पर चलना तो सिखा दिया पश्चिमी देशों ने,
पर हमारी अपनी सभ्यता के बारे में बतायेगा कौन।


पांच साल में एक बार आने वाले नेता जी को,
उनके अधूरे वादे बतायेगा कौन।


पुराने नेता जी पुरानी सोच,युवा नेता नई अप्रोच,
पर युवा नेताओं को चाटुकारिता से बाहर लायेगा कौन।


नई सरकार नई योजना मतलब के हिसाब से हर घर तिरंगा योजना,
पर राष्ट्र ध्वज को अपमानित होने से बचायेगा कौन।


फसल आज, दाम कल, आवाज़ उठाई तो काम बंद,
ऐसे राजा से लड़ना सिखायेगा कौन।


काम आधा, प्रचार ज्यादा ऊपर से उसमे मीडिया का साजा,
ऐसे में इस देश का भला चाहेगा कौन।


ईमानदारी का पाठ स्कूल कॉलेज और टीवी तक ही चलेगा,
जिसका भी मौका लगेगा वही इस देश को ठगेगा।
फिर भला ईमानदारों की गिनती में आयेगा कौन।


गूंगो को बोलना सिखायेगा कौन,
इस मतलबी ज़माने में आवाज़ उठायेगा कौन।

©Abhishek Yadav #kavita #Truth #voice
87b07a4a7c4ec79dc25f6be051372979

Abhishek Yadav

सब शांत बैठे थे,
लेकर दिल मे दर्द बैठे थे।

थे बेरोजगार लेकिन,
फिर भी पीकर शराब,
बने सहंशा बैठे थे।

हमसे मां बाप की आस लगी थीं,
दाव पर हमारी शाख लगी थीं।

हाथ से वक्त फिसल रहा था,
पर हाथ हमारे असफलता ही लगी थीं।

मन में कुछ, दिल में कुछ चल रहा था,
मानो हमारे अंदर हमसे ही युद्ध चल रहा था।

©Abhishek Yadav
  कविता

कविता

87b07a4a7c4ec79dc25f6be051372979

Abhishek Yadav

नादानी ये की मोहब्बत हो गई है,
समझदारी ये हैं की खुद से हों गई हैं

©Abhishek Yadav
  #शायरी

शायरी

87b07a4a7c4ec79dc25f6be051372979

Abhishek Yadav

ए खुदा poetry by-Abhishek Yadav #Shayar #poetry #Fake

ए खुदा poetry by-Abhishek Yadav #Shayar poetry #Fake #शायरी

87b07a4a7c4ec79dc25f6be051372979

Abhishek Yadav

मैं कोई शायर नही हूं...
.
.
.
#Shayar #poetry

मैं कोई शायर नही हूं... . . . #Shayar poetry #शायरी

87b07a4a7c4ec79dc25f6be051372979

Abhishek Yadav

उसे छोड़ा है उसके पापा की इज्जत की खातिर... poetry by-Abhishek Yadav...
.
.
.
.
.
.
.

उसे छोड़ा है उसके पापा की इज्जत की खातिर... poetry by-Abhishek Yadav... . . . . . . . #shayri #lovequotes #hindiquotes #hindishayari #शायरी #urdupoetry

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile