Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser1127188481
  • 47Stories
  • 64Followers
  • 194Love
    0Views

दर-बदर

ऐ ज़ज्ब-ए-ख़ुद्दारी झुकने न दिया तूने ... लिखने के लिए वरना सोने के कलम आते ...

  • Popular
  • Latest
  • Video
84d777e97875dce456405d0655934ab0

दर-बदर

किसी दर पे हमने दस्तक नहीं दी 
सैकड़ो दर थे मयस्सर तेरे दर से पहले

©दर-बदर
84d777e97875dce456405d0655934ab0

दर-बदर

तमाम रात कोई 
चुपके चुपके कहता है हमसे

जो हमको भूल गया 
उसे याद क्यूं किया जाए

84d777e97875dce456405d0655934ab0

दर-बदर

तमाम रात कोई 
चुपके चुपके कहता है हमसे

जो हमको भूल गया 
उसे याद क्यूं किया जाए

84d777e97875dce456405d0655934ab0

दर-बदर

दुआ में हाथ थकते जा रहे थे 
मैं तुमको मांगने ही वाला था 
कि तुम भी चले गए

84d777e97875dce456405d0655934ab0

दर-बदर

समझ पाया बहुत देर में उसके दांव-पेंच 
मगर तब तक वो बाजी जीत चुकी थी

84d777e97875dce456405d0655934ab0

दर-बदर

वो जो सहराओं में भटकते हैं 
उन प्यासों का .... यक़ीन है इश्क़

84d777e97875dce456405d0655934ab0

दर-बदर

मुकम्मल इश्क
कब होता है ऐ दोस्त
शाम ढले सब 
घर आ जाते हैं मगर
वो एक परिंदा 
रह जाता है 
जिसका ना किसी को 
इंतजार है
ना कोई दिल
बेकरार है

84d777e97875dce456405d0655934ab0

दर-बदर

उन्हें क्या गरज थी
की मेरा हाल पूछते

बस यूंही मिल गये थे
उन्होंने हाल पूछ लिया

हमें भी रस्म निभाना था
हमने भी मुस्करा दिया

84d777e97875dce456405d0655934ab0

दर-बदर

शायद 
कोई आ जाए 
मेरी भी दुकान तक 
सुबह से बैठा हूं 
आंखों में 
इंतजार लिए

84d777e97875dce456405d0655934ab0

दर-बदर

कैसे हो ये हाल मत पूछो 

मुझसे मुश्किल सा सवाल मत पूछो

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile