Nojoto: Largest Storytelling Platform
ankitagupta6345
  • 38Stories
  • 104Followers
  • 301Love
    0Views

Madhyamika

Author 📕 To know more about me👇 instagram @madhyamika_ yourquote account https://www.yourquote.in/ankitaagrawal119 love for writing ✍ writing by heart❤ writing is my passion💎 writing gives me stress less life🌈 Increases career opportunities🌟 Develops thought processes.🤔 Gain blogging experience.📔 Good for your health. 🌱 Broadens knowledge.📕 Widens vocabulary. 🌸 Improves concentration.🧠 Increases productivity📈 When our minds are busy, it can be difficult to understand what we really think about something. Putting your thoughts into words helps you to process these feelings and enables you to work out what’s important. The more you unload onto paper, the closer you’ll get to the feelings underlying those thoughts and the more you’ll be able to understand what you want in life and what’s holding you back from achieving it.

  • Popular
  • Latest
  • Video
84c1d65b644b0f23e377b19bebcde945

Madhyamika

ये जों चादर की सिलवटें है,
आज फिर पूछती है।
क्यूं आज फिर उसे याद कर रहे हो?
मैने चादर के जवाब को अनदेखा किया।
और करवट बदल कर सो गयी,
तुम वहा भी नही रुके और उस तरफ भी याद आये।
घड़ी की आवाज़ जब सुनाई देती है तो वो बताती है,
कि तुम अकेली रह गयी हो अब।
मै अपने तकिये को समझती हुँ कि मुझे नींद आ गयी है।
चादर की सिलवटें तुम्हारी याद और गहरा कर देती है।
.
.
.

©Madhyamika #Nojoto 

#Love

Love #लव

84c1d65b644b0f23e377b19bebcde945

Madhyamika

अब खामोशियां ज़्यादा है,
आँखें भी बता देती है अगर ध्यान से कोई सुने तो। 

जों दिल के सबसे करीब होते है,
उन्हे के सामने सबसे ज़्यादा लड़खड़ा जाती है। 

हम करते नही जिन खामोशियों को जुबां से बयान,
है खामोशियां आँखें बता जाती है। 

एहसास अब उनका बिन कहे हो जाता है,
क्योकि अब खामोशियां ज़्यादा है।

.



.

©Madhyamika #Nojoto #nojotohindi #Life 

#Hope
84c1d65b644b0f23e377b19bebcde945

Madhyamika

फांसी का फंदा भी फूलो से कम न था,
वो भी डूब सकते थे इश्क में किसी के,
 पर; वतन के लिए उनका प्यार सर्वोपरि था ।
.

.

©Madhyamika #shaheeddiwas
84c1d65b644b0f23e377b19bebcde945

Madhyamika

मुझे अजनबी से प्यार हो गया
हाँ मुझे अजनबी से प्यार हो गया 

जिसके बारे में कल तक अनजान थी
आज वो मेरा सब कुछ हो गया
हाँ मुझे अजनबी से प्यार हो गया ।। 

 कुछ तो बात है उसमे
जो मुझे आपकी तरफ़ खींचता चला गया
हाँ मुझे अजनबी से प्यार हो गया ।। 

 किसी ने मुझे मोहब्बत करना फिर से सीखा दिया
रूठे हुए दिल को हसना सीखा दिया
हाँ मुझे अजनबी से प्यार हो गया ।।
.
.
.
.

©Madhyamika #nojotohindi #Nojoto 

#roseday
84c1d65b644b0f23e377b19bebcde945

Madhyamika

उनसे जब भी मिलने जाया करती हूँ,
 वक्त की रफ्तार दोगुनी हो जाया करती है!
.

©Madhyamika #वक़्त #love #Nojoto #nojotohindi
84c1d65b644b0f23e377b19bebcde945

Madhyamika

ये हुनर सीख जाये तो ज़माना आपका है,
पाँव किसके छूने हैं और सर कहाँ झुकाना है!

.


.


.

©Madhyamika #hunar #madhyamika #nojotohindi 

#SAD
84c1d65b644b0f23e377b19bebcde945

Madhyamika

दिल काला,  आत्मा मैली अगर गौरा रंग ऐसा होता है, 
तो ये जो सांवला रंग है जिसकी आत्मा सच्ची है। 

प्यार मुझे सिर्फ उसी रंग से है, 
सांवला रंग एक खुली किताब की तरह होता है, 

जिसे कोई श्रृंगार की जरूरत नहीं होती, 
वैसे तो हर रंग की अपनी अलग बात है। 

लेकिन जो सांवले रंग में है,
वो बात नहीं किसी और मे है।

.

.

©Madhyamika #love #nojoto #nojotohindi 

#3words
84c1d65b644b0f23e377b19bebcde945

Madhyamika

Broken ना जाने क्यूँ पर शायद सबके साथ होता है, 
जो सबसे ज्यादा दिल के करीब होता है; वही दिल टूटने का कारण होता है। 

शायद हम अच्छे नहीं या किसी को दिल से चाहना अच्छा नहीं, 
या दूसरों की खुशी के लिए खुद ग़म सहन करना सही नहीं । 

ना जाने क्यूँ पर अभी भी ये तुम्हें ही ढूँढता है, 
आज भी तेरी साँसों को महसूस करता है। 

हर शीशे मे खुद मे तेरा अक़्स दिखता है, 
आज भी तेरे सिवा कुछ और नहीं दिखता है। 

ना जाने क्यूँ पर शायद सबके साथ होता है, 
जो सबसे ज्यादा दिल के करीब होता है; वही दिल टूटने का कारण होता है।
.

.


.

©Madhyamika #love #Nojoto 

#Broken
84c1d65b644b0f23e377b19bebcde945

Madhyamika

तुम्हें भूल पाना आसान नहीं, 
बहुत कोशिश की पर हमसे हुआ नहीं। 

मेरे सपनों मे हमारा रोज मिलना होता है, 
मेरी बातों मे आपकी बातें होती है। 

हवाओ मे हर तरफ तुम नजर आते हो, 
तुम्हें भूल पाना आसान नहीं। 

दिल के हर कोने मे तुम हो, 
आसान नहीं इस दिल को समझाना। 

कभी यकीन ना हो तो मुझे गले लगाना, 
मेरी धड़कनो को खुद सुन कर देखना। 

सिर्फ तुम्हारी ही आवाज़ सुनाई देगी, 
तुम्हें भूल पाना आसान नहीं, 
बहुत कोशिश की पर हमसे हुआ नहीं।
.

.

©Madhyamika #love #Nojoto 

#Love

love Love #लव

84c1d65b644b0f23e377b19bebcde945

Madhyamika

किस हक से अब तुझको पुकारु ये बता, 
किस हक से तुझसे मेरा वक़्त मांगू ये सुना। 

बहुत मन करता है बात करने का, 
लेकिन स्वाभिमान को कैसे रख दू ताक पर। 

इतनी खुदगरज मैं हूँ नहीं, 
अपनी खुशी के लिए अपनों को खो सकती नहीं। 

अब तुम्हारे एक लम्हे पर भी मेरा हक नहीं, 
अब तुम्हें भी मेरी जिंदगी से कोई मतलब नहीं। 

क्योंकि ना ये वक़्त मेरा है, 
ना तुम मेरे हो।




.





.

©Madhyamika #Nojoto 

#Love

Love #लव

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile