Nojoto: Largest Storytelling Platform
deepshikha4882
  • 373Stories
  • 2.5KFollowers
  • 25.0KLove
    3.6KViews

Deep Shikha

तुम डाल-डाल हजारों औजारों को लिए मेरे स्कंधों को ढूंढते रहो मगर जरा ठहरो जनाब जरा ठहरो अरे मैं तो इत्र हूँ बन हवा सदा फिजाओं को महकाती मिलुंगी " 😉

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
83b5ce095025a3d11f437ab21182d4f7

Deep Shikha

चल माना ,
मैं छोटी-छोटी आदतें बदल लूं तेरे लिए 
पर तेरी हुकूमत पे जिऊं ?
😏😏
माफ करना,
 मैं किसी के पाँकेट में समा जाने वाली कोई चीज नहीं

©Deep Shikha #blackandwhite
83b5ce095025a3d11f437ab21182d4f7

Deep Shikha

अबके जो तुम बिछड़े तो,
ये मलाल आया ।
जानां !
कोई न अनजाना ,
तुझसा तेरे बाद आया ।
✍Deepshikha #ShiningInDark
83b5ce095025a3d11f437ab21182d4f7

Deep Shikha

खफा गर डगर हो जाए तो, 
उसे मना भी लें हम ।
जुदा हो तुम्हारी बाहों से, 
बता किधर जाएं हम ।

_Deepshikha #waiting
83b5ce095025a3d11f437ab21182d4f7

Deep Shikha

गर जो कहीं कोई खुशमिजाज दीख जाए ,
उन्हें बस कहीं छुपा दो ।
क्योंकि आजकल वैसे लोगों का हीं ,
मौत का सीजन चल रहा है 😓
~Deepshikha #suside
83b5ce095025a3d11f437ab21182d4f7

Deep Shikha

मोहब्बत लाजमी है तो चलो एक हसीं शुरुआत हो ।
जब हवाएं हैं साथ तो कुछ कंकडों की क्या औकात हो ।
 
✍ Deepshikha #dearZindgi
83b5ce095025a3d11f437ab21182d4f7

Deep Shikha

रतजगा आंखें ये , 
कुछ ख्वाब संजोते आया है ।
कई महफिलों की रंगत से ये , 
कुछ नज्म चुराते आया है ।
कभी बयां हुई न लबों से जो  , 
प्रायः उन्हीं जख्मों को अपनाते आया है ।
 ~दीपशिखा #Eye
83b5ce095025a3d11f437ab21182d4f7

Deep Shikha

दीखे जो मुसाफिर ,
न जाने मन में क्यूँ एक आहट सी होती है ।
थोड़े सहम सी जाऊं,
जब न दीखे चेहरे पर मुस्कान,
फिर कुछ सोच एक राहत सी होती है ।
~ दीपशिखा #Hope
83b5ce095025a3d11f437ab21182d4f7

Deep Shikha

चल आ बैठ कुछ देर साथ यूं हीं ,
कुछ मुश्किलों से समझौता करते हैं ।
जितने भी ठोकरें हैं राह में,
 उसे एक प्याली ।
और सारे गमों को ,
अदरक वाली चाय करते हैं ।

~ दीपशिखा #teaLovers
83b5ce095025a3d11f437ab21182d4f7

Deep Shikha

वो चांद कभी जमीं पर उतरे ,
कभी न हम , ये बात करते हैं ।
मुक्म्मल हो सिर्फ , इश्क मेरा ...
हर आंसू को हम , एक राज करते हैं ।

~ Deep shikha #Heart
83b5ce095025a3d11f437ab21182d4f7

Deep Shikha

सुना है लोगों से , 
समझदारी से रिश्तेदारी चलती है ।
वो क्या थे जो , 
हमें बच्चे कह के रिश्ते तोड़ गए ! #Happy_promise_day
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile