Nojoto: Largest Storytelling Platform
jyoti5208131060804
  • 192Stories
  • 14.4KFollowers
  • 42.1KLove
    4.7LacViews

खामोशी

  • Popular
  • Latest
  • Video
80d652146df249503bdeec5c62ef1056

खामोशी

क्षण क्षण में कण-कण कटता गया, 
ये छूट गया ये मिल गया 
तू बस यही रटता रहा 
जो होना है वो होगा ये भूल
तू भविष्य की चिंता में वर्तमान से लडता रहा 
सूरज और चाँद के बीच की दूरी को तू अपने  घड़ी के काटों में गढता गया 
वक़्त तुझे चलाता रहा और तू चलता रहा

©खामोशी #dost #
80d652146df249503bdeec5c62ef1056

खामोशी

समुंद्र का नीर हमेशा धर धीर रहता है ,
मन की हलचल से ही सुनामी में बदलता है ,
वरना ,
हर इंसाँ गंभीर कहा रहता है.....

©खामोशी #lonely
80d652146df249503bdeec5c62ef1056

खामोशी

प्यार साथ चाहता है ,
जज़्बात चाहता है,
बिगडे हुए हालातों में जो हाथ पकड़े,
 वो हाथ चाहता है.

©no name #FindingOneself
80d652146df249503bdeec5c62ef1056

खामोशी

80d652146df249503bdeec5c62ef1056

खामोशी

खुद से खुद की जंग में अपने बदले हुए ढंग में, 
उलझी हुई सोच में, अपने आप को रख के होश में,
बस ये पूछना चाहता हूँ, 
खुद को मैं खुद कितना चाहती हूँ. . .

©no name
80d652146df249503bdeec5c62ef1056

खामोशी

कोशिशें हजार कर,
 अगर हारा तो उठ खड़ा हो ,
और फिर वार कर ,
अपनी जीत की डर से ना अपनी हार कर, अपने अहसासों को दाव पे लगा,
 और इच्छाओं का व्यापार कर ,
ना बैठ हार कर,
 उठ खड़ा हो ,
और फिर वार कर... #junoon 
#spark
80d652146df249503bdeec5c62ef1056

खामोशी

अगर मैं मस्जिद में राम का नाम लू ,
और मंदिर में खुदा का हाथ थाम लू ,
क्या रोक पाओगे मुझे 
अगर मैं दिल से इंसान को इंसान और ईट पत्थर को सिर्फ़ इमारत मान लू.
कर्म पे किसका ध्यान हैं, 
जिस धर्म में पैसा ज्यादा मिलें वही चोला बदले हर इंसान हैं,
दिल नेक हैं तुम्हारा इस बात का क्या प्रमाण है ,
अब मान लो गलतियाँ करता इंसान हैं.
शरीर की आकृति से होता सबका अलग अलग अभिमान है, 
वैज्ञानिक दृष्टि से हैं मैंने देखा दिल की आकृति होती समान है. #flyhigh
80d652146df249503bdeec5c62ef1056

खामोशी

जब बिना दिखने वाली हवा बिना फैसला लिए इधर-उधर चलती हैं,
 तो सिर्फ़ ऑधियो सी तबाही मचाती हैं, 
अगर दिशा निश्चित कर  ले ,
तो हर चीज को अपने  अनुसार झुकाते हुए गुजर जाती हैं
जीवन में फैसले जरूरी है...

80d652146df249503bdeec5c62ef1056

खामोशी

अति शती है, 
जब तक पानी बरिश ,झरनों, नदियों तक होता है वो मीठा होता है  ,
जैसे ही विशाल समुद्र में बदलता है खारा हो जाता है

80d652146df249503bdeec5c62ef1056

खामोशी

उम्मीद वो रोशनी हैं ,
जो काली रात में सितारों को चमकता दिखाती हैं ,
खुद कभी दिखती नहीं, 
बस पीछे से हौसला बढाती हैं ...

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile