दिन और रात बीतते-बीतते, दौर बीत गए
तुझसे इश्क़ करने के, वो माहौल बीत गए
#RD
Rajesh Dhawan
खामोशी को रखा है हमने, इश्क़ की हिफाज़त में
अल्फाज़ तो लापरवाह हैं अक्सर रिश्ते खो देते हैं
#RD#शायरी
Rajesh Dhawan
हादसे तो बहुत हुए जिंदगी में
मगर तेरा मिलना मार गया मुझे
promiseday MyPoetry poetry Shayari shayri status story हादसे जिंदगी शायरी
Rajesh Dhawan
कितनों की निगाहों से उतरे हुए है हम ,
पहले भी तो इस राह से गुज़रे हुए है हम .!
अब के इस सफर में यही फर्क हुआ है ..
दरख़्त चल रहा है और ठहरे हुए हैं हम ..!!
Rajesh Dhawan
कितनों की निगाहों से उतरे हुए है हम ,
पहले भी तो इस राह से गुज़रे हुए है हम .!
अब के इस सफर में यही फर्क हुआ है ..
दरख़्त चल रहा है और ठहरे हुए हैं हम ..!!
Rajesh Dhawan
पूछ कर तुमने सनम कैसा ग़ज़ब ये कर दिया,
हाल मेरा तो तुम्हें मालूम होना चाहिए था।
#RD
Rajesh Dhawan
कब उससे हुआ दूर मुझे मालूम ही नहीं है...
वो मुझसे जुदा हो कर भी मेरे साथ साथ है...!!
#RD
Rajesh Dhawan
मुझमें कमी ढूंढ कर तुम कुछ ना हासिल कर पाओगे,
पर खुद में कमी ढूंढ कर तुम अपनी जिंदगी संवार पाओगे।
#RD