Nojoto: Largest Storytelling Platform
ankusharma6834
  • 74Stories
  • 192Followers
  • 1.0KLove
    884Views

Anku Sharma

एक पल को ही हजारों खुशियों के रंगों में रंग देंगे, प्यार से उस पल को और भी खुबसूरत कर देंगे,जी लेंगे प्यार का वो हर पल, जों जिंदगी में आई है... जिंदगी को यूं ही जाने नहीं देंगे...❣️❤️❣️ Bihar...❣️ India...🇮🇳❣️🇮🇳

  • Popular
  • Latest
  • Video
83acaefe62e23c87a93fa21941276389

Anku Sharma

सफ़र और रास्ते एक ही हैं
मंजिल  भले ही अलग हो

गुज़र रही हूं उसी गलियों चौराहों से 
 जहां से  तुम भी गुज़रे हो
यू कहूं तुम्हारे आटो के पीछे मेरी भी आटो था
समय एक ही हैं हमारे रास्ते की
पर हम साथ नहीं है 
क्योंकि मैं थोड़ी देर थी।

देखी तुम्हें उसी कांउटर से टिकट लेकर निकलते हुए
उस पंक्तियों में, मैं भी थी 
पलकें झपकाते ही तुम खो से गए 
मैं थोड़ी देर थी।

ट्रेन आई सब के साथ तुम भी चढ़ गए 
मैं तुम्हारे पिछे ही खड़ी थी
आवाज़ देना चाही पर दे ना पाई 
क्योंकि मैं थोड़ी देर थी।

सफ़र चलता रहा
मैं तुम्हारे पिछले बोगी में बैठी थी
साथ नहीं बैठ पाई, 
  क्योंकि मैं थोड़ी देर थी।

दोनों थे मंजिल के बीचों बीच
रूकी हुई थी ट्रेन अपनी
एक झलक तुम्हारी पाई
पांव कांप उठे थे मेरे
दिल की धड़कन भी तेज हुई
आवाज़ फिर से तुम्हें दे ना पाई
मै थोड़ी देर थी।

सफ़र चलते चलते समाप्त हो गया
हमारी मुलाकात भी नहीं हुई
थोड़ी देर हो गई।

©Anku Sharma #सफ़र_ए_इश्क 

मैं थोड़ी देर थी

😐😌😐

#SunSet

#सफ़र_ए_इश्क मैं थोड़ी देर थी 😐😌😐 #SunSet #Life

83acaefe62e23c87a93fa21941276389

Anku Sharma

किस ग़लती का सज़ा सुनाई तुमने
ग़लती तो बता देते,
यूं बात करना छोड़ा क्यों, कुछ तो रज़ा देते 
एक दिन भी नहीं गुजरती तेरे बीना 
तेरे यादों का सिलसिला आ ही जाती 
कभी होठों पर मुस्कान तो आंखों में आसूं लेकर 
ऐसा तो नहीं की तुम, मेरे आंखों में आंसू  ही देखना चाहते थे
आंसू भी सूख गई है अब तो बहते बहते
लोग कह रहे हैं नहीं बच पाएगी ये 
लग रहा है ये धड़कन भी दगा दे गई  धड़कते धड़कते
एक अर्जी सुन लो मेरी 
ज़िन्दा में ना सही तो मर जाऊं अगर
आना एक फुल लेकर चढ़ा देने मेरे कब्र पर 
और हां  ग़लती का सच बता देना

©Anku Sharma #जिंदगी_एक_पहेली 

#Marriage
83acaefe62e23c87a93fa21941276389

Anku Sharma

हाल कुछ एसी हो गई है मेरी
ना तुम्हें बता पा रही हू
और किसी और से
दोस्त पुछ रहे हैं 
ये आंखें  लाल क्यों हुआ है
अब क्या ही बताएं उन्हें 
शायद तुम्हें ख़बर भी नहीं हो
हर पल ये आंखें तुम्हें ही तलाश करतीं हैं
और तुम बेखबर हो
मेरी हालत से...।

©Anku Sharma #हाल#ए#दिल...❤️😌❤️

#हाल#ए#दिल...❤️😌❤️ #Life

83acaefe62e23c87a93fa21941276389

Anku Sharma

हाल ए दिल क्या सुनाऊं
मरे जा रही हू
तेरे एक मुलाक़ात के लिए
यूं ही कोई नहीं मरता एक मुलाक़ात के लिए

©Anku Sharma हाल ए दिल क्या सुनाऊं
मरे जा रही हू
तेरे एक मुलाक़ात के लिए
यूं ही कोई नहीं मरता एक मुलाक़ात के लिए....❤️🙃❤️

