#पूछा नहीं कभी इन राहों पे चलकर
किस मंज़िल पे ले जा रहे हो,
सोचा नहीं कभी तेरे बाहों में पिघलकर
किस सागर में बहे जा रही हूं।
#cinemagraphlove#pyaar vyaaryqhindiyqquotes
कभी कभी एक भूल ज़िन्दगी बदल देती है। लेकिन
एक भूल से हमेशा नुकसान ही नहीं होती।
बचपन में कि एक गलती, मेरी सोच ही बदल दी।
मै पांचवीं कक्ष में थी, मार्केट में एक नई वरियटी की एरासेर आए थे। मेरे सारे दोस्तों के पास तरह तरह के एरेसर्स थे। मुझे भी वैसे यरासेर खरीदने का बहुत मन हुआ।
मेरे पापा को बोलती तो लाकर देते पर आे किसी काम से एक हफ्ते के लिए शहर से बाहर गए हुए थे। मेरी मां को ऐसे चीज़ों पे खर्च करना बिल्कुल पसंद नहीं था। मुझे पक्का यकीन था कि आे ज़रूर इरासेर के लिए पैसे नहीं देगी। उनके पैसे र #yqhindi#yqquotes#ऐसे_ही#faltu_sister#wastebin
Raveena
May this Navratri bring us all abundance of happiness, prosperity and success
Happy Navratri all dearies
*Tried something with flowers
#yqbaba#yqdidi#yqkavi#yqquotesNavratri🙏
पिछले पार्ट में आपने देखा कि दीदी ने बाबा का कहने पर life को ब्लॉक कर देती है।
पर उसे नहीं लगता है कि इस मामले से इतनी आसानी से बचकर निकाल पाएगी। वैसे ही ये लोग बिना वजह के मुझ पर तीर मारते है, अब ब्लॉक किया तो मुझपे हमला करने मिसाइल भेज देंगे।
अब तो मुझे ज़रूर अपना जादू इस्तेमाल करके पता लगाना पड़ेगा, आखिर यह तीन आदमी मेरे पीछे ही क्यों पड़े है। आधी रात को वेश बदलके, चौरसते पे जाती है और एक बड़ी गमली में पानी भरकर उबालने रख देती है। और उसके आगे तीन त्रिकोण बना देती हैं। अरे, मेरी काला बिल्ली #yqstory#aise_hi#faltu_sister#wastebin#nautanki_hall#kavitha_kalam
Raveena
तीस रुपए... टिकट
तीस रुपए... टिकट
भाइयों, बहनों, प्यारे सज्जनों...
सुनहरा मौका हैं , ले लो... ले लो...
आपके लिए लाए है ज़ोरदार शानदार सुविधा..
तीस रुपए... टिकट
तीस रुपए... टिकेट
एक औरत नौटंकी कोटि के आगे लगातार चिल्ला रही थी। #yqquotes#yqstory#ऐसे_ही#faltu_sister#wastebin#nautanki_hall