हाल ए दिल क्या सुनाऊं मरे जा रही हू तेरे एक मुलाक़ात के लिए यूं ही कोई नहीं मरता एक मुलाक़ात के लिए....❤️🙃❤️ #Life

83acaefe62e23c87a93fa21941276389

Anku Sharma

वर्षा ऋतु आ गयी है
और वो पहली बुंद इस तरह सुकून दे रही है
जैसे तुम से मिलने के बाद एक अजीब सी सुकून मिली थी 
इसकी पहली बुंद भी तुम्हारे पहली मुलाकात जैसी है
चेहरे पर हल्की हल्की फुहार आतीं हैं 
जिसमें हमेशा खोना चाहती हू 
उस फुहारों के साथ तुम्हारी हर एक बातें सुनाई पड़ती है 
जैसे तुम कुछ ख़ास बताने वाले हो
साथ में हल्की आंधी भी है,
उन फुहारों के साथ खेलने के लिए...
धीरे धीरे फुहारें बड़े बड़े बुंदों मे बदल गई
क्योंकि,
तुम्हारे यादों की किताब की दुसरी पन्ना जो आ गई 
टप टप की बुंद में ठहाकेदार तुम्हारी हंसी गुंज रही है 
और बादलों के गड़गड़ाहट से तुम्हारा डरा हुआ चेहरा नज़र आ रहा है 
वर्षा में नाचते मोर को देख कर 
तुम्हारी शरारतें याद आ रही है 
अब कैसे बताऊं,
उस वर्षा ऋतु का इंतजार ठीक वैसे ही रहतीं हैं,
जैसे एक छोटे बच्चे को अपनी मां की प्यार की
अब बस यादों की इस किताब को यही समेटती हुं,
क्योंकि मां खानें पर बुला रही हैं...।

©Anku Sharma वर्षा ऋतु आ गयी है
और वो पहली बुंद इस तरह सुकून दे रही है
जैसे तुम से मिलने के बाद एक अजीब सी सुकून मिली थी 
इसकी पहली बुंद भी तुम्हारे पहली मुलाकात जैसी है
चेहरे पर हल्की हल्की फुहार आतीं हैं 
जिसमें हमेशा खोना चाहती हू 
उस फुहारों के साथ तुम्हारी हर एक बातें सुनाई पड़ती है 
जैसे तुम कुछ ख़ास बताने वाले हो

वर्षा ऋतु आ गयी है और वो पहली बुंद इस तरह सुकून दे रही है जैसे तुम से मिलने के बाद एक अजीब सी सुकून मिली थी इसकी पहली बुंद भी तुम्हारे पहली मुलाकात जैसी है चेहरे पर हल्की हल्की फुहार आतीं हैं जिसमें हमेशा खोना चाहती हू उस फुहारों के साथ तुम्हारी हर एक बातें सुनाई पड़ती है जैसे तुम कुछ ख़ास बताने वाले हो #Poetry #baarish

83acaefe62e23c87a93fa21941276389

Anku Sharma

अब पता चला कैसे कोई किसी के एक आवाज के लिए व्याकुल होता है... उसके एक आवाज से थका हरा हुआ इंसान मैं जान आ जाती है...

©Anku Sharma @

#waiting...😌

@ #waiting...😌

83acaefe62e23c87a93fa21941276389

Anku Sharma

यूं तो जिन्दगी के सफ़र में बहुत मिले
लेकिन कोई तुम सा मिले तो ना बताए

©Anku Sharma ❤️💖❤️

#luv

❤️💖❤️ #luv

83acaefe62e23c87a93fa21941276389

Anku Sharma

सफ़र-ए-जिन्दगी में बहुत लोगों को देखा
लेकिन तेरे जैसा किसी को ना देखा

©Anku Sharma सफ़र ए जिन्दगी

#Love

सफ़र ए जिन्दगी Love #ज़िन्दगी

83acaefe62e23c87a93fa21941276389

Anku Sharma

आखिर ऐसा क्या है तुझमें की,
पुरी दुनिया को छोड़ तेरे पिछे पिछे दौड़ी चलीं आई

©Anku Sharma #Books
83acaefe62e23c87a93fa21941276389

Anku Sharma

शब्दों की तालिम नहीं मुझे
तेरे प्यार में कुछ मालूम नहीं मुझे
यूं तो सफ़र में  तेरे साथ कदम मिलाकर, चल रही हूं
सफ़र का अंजाम क्या  है मालूम नहीं

©Anku Sharma सफ़र
#Goodevening
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile